बिहार में एसआईआर का विरोध कर रहे विपक्ष की जमीनी निष्क्रियता उजागर – अरविन्द सिसोदिया Bihar SIR
बिहार में एसआईआर का विरोध कर रहे विपक्ष की जमीनी निष्क्रियता उजागर – अरविन्द सिसोदिया कोटा, 24 अगस्त। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह-संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि " बिहार में मतदाता सूची शुद्धिकरण (एसआईआर) को लेकर संसद, सड़क और मीडिया में आसमानी तूफान खड़ा करने वाले विपक्ष का झूठ सर्वोच्च न्यायालय की चौखट पर बेनकाब हो गया है। कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने बूथ स्तर पर मतदाताओं की कोई सहायता नहीं की। राज्य के लगभग 1 लाख 60 हजार राजनीतिक दलों के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) निष्क्रिय साबित हुए हैं। उनकी ओर से मात्र 2 आवेदन ही दाखिल किए गए। इस राजनैतिक निष्क्रियता को देखते हुए वहाँ के सभी 12 पंजीकृत राजनीतिक दलों को प्रतिवादी बनाते हुए अगली सुनवाई में शपथपत्र प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।" सिसोदिया ने कहा कि " चुनाव आयोग के विरुद्ध विपक्ष का हंगामा केवल चुनावी नौटंकी साबित हुआ है। वास्तव में भारत चुनाव आयोग विश्व की सबसे पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने वाली संस्था है। मतदाता सूची बनाने से लेकर परिणाम घोषित करने तक प्रत्येक कार्य में राजनीतिक...