भाजपा शहर जिला कोटा के सभी 14 मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष घोषित किये
भाजपा शहर जिला कोटा के सभी 14 मण्डलों के मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रतिनिधि घोषित
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष , प्रतिनिधियों को श्रीफल भेंट,माला एवं दुप्पट्टा पहनाते हुए लड्डू से मुंह मिठा कर किया अभिनंदन
प्रदेश में एक मात्र कोटा शहर से हुई सभी मंडलों की घोषणा
: राकेश जैन
कोटा 7 जनवरी। भाजपा कोटा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, जिला चुनाव अधिकारी मान सिंह गुर्जर, सह चुनाव अधिकारी सुनिता व्यास के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर की सभी 14 मण्डलों के अध्यक्षों एवं मण्डल प्रतिनिधियों की घोषणा मंगलवार अपराहन में जीएमए सभागार में की गई, इस दौरान मंचस्थ जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तौडा, जनजाती मोर्चा प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक मयंक सेठी एवं मीडिया प्रदेश सह संयोजक अरविन्द सिसोदिया रहे।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा संगठन पर्व 2024 के तहत दिये गये दिशा निर्देशों की पालना करते हुए एवं जिला चुनाव टीम के दिशा निर्देश में सभी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल संगठन पर्व सहयोगी, एवं नव निर्वाचित बूथ अध्यक्षों सहित संबंधित मण्डल के जन प्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर, संगठन एवं विचार निष्ठ कार्यकर्ताओं का चयन कर, कोटा शहर में सभी 14 मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रतिनिधि की घोषणा की गयी हैं। सभी के समन्वय से बूथ से लेकर मंडल तक संगठन पर्व चला और सर्वसम्मति से सभी संगठन संरचनाओ का गठन किया गया है।
सभी नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों एवं मण्डल प्रतिनिधियों को श्रीफल भेंटकर, माला एवं दुप्पट्टा पहनाकर कर अभिनन्दन किया गया । इस दौरान निर्वतमान मण्डल अध्यक्षों ने नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों को माला पहनाकर अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर मुंह मिठा करवाया।
जिला चुनाव अधिकारी एवं गंगापुर सिटी से विधायक रहे मान सिंह गुर्जर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा शहर में जिलाध्यक्ष राकेश जैन एवं सदस्यता अभियान की टीम के नेतृत्व में कोटा शहर जिला प्राथमिक सदस्यता , सक्रिय सदस्यता, बूथ संरचना एवं मण्डल गठन में राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ जिलों में से एक है। यहां जिला अध्यक्ष एवं निर्वतमान मण्डल अध्यक्षों ने सफल अभियान चला कर बहुत शानदार कार्य किया है।
उन्होनें बताया कि कोटा शहर जिले के सभी 14 मण्डलों में मण्डल अध्यक्ष एवं मण्डल प्रतिनिधि एक साथ घोषित कर , इस तरह से शत प्रतिशत नियुक्ति करने वाला राजस्थान का पहला जिला है।
जिला चुनाव अधिकारी मानसिंह गुजर नें बताया कि कोटा शहर में मण्डल अध्यक्ष के रूप में रेल्वे कालोनी मण्डल हेतु मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह निर्भय एवं मण्डल प्रतिनिधि सीमा मरोठिया, स्टेशन मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया एवं मण्डल प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा सत्तू, नयापुरा मण्डल अध्यक्ष संजय समीर सैनी एवं प्रतिनिधि सोनिया सिंह राठौड, कुन्हाडी से मण्डल अध्यक्ष ओमशंकर सुमन एवं प्रतिनिधि चेतन राठौर, रामपुरा मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश महावर एव प्रतिनिधि महेन्द्र गर्ग, दादावाडी मण्डल अध्यक्ष लव आजाद विनय एवं प्रतिनिधि धर्मेन्द्रसिंह हाडा, केशवपुरा मण्डल अध्यक्ष दीनू बंजारा एवं प्रतिनिधि पारस खीची, महावीर नगर मण्डल अध्यक्ष पन्नालाल बंजारा एवं प्रतिनिधि बृजमोहन गौड, आरकेपुरम मण्डल अध्यक्ष अक्षय चौधरी एवं प्रतिनिधि हरकचन्द जैन, विज्ञाननगर मण्डल अध्यक्षं संजय त्रिपाठी,प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह देवडा, बोरखेडा मण्डल अध्यक्ष मनोज गोस्वामी एवं प्रतिनिधि सुरेश सिंह जादौन, छावनी मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र मेघवाल एवं प्रतिनिधि भूपेन्द्र भाया, उद्योग नगर मण्डल अध्यक्ष मनोज तलाईचा एवं प्रतिनिधि बद्री आर्य,गणेश नगर मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र नागर एवं प्रतिनिधि सिंपल शर्मा को नियुक्त किया है।
जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें बताया कि कोटा शहर में 702 बूथों में से 627 बूथों की बूथ समितियों को नियुक्त किया गया है। मण्डल अध्यक्षों एवं मण्डल प्रतिनिधियों की नियुक्ति में सभी वर्गों के समन्वय के साथ प्रत्येक बूथ पर तीन महिलाओं को चुनते हुए लगभग 2000 महिलाओं को चुना गया हे इसी के साथ सभी मण्डल अध्यक्ष 35 से 45 वर्ष आयु सीमा में ही नियुक्त किये गये है।
इस अवसर पर बडी संख्या में मातृशक्ति सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
सादर प्रकाशनार्थ
संपादक महोदय
राकेश जैन
जिलाध्यक्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें