भजनलाल शर्मा सरकार राजस्थान के उत्थान को प्रतिबद्ध,कांग्रेस किसी तरह नहीं रोक सकती - अरविन्द सिसोदिया



भजन लाल शर्मा सरकार राजस्थान के उत्थान को प्रतिबद्ध, कांग्रेस की बयानबाजी उसे रोक नहीं सकती - अरविन्द सिसोदिया
भजनलाल शर्मा सरकार को लोककल्याण के मार्ग से कांग्रेस नहीं रोक सकती - अरविन्द सिसोदिया

11 जनवरी, कोटा। भाजपा कोटा संभाग के मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कहा है कि “ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कठोर परिश्रम से, प्रदेश में बन रहे विकास के वातावरण से राजस्थान की फैल हो चुकी कांग्रेस परेशान है। भाजपा मुख्यमंत्री शर्मा को काम करते देख कर कांग्रेस नेताओं की नींद उड़ी हुई है। “ उन्होंने कहा है कि “ कांग्रेस से मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत अपनी योग्यता के बल पर कभी लगातार दोबारा कांग्रेस सरकार नहीं ला पाए हैँ। बल्कि उन्होंने राजस्थान कांग्रेस को इतिहास की सबसे कम सीटों पर ले जाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया हुआ है।“ 

सिसोदिया नें कहा कि “ गहलोत सरकार को राजस्थान की जनता नें सत्ता से बाहर खदेड़ा है, क्योंकि वे लगातार साढ़े चार साल कुर्सी युद्ध में तल्लीन रहे, सत्ता जानें के बाद भी वे बर्चस्व की राजनीति में व्यस्त है। उन्होनें सत्ता के आखरी छै महीने जनता के वोट ठगने के लिए राजस्थान को भारी भयंकर कर्ज में डूबाया और तरह तरह के प्रलोभन भी परोसे थे,मगर राजस्थान की जनता उनके झांसों में नहीं आई और उसने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करके ही चैन लिया।“

सिसोदिया नें कहा कि “ भाजपा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहले दिन से ही प्रदेश के उत्थान, विकास और लोक कल्याण के लिए कठोर परिश्रम कर रहे है। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित के लिये नित नये नवाचार कर रही है। यह लगातार अनवरत चल रहा है। राजस्थान की जनता भजनलाल सरकार से खुश है जो उपचुनावों के परिणामों से प्रमाणित हो ही चुका है। वहीं उपचुनावों में जनता ने फिर एक बार राजस्थान कांग्रेस को ठेंगा दिखाया है, जिससे कांग्रेस के नेतागण बौखलाए हुए हैँ। “

सिसोदिया नें कहा कि “ कांग्रेस का राजस्थानी नेतृत्व हाई कमान को खुश रखने के चक़्कर में राजस्थान के विकास और जनहित का विरोधी बना हुआ है जिसका खामियाजा उन्हे आने वाले अन्य चुनावों में भुगतना पडेगा। कांग्रेस हाईकमान को खुश रखने के लिये प्रतिदिन जिस तरह के गैरजरुरी, भ्रामक और उटपटांग बयान जारी हो रहे हैं, उससे ये नेतागण स्वंय मजाक के पात्र भी बन रहे हैँ। ”

सिसोदिया नें कहा कि “ तीन बार मुख्यमंत्री, लोकसभा सांसद, केंद्रीय मंत्री रहे अशोक गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता के मुंह से बचकाने बयान उनकी स्थिति को भी गैरजिम्मेवार बना रहे है। गहलोत का ध्यान होना चाहिये कि उनके नेतृत्व में राजस्थान बहुत कष्ट भोग चुका है , अब उनकी राजनैतिक का सूर्यास्त हो चुका है। जनता उन्हें अस्वीकार कर चुकी है । “

सिसोदिया नें कहा कि “ कांग्रेस, भाजपा की भजनलाल शर्मा सरकार के द्वारा राजस्थान के विकास और उत्थान के लिए किये जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से बौखला कर बेतुकी बयानबाजी से , भाजपा सरकार को लोक कल्याण के मार्ग पर आगे बढ़ते जाने से रोक नहीं सकती । “

भवदीय 
अरविन्द सिसोदिया 
9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिन्दू नववर्ष पर विशाल हिन्दू शोभायात्रा एवं हिन्दू स्वदेशी मेला मुख्य आकर्षण होंगे

संतों का आव्हान " हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा में हर घर से हिन्दू पहुंचे " Hindu Nav Varsh 2082

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

हिंदू ही सृष्टि, गणित और कालगणना के प्रथम ज्ञाता हैं...Hindu calendar science

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।