प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में , राष्ट्रवाद की बड़ी विजय - अरविन्द सिसोदिया

 


प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में , राष्ट्रवाद की बड़ी विजय - अरविन्द सिसोदिया 
Under the leadership of PM Modi, great victory of nationalism - Arvind Sisodia 

राजस्थान में भी अगली सरकार भाजपा की होगी - सिसोदिया

कोटा 10 मार्च । राजस्थान भाजपा मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें पांच राज्यों यथा उत्तरप्रदेश,पंजाब,उत्तराखण्ड,

मणिपुर , गोवा के चुनावी नतीजों में भाजपा को चार राज्यों में बड़ी बढ़त मिलने पर , प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रहित चिन्तन और जन लोककल्याण की बड़ी जीत है। राजस्थान में भी अगली सरकार भाजपा की होगी।

सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन पांच राज्यों के चुनाव में अपने सभी 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा एवं मणीपुर को जहां बचाया और पार्टी की सरकार को पुनः बनाने में सफलता प्राप्त की है। वहीं पंजाब में पाकिस्तान से गले मिलने वाले कांग्रेस के सिद्धू के नेतृत्व को जनता के द्वारा दण्डित करने से कांग्रेस की यह दुर्गती हंई है। पंजाब में कांग्रेस अपने ही ऊलजलूल एवं राष्ट्रघाती निर्णयों के कारण अपने शासन से भी हाथ धो चुकी हैं ।

उन्होनें कहा  अब देश वास्तविकता में, कांग्रेस मुक्त भारत की ओर कदम बढ़ा चुका है , कांग्रेस अब एक-एक,  दो-दो सीटें मिल रहीं हैं । वहीं भाजपा ने इन चुनावों में देश के अलग अलग क्षेत्रों में जीत दर्ज कर अपनी राष्ट्रव्यापी स्वीकार्यता को और दृढ़ किया है ।

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सिसोदिया ने कहा कि निश्चित तौर पर यह जीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली उनके प्रति जनता के विश्वास और जनता के प्रति उनके समर्पण की जीत है। चार राज्यों में भाजपा की जीत से यह दिखा दिया है कि भाजपा का संगठन अन्य राजनीतिक दलों से कहीं अधिक स्वीकार्य,मजबूत और संस्कारित है । उन्होंने बताया कि भाजपा की इस जीत से यह सिद्ध हो गया है कि भारत की जनता ने कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का जो संकल्प लिया था उसे हर हाल में पूरा करके रहेगी आज पूरे भारत में भाजपा और नरेंद्र मोदी के प्रति लोगों का विश्वास एक बार फिर से प्रमाणित हुआ है।

भवदीय

अरविन्द सिसोदिया
प्रदेश सह प्रभारी 
राजस्थान प्रदेश भाजपा मीडिया सम्पर्क विभाग,
9414180151


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण