मोदी पर विश्वास की विजय,योगी सरकार चलानें के रोल माडल बनें - अरविन्द सिसौदिया

मोदी पर विश्वास की विजय,योगी सरकार चलानें के रोल माडल बनें - अरविन्द सिसौदिया



Victory of faith on Modi, Yogi should be a role model to run the government - Arvind Sisodia


मोदी पर विश्वास की विजय,योगी सरकार चलानें के रोल माडल बनें - अरविन्द सिसौदिया

 10 मार्च 2022 को पांच राज्यों यथा उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड,पंजाब,गोवा एवं मणीपुर के चुनाव परिणाम आये जिनमें पंजाब में आप पार्टी को पूर्ण बहूमत मिला,तो बांकी के उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड,गोवा एवं मणीपुर में भाजपा को बहूमत मिला है।

गत एक वर्ष के अधिक समय से भारत का माहौल कथित किसान आन्दोलन की ओट से खराब किया जा रहा था। छल, कपट और पाखण्ड के द्वारा, भाजपा के राष्ट्रहित चिन्तक एवं जन लोक कल्याणकारी शासन की छवी खराब करनें में कोई कसर नहीं छोडी गई । विदेशी वित्त पोषण और आप पार्टी व कांग्रेस के संरक्षण में चली इस नौटंकी ने देश की छवी को बहुत नुकसान पहुंचाया है। यह सारा बुरा खेल यूपी की सत्ता से भाजपा को बाहर कर, अगली केन्द्र सरकार से मोदी जी को हटानें की साजिश थी। जिसे समय रहते प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहचान लिया और किसान कानून बिना शर्त वापस लेकर, सौ सुनार की एक लुहार की बाली चोट करदी ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को संगठन और सत्ता का लम्बा अनुभव है। उन्होनें न केबल षढयंत्रकारियों से भाजपा को बचा लिया बल्कि उसे पुनः स्थापित कर दृड़ किया है मजबूत किया है। टिविट्र पर लगातार गालियों जैसी भाषा का उपयोग कर रहे कांग्रेस राजकुमार को इन चुनाव परिणामों नें मुंह दिखाने लायक भी नहीं छोडा है।

इस चुनाव की कुछ प्रमुख बातें जो आपके सामनें आनी चाहिये -

1- यूपी में शो कर रहे एक टीवी एंकर ने जब जनता से इन चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो एक मुस्लिम प्रौढ व्यक्ति ने कहा, भाजपा सरकार में हो न हो मगर उनका कार्यकर्ता जनता के दुखः सुख में खड़ा रहता है, यह उसी की जीत है। जबकि दूसरे दलों के लोग पांच साल में निकल कर आते हैं। एंकर ने भी उसे सम्मान दिया और कहा कि जो दलों के प्रवक्ता नहीं कह पाये वह बात आपनें बता दी है।

2- मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं बल्कि कठोर कार्यवाही की जो नीति अपनाई है। उसे जनता का पूरा समर्थन मिला है। अब पूरे देश में एक दबंग मुख्यमंत्री रोल माडल बनेगा, ज्यादातर मुख्यमंत्री योगी जी का अनुशरण करेंगे।

3- भाजपा के मुख्यमंत्री योगी ने दो रिकार्ड बनाये । पहला नोयडा जानें वाले हालिया मुख्यमंत्री दुबारा सरकार नहीं बना पाये किन्तु बाबा योगी ने दुबारा सरकार बनाई है। यूपी में कई दसकों बाद एक ही दल की सरकार दुबारा पूर्ण बहूमत से रिपीट हुई है। नही ंतो लगभग हर चुनाव में लगातार दल और मुख्यमंत्री बदल जाते थे।

4- देश के अलग अलग कोनों के राज्यों में हुये चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज कर अपने आप को राष्ट्रीय पार्टी होना पुनः प्रमाणित किया और अपने आप को सुद्ड़ तथा मजबूत किया है।

5 - उत्तराखण्ड में तीन तीन मुख्यमंत्री बदल कर भी भाजपा ने बडी जीत हांसिल की है। मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी भले ही हार गये,मगर वे सरकार वापस लाये हैं, उन्हे ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिये।

6- कांग्रेस की सबसे बडी दुर्गती यह हुई कि पंजाब में उनके मुख्यमंत्री चन्नी दो सीटों से चुनाव लडे और दोनों से हार गये। इससे पहले एक सीट से मुख्यमंत्री पद पर रहते हुये हारनें का रिकार्ड अर्जुन सिंह का था, ममता भी बंगाल में मुख्यमंत्री रहते हुये चुनाव हारीं थीं, उत्तराखण्ड के पुष्कर सिंह धामी भी मुख्यमंत्री रहते हुये चुनाव हार गये। मगर यह सभी एक सीट से चुनाव लडते हुये हारे । मगर चन्नी दो सीटों पर चुनाव लडे और दोनों से ही हार गये।

7- यूपी में कांग्रेस 2 और बसपा 1 का सबसे कम सीटों का रिकार्ड बना । जबकि ये दल राष्ट्रीय दल हुआ करते हैं।

8- पूरे देश में भाजपा की विजय पर आतिशबाजी और रंग गुलाल एक साथ हुई यानि कि होली और दिवाली एक साथ मनीं ।
9 - जो राम को लाये हैं हम उनको लायेगे ।
सबसे सुपरहिट नारा रहा ।

10 - जिन्ना के चक्कर में सपा साफ हो गई । जिन्ना एक बार फिर अशुभ साबित हुये ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

धन्यवाद मोदी जी मेरी कविता को आत्मा मिल गई - 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस'

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

स्वतंत्रता दिवस की कविताएं

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू