हनुमान प्रसाद पोद्दार, राष्ट्रकवि प्रदीप, रामानन्द सागर और बी आर चोपडा को भारत रत्न मिलना चाहिये - अरविन्द सिसौदिया Bharat Ratn

 Arvind Sisoda

हनुमान प्रसाद पोद्दार,राष्ट्रकवि पण्डित प्रदीप, रामानन्द सागर और बी आर चोपडा को भारत रत्न मिलना चाहिये - अरविन्द सिसौदिया

जब हिन्दू देवी देवताओं के नग्न चित्र बनानें वाले मकबूल फ़िदा हुसैन को पदम विभूषण पदम भूषण और पदमश्री पुरस्कार दिया जा सकता है तो इन्हे भारत रत्न दिया जाना चाहिये। 


कई बार मुझे लगता है , कि भारत रत्नों की सूची में 



1_...हनुमान प्रसाद पोद्दार जिन्होने गीता प्रेस गोरखपुर की स्थापना करके सनातन धर्म की रक्षा और विचसारों का प्रचार प्रसार कर महती कार्य किया है। उन्हे भारत रत्न पुरस्कार दिया जाना चाहिये। 

 


2_ ...ए मेरे वतन के लोगों , गीत की रचना करने वाले राष्ट्रवादी कवि पंण्डित प्रदीप, 

3_रामायण सीरियल के निर्माता रामानंद सागर एवं 

4_महाभारत सीरियल के निर्माता बी आर चोपडा का नाम भी होना चाहिये। 

वन्दे मातरम के लिये बंकिम चन्द्र चटटोपाध्याय एवं जन गन मन के लिये रविन्द्र नाथ टैगोर को भी सम्मिलित किया जाना चाहिये। 


यदि भारत रत्न में बाधा है तो भारत गौरव के नाम से नया सम्मान स्थापित करना चाहिये और वह इस तरह के महान कार्यों को करने वाली विभूतियों को दिया जाना चाहिये। 

 

 इन्होनें जो कुछ देश के सामनें रखा उससे भारत ने विश्व में अपना सिर गर्व से उठाया है और इनकी अभिव्यक्ति एवं प्रस्तुति करण ने वास्तविक रूप में भारत का नाम रौशन किया है।

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को भारत रत्न 
वीर सावरकर को भारत रत्न
गुरू गोलवलकर को भारत रत्न 
महाराजा हरीसिंह को भारत रत्न 
मुख्यमंत्री जयललिता को भारत रत्न 
तेगुलदेशम के संस्थापक रामाराव को भारत रत्न 
दिया जाना चाहिये। 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं हिन्दू स्वदेशी मेला मुख्य आकर्षण होंगे

संतों का आव्हान " हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा में हर घर से हिन्दू पहुंचे " Hindu Nav Varsh 2082

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हिंदू ही सृष्टि, गणित और कालगणना के प्रथम ज्ञाता हैं...Hindu calendar science

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।