महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan



सिसोदिया का अभिनन्दन स्वतंत्रता वीर सावरकर विचार मंच नें किया 
महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये 

कोटा 15 जनवरी। बुधवार को सायंकाल में कोरल पार्क क्षेत्र में निर्मल पार्क स्थित यू पी रेजिड़ेंसी हास्टल में,
भाजपा के वरिष्ठनेता एवं अनेकों संगठनों से जुड़े राष्ट्रवादी विचारों के प्रेरक अरविन्द सिसोदिया के पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रन्यास प्रन्यासी मनोनयन पर श्रीफल शाल एवं माल्यार्पण के द्वारा अभिनन्दन किया गया और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम में कालापानी की दो जन्मों की जेल भुगतने वाले वीर विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर भेंट की।
मंच के संरक्षक नन्दभंवर सिंह हाड़ा, अध्यक्ष हुकूमत सिंह झाला और सचिव अनुजदत्त शर्मा नें इस अवसर पर एक ज्ञापनपत्र सौंप कर राजस्थान की पाठ्यपुस्तकों में राष्ट्रवादी विचारों एवं भारतीय महापुरुषों और राजस्थान के महापुरुषों के शौर्य को कोर्स में पर्याप्त स्थान दिलाये जानें की मांग की।

सिसोदिया नें उनके ज्ञापनपत्र को सरकार के समझ प्रभावी रूप से रखने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर नंदभँवर सिंह हाड़ा , हुकूमत सिंह झाला, अनुजदत्त शर्मा , नवदीप सिंह, ललित मीणा, डब्बू भाटी, राघव सिंह, रामलाल गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, अभिषेक, विनायक आदि मंच के पदाधिकारीयों नें माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।

भवदीय 

हुकमत सिंह झाला
93090 85443

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग