संदेश

नवंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांग्रेस की धमकियों से, "आरएसएस" का यह प्रबल प्रवाह नहीं रुकने वाला - अरविन्द सिसोदिया

चित्र
     खरगे के बयान का भाजपा ने करारा जबाब दिया  कांग्रेस की धमकियों से, "आरएसएस" का यह प्रबल प्रवाह नहीं रुकने वाला - अरविन्द सिसोदिया  1 नवम्बर, कोटा। भारतीय जनता पार्टी, मीडिया संपर्क विभाग, राजस्थान के प्रदेश सह-संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कहा कि " कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाने संबंधी बयान पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक चाटुकारिता,अवसरवाद और पारिवारिक स्वार्थ से प्रेरित है। " उन्होंने कहा कि " यह बयान किसी वैचारिकता या राष्ट्रहित की सोच से नहीं, बल्कि कांग्रेस के " इटालियन अंग्रेज नेतृत्व " को खुश करने का प्रयास मात्र है। खरगे अपनी और अपने बेटे की राजनीतिक प्रासंगिकता को बनाए रखने और परिवार की महत्वाकांक्षाओं को साधने के लिए संघ जैसी पवित्र और राष्ट्रनिष्ठ संस्था पर झूठी और गैर जरूरी बयानबाजी कर रहे हैं।" सिसोदिया ने कहा कि " खरगे का यह वक्तव्य उस मानसिकता का प्रतिबिंब है जिसने दशकों से कांग्रेस पार्टी को राष्ट्र से ऊपर परिवार के इर्द-गिर्द,मात्र परिवार सेवा तक़ सीमित ...