दिल्ली चुनाव में, कांग्रेस में मुस्लिम वोट का लौटना मुश्किल

दिल्ली में कांग्रेस को नहीं मिलेगा मुस्लिम वोट 

मुस्लिम वोट, हिन्दू पार्टी भाजपा के विरुद्ध पूरे देश में जाता है, पहले यह वोट पूरे देश में कांग्रेस को ही जाता था। अब मुस्लिम मतदान भाजपा को हराने की क्षमता वाली पार्टी को मिलता है। जैसे बंगाल में ममता को, यूपी में सपा को, बिहार में आरजेडी को, कर्नाटक, केरल में कांग्रेस को। 

अर्थात वह समय गुजर गया जब मुस्लिम वोट बैंक सिर्फ कांग्रेस का था।

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस मूलतः मुस्लिम वोट बैंक को प्लेटफार्म देने के मुख्य उद्देश्य से उतरी है। वह पूरे देश में मुस्लिम वोट लेंनें वाली पार्टी बनना चाहती है। मगर येशा हो नहीं पा रहा।

दिल्ली चुनाव में एक समय भाजपा को रोकने कांग्रेस नें ही अपना मुस्लिम वोट रातों रात आप की तरफ डायवर्ट करवाए थे, जो अब कांग्रेस में लौट नहीं रहे। 

केजरीवाल जानते हैँ की उनके हिन्दू कार्ड खेलने पर भी मुस्लिम वोट उनके साथ इस लिए रहेगा, कि भाजपा से वे ही टककर ले सकते हैँ, भाजपा को वे ही रोक सकते हैँ। इसलिए आप पार्टी निश्चिन्त है और कांग्रेस छटपटा रही है।

हलांकि यह अनुमान मेरा व्यक्तिगत है, किन्तु यही होगा इसका पूरा मुझे विश्वास है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

राष्ट्रहित चिंतन के सृजन को प्रोत्साहित करना चाहिए - विनय बाबा (महाप्रभुजी पीठ)

कविता - युग परिवर्तन करता हिंदुस्तान देखा है Have seen India changing era

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

शिक्षा वही जो जीवन जीने का सामर्थ्य प्रदान करे - अरविन्द सिसोदिया Education India

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कुंभ मेला , संपूर्ण मानव सभ्यता को संग्रहीत करने के सामर्थ्य की व्यवस्था - अरविन्द सिसोदिया Kunbh Mela

दिल्ली का हित केंद्र के साथ डबल इंजन सरकार बनानें में - अरविन्द सिसोदिया BJP Delhi

अमेरिका की अमानवीय तानाशाही की निंदा होनी चाहिये - अरविन्द सिसौदिया US deportation

अपने जीवन के पीछ समाजोपयोगी विरासत छोड़ें - अरविन्द सिसोदिया jeevan he Anmol