बांग्लादेश के सांसद का दावा : पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से अलग करना चाहती है आईएसआई
*♦️💠बांग्लादेश के सांसद का दावा : पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से अलग करना चाहते हैं आतंकी, आईएसआई कर रही मदद*
*🚩पांचजन्य🚩*
♦️💠♦️💠♦️💠♦️💠♦️
*♦️💠भारत के असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नगालैण्ड (सेवन सिस्टर्स) में उग्रवादियों को बांग्लादेश की धरती से ही मदद मिलने का दावा वहां के एक सांसद ने किया है। उनका कहना है कि इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।*
*♦️💠समाचार एजेंसी "हिन्दुस्थान समाचार" के संवाददाता किशोर सरकार ने बांग्लादेश के सांसद और सत्तारूढ़ पार्टी के प्रेसीडियम मेंबर जहांगीर कबीर नानक से बात की है। जहांगीर कबीर नानक ने कहा कि भारत के सेवन सिस्टर्स में हथियारबंद प्रदर्शनकारी पाकिस्तानी सैन्य खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के समर्थित आतंकवादी और अलगाववादी हैं। पाकिस्तानी समर्थित ये अलगाववादी बंदूक के बल पर पूर्वोत्तर के सात राज्यों को भारत से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। जिस तरह से पाकिस्तान ने मजहब के नाम पर पूर्वी बंगाल का शोषण किया था, उसे महसूस करते हुए बांग्लादेश के निर्माण के नायक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ने एक पार्टी बनाने के लिए मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया था। बंगाली राष्ट्र के अधिकारों की बात करते हुए बंगबंधु अगरतला साजिश मामले में मुख्य आरोपित बने। उसके बाद बंगबंधु पूरे बंगाल के एकमात्र नेता के रूप में अपनी शुरुआत करने में सफल रहे।*
*♦️💠1970 में बंगबंधु के नेतृत्व में नेशनल असेंबली चुनावों में बहुमत की सीटें मिलीं लेकिन पाकिस्तान ने अवामी लीग को सरकार बनाने की अनुमति नहीं दी। क्योंकि वह पहले से जानते थे कि पाकिस्तानी शासक हमला कर सकता है। इसलिए, 7 मार्च 1971 को अपने भाषण में उन्होंने पूर्वी पाकिस्तान के नागरिकों से आग्रह किया था कि उनके पास जो कुछ भी है, उसके लिए तैयार रहें। 25 मार्च की रात को जब निहत्थे बंगालियों पर हमला किया गया, तब उन्होंने स्वतंत्रता की घोषणा की और युद्ध का आह्वान किया।
यदि 7 मार्च के भाषण में स्वतंत्रता की घोषणा की गई होती, तो शायद पाकिस्तानी शासक वर्ग बंगबंधु को एक अलगाववादी नेता के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने की कोशिश करता।
भारत की सेवन सिस्टर्स के अलगाववादियों ने आईएसआई की मदद से ही बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल करते हुए बीएनपी-जमात के सहयोग से भारत के निर्दोष लोगों की हत्या की है।*
*♦️💠उन्होंने कहा कि बंगबंधु की बेटी प्रधानमंत्री शेख हसीना, भारत में सत्ता में आने वाली सरकार के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के सिद्धांत में विश्वास करती हैं। बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस सत्ता में थी। इसलिए अवामी लीग के कांग्रेस से अच्छे संबंध हैं।
आज भाजपा से भी संबंध अच्छे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंघ ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना किसी भी तरह से अराकानी सशस्त्र समूहों का समर्थन नहीं करेंगी।*
*♦️💠क्या हेफ़ाज़त-ए-इस्लाम के साथ बातचीत करके अवामी लीग को फायदा हुआ है? इस पर सांसद ने कहा कि अवामी लीग को हेफ़ाज़त-ए-इस्लाम एक भी वोट नहीं देगा क्योंकि हेफ़ाज़त इस्लाम पंथनिरपेक्षता में विश्वास नहीं करता है। जमात-ए-इस्लामी नियंत्रित मदरसों में मासूम छात्रों का इस्तेमाल करता है। इसलिए सरकार ने उनकी कुछ मांगों को स्वीकार कर लिया है ताकि वे जमात की सलाह पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल न हों।*
🕉️🐚⚔️🚩🌞🇮🇳⚔️🌷🙏🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें