युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City


युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल-राकेश जैन

कांग्रेस राजस्थान की प्रगति को लेकर भजन लाल सरकार के कार्यो को पचा नही पा रही - राकेश जैन

कोटा 13 जनवरी। भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम जयपुर के माध्यम से 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने एवं 30 हजार करोड से अधिक के, 76 हजार से अधिक जनहित के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करके राजस्थान में एक नया इतिहास रचा है। जिसके लिये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा धन्यवाद के पात्र है।

जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि गत कांग्रेस सरकार में राजस्थान बेरोजगारी के मामले मे देश में सबसे अधिक बेरोजगारी वाला दूसरे नंबर का प्रदेश था और बेरोजगारी से आत्महत्याओं के मामले मे एक नंबर पर था। राजस्थान की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय दर से 4 गुना अधिक 28-32 प्रतिशत थी। इस तरह की विषम स्थिति से राजस्थान को निकालने में भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार कठोर परिश्रम कर रही है। इसी क्रम में रिक्त पदों को तुरंत भरा जाने का निरंतर अभियान चल रहा है।

जैन ने बताया की अभी तक राजस्थान की भाजपा सरकार हजारों नियुक्तियां दे चुकी है और आने वाले भविष्य के लिये नियुक्ति कैलेंडर भी जारी कर चुकी है। वहीं कांग्रेस सरकार में पेपरलीक के द्वारा नौकरी बेचने वाले पेपर माफियाओं को आज भाजपा सरकार द्वारा जैल मे डालने का बडा काम किया है। 

जैन ने बताया की मुख्यमंत्री शर्मा की सरकार ने राइजिंग राजस्थान सम्मिट के द्वारा राजस्थान के औद्योगिकरण के लिये व्यापक प्रयास किये है और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का समझौता कर प्रदेश की लाखों हैक्टर भूमि सिंचित करने के लिये ठोस कोशिश की है जो प्रदेश की समृद्धि के साथ साथ रोजगार के अवसरों में भी बहुआयामी वृद्धि करेगी।

जैन ने कहा कि भाजपा सरकार मुख्यमंत्री शर्मा के नेतृत्व में पहले ही दिन से कठोर परिश्रम कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप राजस्थान प्रगति के पथ पर है, कांग्रेस राजस्थान की प्रगति को पचा नही पा रहीं है। कांग्रेस की बयानबाजी से भाजपा में प्रगति रूकने वाली नही है, भाजपा सरकार लोककल्याण के संकल्प के लिये प्रतिबद्ध हैं ।

मेरा कांग्रेस के नेताओं से आग्रह है कि वे जनहित के कार्यों में सहयोग नहीं कर सकते यह तो हम जानते है किन्तु अनर्गल बयानबाजी कर जनता के ज़ख्मों पर नमक छिडकने का कार्य तो नहीं करें।

सादर प्रकाशनार्थ
संपादक महोदय
राकेश जैन
जिलाध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

“Truth is one — whether witnessed in a laboratory or realized in the depths of meditation.” – Arvind Sisodia

सत्य एक ही है,वह चाहे प्रयोगशाला में देखा जाए या ध्यान में अनुभव किया जाए - अरविन्द सिसोदिया Truth is one

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....