किसानों की चिंता पर ध्यान देनें के लिए धन्यवाद मोदीजी - अरविन्द सिसोदिया kisan hitkari modiji
किसानों की चिंता पर ध्यान देनें के लिए धन्यवाद मोदीजी - अरविन्द सिसोदिया
कोटा 2 जनवरी। भाजपा कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें नए वर्ष की पहली ही तारीख में भारत के करोड़ों किसानों के हित में फसल बीमा और डीएपी उर्वरक को लेकर राशियों की वृद्धि के निर्णय का स्वागत किया हैँ। जो किसानों को मज़बूत सपोर्ट प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि मौसम की पहलीमार किसान पर ही पड़ती है, उसकी फसल नष्ट हो जाती है। विशेषकर वर्तमान के कुछ वर्षों में मौसम की अस्थिरता अधिक ही देखने को मिल रही है। जिससे किसान को भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना 2025-26 को, 70 हजार करोड़ रुपए के साथ मंजूरी दी है। वहीं डीएपी उर्वरक की कमी और कालाबाजारी को देखते हुये,डीएपी उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक मुश्त विशेष पैकेज को 3,850 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के फैसला लिया है, इसी के साथ डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की 50 किलो वजन की एक बोरी निश्चित दर में देनें का निर्णय भी किसानहितकारी है ।
सिसोदिया नें कहा कि इससे किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी,जोखिम उठाने की हिम्मत बढ़ेगी और नुकसान की चिंता कम होगी। उन्होंने कहा कि , ‘‘भाजपा की मोदीजी सरकार किसानों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह संकल्पित एवं प्रतिबद्ध है। "
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
-------------------------
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 1 जनवरी 2025 को ‘फसल बीमा योजना’ के लिए आवंटन बढ़ाने सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ अन्य फैसलों का उल्लेख करते हुए कहा कि नये साल में सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक के बाद एक पोस्ट में यह भी कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार किसानों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2021-22 से लेकर वर्ष 2025-26 तक कुल 69,515.71 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दे दी. इस निर्णय से 2025-26 तक देश भर के किसानों को नहीं रोके जा सकने योग्य प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के जोखिम कवरेज में मदद मिलेगी.
'अन्नदाताओं की फसलों को मिलेगी ज्यादा सुरक्षा'
इस फैसले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘नए वर्ष का पहला निर्णय हमारे देश के करोड़ों किसान भाई-बहनों को समर्पित है. हमने फसल बीमा के लिए आवंटन बढ़ाने को मंजूरी दी है. इससे जहां अन्नदाताओं की फसलों को और ज्यादा सुरक्षा मिलेगी, वहीं नुकसान की चिंता भी कम होगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार किसानों के कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हमें अपने सभी किसान बहनों और भाइयों पर गर्व है जो हमारे राष्ट्र का पेट भरने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. 2025 का पहला, मंत्रिमंडल का फैसला हमारे किसानों की समृद्धि बढ़ाने के लिए समर्पित है. मुझे खुशी है कि इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.’’
'सस्ती कीमतों पर मिलेगी DAP'
प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किसानों को सस्ती दर पर डीएपी
उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को 3,850 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि इससे किसानों को सस्ती कीमतों पर डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. मंत्रिमंडल के इस फैसले से किसानों को डाय-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) की 50 किलो वजन की एक बोरी 1,350 रुपये में मिल सकेगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें