संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हां हम तैयार हैं की भारतीय नीति स्वागत योग्य है,पाकिस्तान को चेतावनी जरूरी थी - अरविन्द सिसौदिया

चित्र
    हां हम तैयार हैं की भारतीय नीति स्वागत योग्य है,पाकिस्तान को चेतावनी जरूरी थी  - अरविन्द सिसौदिया 9414180151 अफगानिस्तान से अमरीका अपने तमाम साथियों के साथ जा चुका हे। अफगानिस्तान में नया निजाम अस्थिर है, कमजोर है, अपरिपक्व है। सब कुछ उसके नियंत्रण में भी नहीं हे। अन्य आतंकी गुटों के भी ठिकानें हे। वहीं तालिबान लम्बे समय से कुछ देशों पर आश्रित भी रहा ही है, उनके रहमो करम का कर्जदार भी हे। भारत सरकार और उसके रक्षा मंत्री की चिन्ता भी सही हे, कि अफगानिस्तान का बेचा फायदा उठानें की कोशिशें होंगी, उसकी जमीन का बेजा इस्तेमाल भी हो सकता हे। अफगानिस्तान के नाम पर पाकिस्तान स्वंय की जमीन से भी बदनियत का संचालन कर सकता हे।   इसी क्रम में भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ बयानों वक्तव्यों के द्वारा बहुत ही स्पष्टता से कह दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध है। वह किसी दूसरे देश में घुस कर भी शत्रुओं को खत्म करने करनें की ताकत रखता है। यह बदनियत पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश है। वहीं अपरोक्ष रूप से तालिबान शासकों को भी यह चेतावनी है। हलांकी तालिबान ने कई बार कहा है कि वह अफगानिस्

कौन कहता हे भगवान आते नहीं,

चित्र
         अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी बल्लभम। कौन कहता हे भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं। कौन कहता है भगवान खाते नहीं, बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं। कौन कहता है भगवान सोते नहीं, माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं। कौन कहता है भगवान नाचते नहीं, गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं। नाम जपते चलो काम करते चलो, हर समय कृष्ण का ध्यान करते चलो। याद आएगी उनको कभी ना कभी, कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी।

जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की

चित्र
      आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की । नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की । हाथी घोडा पालकी, जय कन्हिया लाल की ॥ जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की । गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ ॥ आनंद उमंग भयो...॥ आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की । नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की । नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की । गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ जय हो नंदलाल की, जय यशोदा लाल की । हाथी घोडा पालकी, जय कन्हिया लाल की ॥ आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की । नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ बृज में आनंद भयो, जय यशोदा लाल की । नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ आनंद उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की । नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ कोटि ब्रह्माण्ड के, अधिपति लाल की । हाथी घोडा पालकी, जय कन्हिया लाल की ॥ गौ चरने आये, जय हो पशुपाल की । गोकुल में आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ कोटि ब्रह्माण्ड के, अधिपति लाल की । नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की ॥ गौ चरने आये, जय हो पश

तेरी माया का ना पाया कोई पार, की लीला तेरी तु ही जाने,

चित्र
      तेरी माया का ना पाया कोई पार, की लीला तेरी तु ही जाने, तेरी माया का ना पाया कोई पार, की लीला तेरी तु ही जाने, तु ही जाने ओ, बंदी ग्रह मे जन्म लिया और पल भर वहाँ ना ठहरा, टूट गये सब ताले सो गये देते थे जो पहरा, आया अम्बर से संदेश मानो वासुदेव आदेश, बालक लेके जाओ नंद जी के द्वार, की लीला तेरी तु ही जाने, बरखा प्रबल चँचला चपला कंस समान डरावे, ऐसे मे शिशु को लेकर कोई बाहर केसे जाये, प्रभु का सेवक शेषनाग देखो जागै उसके भाग, उसने फण पे रोका बरखा का भार, की लीला तेरी तु ही जाने, वासुदेव जी हिम्मत हारे देख चढ़ी जमुना को, चरण चूमने की अभिलाषा की हिम्गिरि ललना को, तुने पग सुकुमार दिये पानी मे उतार, छू के रस्ता बन गई यमुना की धार, की लीला तेरी तु ही जाने, नंद के घर पहुँचे यशोदा को भाग्य से सोता पाया, कन्या लेकर शिशु छोड़ा तो हाये रे मन भर आया, कोई हँसे चाहे रोये तु जो चाहे वही होय, सारी बातो पे तुझे है अधिकार, की लीला तेरी तु ही जाने, लौ आगई राक्षसी पूतना माया जाल बिछाने, माँ से बालक छीन के ले गई बिष भरा दुध पिलाने, तेरी शक्ति का अनुमान कर ना पाई वो नादान, जिस को मारा तुने उसको दिया तार, की ल

बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया, सब की आँखों का तारा

चित्र
     बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया सब की आँखों का तारा मन ही मन क्यों जले राधिका मोहन तो है सब का प्यारा ॥ बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया..॥ जमना तट पर नन्द का लाला जब जब रास रचाये रे तन मन डोले कान्हा ऐसी बंसी मधुर बजाये रे सुध-बुध भूली खड़ी गोपियाँ जाने कैसा जादू डारा ॥ बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया..॥ रंग सलोना ऐसा जैसे छाई हो घट सावन की ऐ री मैं तो हुई दीवानी मनमोहन मन भावन की तेरे कारण देख बाँवरे छोड़ दिया मैं ने जग सारा बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया सब की आँखों का तारा मन ही मन क्यों जले राधिका मोहन तो है सब का प्यारा

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥

चित्र
   सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे, तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम: ॥ श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥ हे नाथ नारायण...॥ पितु मात स्वामी, सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥ हे नाथ नारायण...॥ ॥ श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी...॥ बंदी गृह के, तुम अवतारी कही जन्मे, कही पले मुरारी किसी के जाये, किसी के कहाये है अद्भुद, हर बात तिहारी ॥ है अद्भुद, हर बात तिहारी ॥ गोकुल में चमके, मथुरा के तारे हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥ श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥ पितु मात स्वामी, सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥ अधर पे बंशी, ह्रदय में राधे बट गए दोनों में, आधे आधे हे राधा नागर, हे भक्त वत्सल सदैव भक्तों के, काम साधे ॥ सदैव भक्तों के, काम साधे ॥ वही गए वही, गए वही गए जहाँ गए पुकारे हे नाथ नारायण वासुदेवा॥ श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥ पितु मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा ॥ गीता में उपदेश सुनाया धर्म युद्ध को धर्म बताया कर्म तू कर मत रख फल की इच्छा यह सन्देश तुम्ही से पाया अमर है गीता के बोल सारे हे नाथ नारायण

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं

चित्र
  श्री कृष्ण की आरती भजन भगवान  श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं, हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं । आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं, श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी...॥ मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे, प्यारी बंसी मेरो मन मोहे । देख छवि बलिहारी मैं जाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी...॥ चरणों से निकली गंगा प्यारी, जिसने सारी दुनिया तारी । मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी...॥ दास अनाथ के नाथ आप हो, दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो । हरी चरणों में शीश झुकाऊं । ॥ श्री बांके बिहारी...॥ श्री हरीदास के प्यारे तुम हो। मेरे मोहन जीवन धन हो। देख युगल छवि बलि बलि जाऊं। ॥ श्री बांके बिहारी...॥ श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं, हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं। आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं, श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं।

ईश्वर की विराट शक्तियों का दिग्दर्शन श्रीकृष्ण

चित्र
  ईश्वर की विराट शक्तियों का दिग्दर्शन श्रीकृष्ण - अरविन्द सिसौदिया 9414180151 किसी को भगवान यूं ही नहीं मान लिया जाता, वह समय समय पर इसको प्रमाणित भी करता रहता हे। तब जाकर भगवान होता है। कंस एक क्रूर शासक था, उसने अपने पिताश्री को तक जेल में डाल दिया था, जो कि पाप और अधर्म की पराकाष्ठा थी । तब श्री हरि भगवान विष्णु अपने साथी शेष नाग जी के साथ , पाप से लडने और उसे परास्त करने का मार्ग दिखाने पृथ्वी पर अवतरित होते है। वे चोरे छुपे पृथ्वी पर नहीं आते बल्कि इसकी आकाशवाणीं करवाते हैं कि “हे कंस तेरी सगी बहन का अठवां पुत्र तेरा वध करेगा। “ ये ईश्वरीय व्यवस्था की पापी कंस को चुनौती थी। बचना हो तो बचले, तेरे पास जो उपाय हैं वह करले ।  देवकी का  आठवां पुत्र तेरा वध करेगा। कंस ने सगी बहन को कारागार में डाल दिया, जब भी संतान उत्पन्न होता, उसे स्वंय मारता था, मगर ईश्वर की अपनी शक्तियों का दिग्दर्शन देखिये कि सातवीं संतान के रूप में शेष नाग माता देवकी के गर्भ में आये | उन्हे योग माया से वासुदेव की पहली पत्नी माता रोहिणी के गर्भ में स्थापित कर दिया, बलराम एवं बलदाऊ नाम से विख्यात हुये। कोई कल्प

आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की...

चित्र
     जन्माष्टमी की आरती ( Janmashtami Ki Aarti ) आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की आरती कुंजबिहारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर बाला श्रवण में कुण्डल झलकाला, नंद के आनंद नंदलाला गगन सम अंग कांति काली, राधिका चमक रही आली लतन में ठाढ़े बनमाली भ्रमर सी अलक, कस्तूरी तिलक, चंद्र सी झलक, ललित छवि श्यामा प्यारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की आरती कुंजबिहारी की.. कनकमय मोर मुकुट बिलसै, देवता दरसन को तरसैं गगन सों सुमन रासि बरसै बजे मुरचंग, मधुर मिरदंग, ग्वालिन संग, अतुल रति गोप कुमारी की, श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की आरती कुंजबिहारी की.. जहां ते प्रकट भई गंगा, सकल मन हारिणि श्री गंगा स्मरन ते होत मोह भंगा बसी शिव सीस, जटा के बीच, हरै अघ कीच, चरन छवि श्रीबनवारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की आरती कुंजबिहारी की… चमकती उज्ज्वल तट रेनू, बज रही वृंदावन बेनू चहुं दिसि गोपि ग्वाल धेनू हंसत मृदु मंद, चांदनी चंद, कटत भव फंद, टेर सुन दीन दुखारी की, श्री गिरिधर कृष्णमुरारी की आरती कुंजबिहारी की. श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की आरती कुंजबिहारी की, श्री गि