एग्जिट पोल- मोदी - योगी ही देश की विश्वसनीयता - अरविन्द सिसौदिया

 

Modi - Yogi

एग्जिट पोल- मोदी - योगी ही देश की विश्वसनीयता - अरविन्द सिसौदिया
Exit Poll - Modi - Yogi is the credibility of the country - Arvind Sisodia


7 मार्च 2022 को उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जैसे ही सम्पन्न हुआ, वैसे ही पांच राज्यों के चुनावों के एग्जिट पोल आना प्रारम्भ हो गया । रात्रि 9 बजे तक लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजे सामनें आ गये। हलांकी मीडिया की विश्वसनीयता काफी धूमिल हो चुकी है। इसका मुख्य कारण टीपा टापी और टेबिल न्यूजों की बहुतायत है। वास्तविक ग्राउण्ड लेबिल रिपोटिंग में बहुत कमी आई है।
As soon as the voting for the last phase of the assembly elections in Uttar Pradesh was over on March 7, 2022, exit polls of five states started coming. By 9 pm, the results of almost all the exit polls were out. However, the credibility of the media has been greatly tarnished. The main reason for this is the abundance of Tipa Tapi and Table News. The actual ground label reporting has been greatly reduced.

खैर पहले भी बहुतायत में एग्जिट पोल फैल हुये है, इसलिये वर्तमान अनुमानों को भी गंभीरता से लेनें के बजाये मात्र मनोरंजन मान कर, 10 मार्च के वास्तविक परिणामों का ही इंतजार किया जाना चाहिये। किन्तु सच के पास खडे होकर गणना करें तो,एक अनुमान हमें एग्जिट पोल  बताते ही है।

Well, in the past also, exit polls are spread in abundance, so instead of taking the current estimates too seriously, we should wait for the actual results of March 10, considering it as mere entertainment. But if we count by standing near the truth, then an estimate tells us the exit polls.

देश में ये चुनाव इस तरह के भ्रम और झूठ के माहौल में हुये थे कि देशभक्त मोदी को खलनायक बनानें की कोशिश हुई और व्यवस्था निर्माता योगी को अत्याचारी बतानें में कोई कमी नहीं छोडी गई। इस झूठ के माध्यम से कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी ने पूरा पूरा फायदा उठाया भी ।

These elections in the country were held in such an atmosphere of confusion and lies that an attempt was made to make patriot Modi a villain and no stone was left unturned in calling the system builder Yogi a tyrant. Congress, SP and Aam Aadmi Party took full advantage through this lie.

हमारे देश में संविधान निर्माण के समय ही देश को तोडनें की मानसिकता वाली ताकतें हावी रहीं और इसी कारण बेहद लचीला और देश के दुश्मनों को अवसर देनें वाला हमारा संविधान बना। जिसके कारण झूठ और भ्रम को रोकना भी मुस्किल हो गया।
At the time of making the constitution in our country, the forces with the mindset of breaking the country dominated and that is why our constitution was made very flexible and giving opportunities to the enemies of the country. Due to which it became difficult to stop the lies and illusions.

इसके बावजूद जो एग्जिट पोल बता रहे हैं,वह वही है जो अनुमान लगाया जा रहा था।
Despite this, what the exit polls are telling is what was being predicted.

1-पंजाब में कांग्रेस को कैप्टन अमरिन्दर सिंह को हटानें और सि़द्धू की नौटंकीं का नुकसान भुगतना पडेगा तो किसान आन्दोलन की दिल्ली में की गईं परोक्ष अपरोक्ष व्यवस्थाओं का लाभ आप पार्टी को मिलेगा ही।  खैर पंजाब को लेकर अब ज्यादा सावधान रहना होगा।
1- If the Congress in Punjab will have to bear the loss of Captain Amarinder Singh and Sidhu's gimmicks, then the AAP party will definitely get the benefit of the indirect arrangements made in Delhi by the farmers' movement. Well, now you have to be more careful about Punjab.

2- उत्तरप्रदेश में योगी के काम को वोट मिल रहा है, यदि किसान आन्दोलन को समय पर संभाल कर समाप्त किया गया होता तो यूपी में योगी सरकार 350 से ज्यादा सीटें जीत कर एक रिकार्ड बना सकती थी। चाहे शाईन बाग आन्दोलन हो या किसान आन्देलन हो केन्द्र सरकार को कानून व्यवस्था से समझौता नहीं करना चाहिये था। बल्कि उसे उसी भाषा में तत्काल जबाव देना चाहिये था। यूपी में इससे काफी नुकसान भाजपा को हुआ है।
2- Yogi's work is getting votes in Uttar Pradesh, if the farmers' movement had been handled on time and ended, the Yogi government in UP could have created a record by winning more than 350 seats. Be it the Shine Bagh movement or the farmers' movement, the central government should not have compromised with law and order. Rather, he should have responded immediately in the same language. In UP, BJP has suffered a lot due to this.

3- उत्तराखण्ड, गोवा और मणीपुर बहुत छोटी छोटी स्टेटस् हैं, इनमें राज्य सरकार बनने न बनने से कोई खास फर्क राष्ट्रीय राजनीति में नहीं होता ।

इन चुनावों को लेकर जो एग्जिट पोल आया है, उसनें मोदी - योगी में जन विश्वास का पुनः दोहराया है, वहीं अनकी आवश्यकता को भी दर्ज किया है।
3- Uttarakhand, Goa and Manipur are very small states, in which the formation of the state government does not make any difference in national politics.

The exit polls that have come about these elections have reaffirmed the public trust in Modi-Yogi, while also recording the need for them.

 -----------

एग्जिट पोल : उत्तर प्रदेश में भाजपा, पंजाब में आप की जीत का अनुमान

कई ‘एग्जिट पोल’ में उत्तर प्रदेश में भाजपा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का सोमवार को अनुमान जताया गया जबकि इनमें से कुछ में उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है।

सीएनएन न्यूज 18, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 326 व 211 के बीच सीट और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 160 व 71 के बीच सीट मिलने का अनुमान है।

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने उत्तर प्रदेश में भाजपा और उसके सहयोगियों के लिए 288-326 सीट और सपा गठबंधन के लिए 71-101 सीट का अनुमान जताया, न्यूज 24-टुडे के चाणक्य ने राजग के लिए 294 सीट और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए 105 सीट की संभावना जताई।

न्यूज 24-टुडेज चाणक्य ने उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को 43 फीसदी और सपा और उसके सहयोगियों को 35 फीसदी मत प्रतिशत मिलने का अनुमान जताया है। सीएनएन न्यूज 18-मैट्रिज के एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सहयोगियों के लिए 262-277 सीट और उत्तर प्रदेश में सपा और सहयोगियों के लिए 119-134 सीटें मिलने का अनुमान जताया। टाइम्स नाउ-वीटो ने उनके लिए क्रमशः 225 और 151 सीटें मिलने की संभावना जताई।

ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ में पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप की जीत का अनुमान लगाया है। इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल’ में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आप को 76-90 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है। कुछ एग्जिट पोल में पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा का भी अनुमान लगाया है, जो एकमात्र चुनावी राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है, जबकि आप को स्पष्ट बढ़त मिलने की संभावना जताई है। ‘न्यूज 24-टुडे’ के चाणक्य ने पंजाब में आप के पक्ष में लहर होने का अनुमान जताया और उसे 100 सीट मिलने की संभावना जताई, जिसमें दस सीट कम या ज्यादा हो सकती है। चाणक्य के एग्जिट पोल में भाजपा को 43 और उत्तराखंड में कांग्रेस को 24 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है। टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में हालांकि, पंजाब में आप के लिए 56-61 सीट का अनुमान जताया गया है। अधिकतर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है।

उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल में विधान सभा चुनाव में जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है।एबीपी न्यूज-सीवोटर के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में कांग्रेस के लिए बढ़त का अनुमान लगाया है, जिससे पार्टी को 70 सदस्यीय विधानसभा में 32-38 सीट और भाजपा को 26-32 सीट मिलने का अनुमान है।

कुछ एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जतायी गई है,

जबकि मणिपुर में भाजपा को प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। साठ सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के चुनावों में ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बढ़त दी गई है, जिसमें कांग्रेस को दूसरे स्थान पर रखा गया है।

भाजपा पांच में से चार राज्यों में सत्ता में है। मतगणना 10 मार्च को होगी।

 

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण