महिला सशक्तिकरण की योजनाओं पर मोदीजी - योगी जी के काम से भाजपा को बढ़त - अरविन्द सिसौदिया

 



महिला सशक्तिकरण की मोदीजी की योजनाओं पर योगी जी के काम से भाजपा को यूपी में बढ़त - अरविन्द सिसौदिया
Modi ji - Yogi ji's work gives BJP an edge on women empowerment schemes

आज एक चैनल ने विस्तार से बताया कि भाजपा को सभी वर्गों की महिलाओं ने पुरूषों की अपेक्षा अधिक वोट दिये हैं और इसी कारण भाजपा यूपी में बडे अंतर से अपनी सरकार पुनः बनाने जा रही है। यह सच ही है क्यों कि गत चुनावों में भी तीन तलाक खत्म करनें के कानून का लाभ मोदी जी को मिला था और मुस्लिम महिलाओं के वोट भाजपा को मिले थे।


Today a channel told in detail that women of all sections have given more votes to BJP than men and that is why BJP is going to re-form its government in UP with a big margin. This is true because in the last elections also, Modi ji got the benefit of the law to abolish triple talaq and the votes of Muslim women went to BJP.

मेरा भी यही मानना है कि नरेन्द्र मोदी जी ने जब से देश की बागडोर संभाली है तब से ही गरीबों एवं महिलाओं का भला करने की बडी योजनायें बनाईं है। जैस शौचालयों के निर्माण से महिलाओं को ही बडा लाभ हुआ है, यही जनधन खातों के खुलने से हुआ, यही उज्जवला योजना से हुआ , यही प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में महिलाओं के नामकरण से हुआ है। अनेकों योजनाओं से जहां गरीबों  एवं महिलाओं का भला किया जा रहा है।
I also believe that ever since Narendra Modi ji took over the reins of the country, he has made big plans to do good to the poor and women. Just as women have benefited immensely from the construction of toilets, the same has happened with the opening of Jan Dhan accounts, the same has happened with the Ujjwala scheme, the same has happened with the naming of women in the houses of the Pradhan Mantri Awas Yojana. Through many schemes, where the poor and women are being benefited.


वहीं कोविड में भी मुफत राशन,मुफत वैक्सीन एवं मुफत इलाज किया गया । इसी तरह की कम से कम 30 इस तरह की योजनाये मोदी जी की सरकार की है। जिन्हे हम कल्याणकारी एवं जनहितकारी मान सकते है। मुख्यमंत्री योगी जी की सबसे अच्छी बात यह रही कि उन्होनें इनका पूरा पूरा फायदा अपने प्रदेश को दिलाया । यही कारण है कि कानून व्यवस्थ के साथ साथ लोक कल्याण ने भी चुनाव में मदद की है। इसी कारण योगी जी की सरकार पुनः यूपी में सत्तारूढ़ होनें जा रही है।


At the same time, free ration, free vaccine and free treatment were given in Covid too. There are at least 30 such schemes of Modi ji's government. Which we can consider as welfare and public interest. The best thing about Chief Minister Yogi ji was that he gave all the benefits to his state. This is the reason that along with law and order, public welfare has also helped in elections. For this reason, Yogi's government is going to be ruling in UP again.




टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिंडेनबर्ग और उसके आकाओं की राष्ट्रहित में गहरी जांच हो - अरविन्द सिसौदिया

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

मुस्लिम वोट के लिए कांग्रेस नौटंकी दिल्ली में काम नहीं आएगी - अरविन्द सिसोदिया

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

किसी के काम जो आये, उसे इन्सान कहते हैं

भारत को भी अमेरिका की तरह अजेय बनना होगा - अरविन्द सिसोदिया