दिल्ली चुनाव में, कांग्रेस में मुस्लिम वोट का लौटना मुश्किल

दिल्ली में कांग्रेस को नहीं मिलेगा मुस्लिम वोट 

मुस्लिम वोट, हिन्दू पार्टी भाजपा के विरुद्ध पूरे देश में जाता है, पहले यह वोट पूरे देश में कांग्रेस को ही जाता था। अब मुस्लिम मतदान भाजपा को हराने की क्षमता वाली पार्टी को मिलता है। जैसे बंगाल में ममता को, यूपी में सपा को, बिहार में आरजेडी को, कर्नाटक, केरल में कांग्रेस को। 

अर्थात वह समय गुजर गया जब मुस्लिम वोट बैंक सिर्फ कांग्रेस का था।

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस मूलतः मुस्लिम वोट बैंक को प्लेटफार्म देने के मुख्य उद्देश्य से उतरी है। वह पूरे देश में मुस्लिम वोट लेंनें वाली पार्टी बनना चाहती है। मगर येशा हो नहीं पा रहा।

दिल्ली चुनाव में एक समय भाजपा को रोकने कांग्रेस नें ही अपना मुस्लिम वोट रातों रात आप की तरफ डायवर्ट करवाए थे, जो अब कांग्रेस में लौट नहीं रहे। 

केजरीवाल जानते हैँ की उनके हिन्दू कार्ड खेलने पर भी मुस्लिम वोट उनके साथ इस लिए रहेगा, कि भाजपा से वे ही टककर ले सकते हैँ, भाजपा को वे ही रोक सकते हैँ। इसलिए आप पार्टी निश्चिन्त है और कांग्रेस छटपटा रही है।

हलांकि यह अनुमान मेरा व्यक्तिगत है, किन्तु यही होगा इसका पूरा मुझे विश्वास है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

स्वामी विवेकानन्द : प्रेरक प्रसंग Swami Vivekananda motivational incident

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के दौरान प्रधानमंत्री मोदीजी का संबोधन

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग