पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma
कांग्रेस रोज - रोज की अड़ंगेबाजी से बाज आये - अरविन्द सिसोदिया
भजनलाल शर्मा सरकार पहले ही दिन से सुपरफ़ास्ट - अरविन्द सिसोदिया
कोटा 12 जनवरी। भाजपा कोटा संभाग मिडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया नें कहा है कि " राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार पहले ही दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है। मुख्यमंत्री शर्मा की लोकप्रियता से जाली भुनी कांग्रेस दिन प्रतिदिन अड़ंगेबाजी कर रही है , जो राजस्थान के विकास के प्रति अनुचित और शत्रुतापूर्ण है , जिसे राजस्थान का जनमत कभी सहन नहीं करेगा।
सिसोदिया नें कहा है कि " राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने पद की शुरुआत से ही जनता के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैँ। जिससे राजस्थान उन्नति और विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर है। जो कांग्रेस को पच नहीं रहा है। "
उन्होंने कहा कि " भजनलाल शर्मा सरकार नें अपने चुनावी घोषणापत्र पर तेजी से काम किया और 60 प्रतिशत से अधिक घोषणाओं को पूरा कर दिखाया जो अपने आप में एक मिसाल है। राजस्थान में इससे पहले कभी इतनी तेजी से घोषणापत्र के वादे पूरे करने पर काम नहीं हुआ था। गत गहलोत सरकार तो पूरे पांच साल में भी चुनावी वादे पूरे नहीं कर सकी थी ।"
उन्होंने कहा कि " भजनलाल शर्मा सरकार नें सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 1,150 रुपये तक बढ़ाने का काम किया, गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 125 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त दिये।, बीपीएल और उज्जवला रसोई गैस कनेक्शन धारकों को 450 में सिलेंडर देना प्रारंभ किया है । "
सिसोदिया नें कहा कि " भजनलाल सरकार नें बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर विशेष ध्यान दिया है, उनके प्रयासों से 2027 तक राजस्थान बिजली बनाने आत्मनिर्भर ही नहीं , बल्कि बिजली बेचने वाला राज्य भी बन जायेगा । बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए सौर ऊर्जा और अन्य संसाधनों पर ध्यान केंद्रित किया गया । राइजिंग राजस्थान में सर्वाधिक एमओयू बिजली उत्पादन के पक्ष में ही हुए हैँ।"
सिसोदिया नें कहा कि " नदियों को जोड़ कर खेतोँ की सिंचाई बढ़ाने का प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयीजी का ड्रीम सपना था, जिसमें कांग्रेस नें लगातार अड़ंगे लगाये। किन्तु राजस्थान में भाजपा की भजनलाल सरकार बनते ही मध्यप्रदेश भाजपा की ड़ा मोहन यादव सरकार के साथ पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर समझौता एमओयू हुआ, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आर्शीवाद प्राप्त हुआ और इससे दोनों ही प्रदेशों के किसानों का जीवन उत्थान होगा कृषि भूमि सिंचित होंगी।
सिसोदिया नें कहा कि " भजनलाल शर्मा सरकार नें अपने पहले ही साल में एक लाख के लगभग पदों को भरने का काम किया है। वहीं गहलोत सरकार में पेपर लीक कर नौकरियां बेचने का धंधा कर रहे लोगों को जेल में डाला है। " उन्होंने कहा कि " राजस्थान की भाजपा सरकार नें सबसे ज्यादा फोकस ऑनलाइन ठगी करने वालों पर किया और मेवात से हो रही ठगी को कठोरता से नियंत्रित किया है, वहीं पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी नियंत्रित की है। आज राजस्थान में क़ानून और व्यवस्था का राज है।"
सिसोदिया नें कहा कि " मुख्यमंत्री शर्मा प्रदेश के ओद्योगिकीकरण के लिए कठोर परिश्रम कर रहे हैँ, इस हेतु उन्होंने विदेश यात्राएँ भीं की,राइजिंग राजस्थान सम्मिट की, 36 लाख करोड़ के एमओयू किये। उनके द्वारा की जा रहीँ कोशिशे जनता के सामनें हैँ और इसके सुखद परिणाम भीं आएंगे। किन्तु कांग्रेस प्रदेश के विकास से भी दुखी है। "
सिसोदिया नें कहा कि " भजनलाल शर्मा की सरकार ने पहले ही दिन से जनता के हित में ठोस कदम उठाए हैं। उनके द्वारा किये गये कार्यों से पता चलता है कि मुख्यमंत्री शर्मा विकास और सुशासन के प्रति अत्यंत गंभीर हैं। उनका उद्देश्य राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाना है, जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।"
सिसोदिया नें कहा कि " कांग्रेस कितने भीं प्रयत्न करले, कितने भीं अड़ंगा गेंग बनाले किन्तु भाजपा सरकार अपने लोककल्याण के मार्ग से ढीगने वाली नहीं है।"
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें