कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम अबूझ पहेली ! - अरविन्द सिसौदिया

 

 


 एक लम्बे समय से आतंकवाद के विषय पर पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी, पिच पर दौडनें वाले दो रनर बैटस मैनों की तरह आपस पर एक जुट नजर आते रहे हे। तालिवान ने अफगानिस्तान पर कबजा कर लिया, इस बीच अभी तक मुख्यतः भारत की रणनीति मंजे हुये खिलाडी की तरह नजर आ रही है। वेट एण्ड वाच की नीति होनी भी चाहिये। इससे सबसे ज्यादा परेशान पाकिस्तान और कांग्रेस हे। पाकिस्तान चाहता है कि भारत तालिवान के विरूद्ध बयान बाजी करे, जिसका लाभ पाकिस्तान कश्मीर में उठाये। पाकिस्तान की एक नेता का खुला बयान भी इसी मकसद का आ चुका हे। कांग्रेस चाहती है कि भारत विफल, कश्मीर में आतंकवाद बडे और उसे धारा 370 हटानें पर घेरा जा सके, जिसका राजनैतिक फायदा कांग्रेस उठाये। कांग्रेस के प्रवक्ता के द्वारा प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री का मुंह खुलवानें की कोशिश वाला बयान भी पाकिस्तान प्रेरित महसूस हो रहा है। देश की जनता कांग्रेस के पाकिस्तान प्रेम को समझ चुकी है। इसी लिये उसने कांग्रेस को हांसिये पर रखना चालू कर दिया है। जीरो स्कोर पहुचानें का कारण भी कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम ही है। कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम अबूझ पहेली ही है|

 कांग्रेस के नेताओं का पाकिस्तान की शरण में जाना और मोदी जी की सरकार को हटाने में मदद मांगना प्रमाणित और राष्ट्रघाती रवैया रहा है। मणि शंकर अय्यर, सलमान खुर्शीद, नवज्योत सिंह सिद्धू उसके प्रमुख उदाहरण रहे हैं। समय समय पर आतंकवादियों को सम्मान सूचक शब्दों से सम्बोधन एवं उन्हे खुश करने के अनेकों बयानों से कांग्रेस मुकर नहीं सकती। 

प्रश्न यही है कि नवज्योत सिंह  सिद्धू का भी पाकिस्तान प्रेम किसी से झुपा नहीं है, जिस तरह सिद्धू के सलाहकार पाकिस्तानी भाषा बोल रहे है। उससे प्रश्न उत्पन्न होता है कि क्या पाकिस्तान का हाथ सिद्धू को कांग्रेस का अध्यक्ष बनवाने में था ????? ... पंजाब में कांग्रेस में पाकिस्तान को लेकर तू तू , मे मे क्यों हो रही  है। 


हाल ही में कांग्रेस के अध्यक्ष नवज्योत सिंह सिद्धू के सलाहकार की बयान बाजी से फिर पाकिस्तान खुश है। यह कांग्रेस की ही रणनीति का हिस्सा है जो स्वंय नहीं कह सकते उसे किसी अन्य  व्यक्ति से कहलवा देना और फिर चुप रहना । क्यों कि चुप रहना भी समर्थन ही माना जाता है।

 

 ---------------//--------------

 from Digvijay Singh to Shashi Tharoor these congress leaders gave statements in support of pakistan

 कांग्रेस का पाकिस्तान
सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह ने 21 जनवरी 2013 को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद को 'साहेब' कहकर संबोधित किया था। सिंह ने कहा था कि हाफिज साहेब आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं और पाकिस्तान की सरकार उनका समर्थन करती है। इससे पहले दिग्विजय ने अल-कायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामाजी कहा था।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक बयान भी विवादों में रहा। पाकिस्तान दौरे पर कराची गए मणिशंकर ने कहा था कि वह पाकिस्तान को प्यार करते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच के मुद्दों का जिक्र करते हुए अय्यर ने कहा था कि बातचीत ही इन्हें सुलझाने का एकमात्र रास्ता है। गुजरात विघानसभा चुनाव के दौरान अय्यर ने ये बातें कही थी।

कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने 20 जून 2018 को कहा था 4 आतंकियों को मारने के लिए 20 नागरिकों को मार दिया जाता है। उनकी (भारतीय सेना) कार्रवाई आतंकियों की बजाए नागरिकों पर ज्यादा होती है। उदाहरण के लिए पुलवामा में उन्होंने एक आतंकी के लिए 13 नागरिकों को मार दिया। यूपीए सरकार के दौरान क्सी नागरिक को नहीं मारा गया था।

आजाद के बयान के दो दिन बाद ही 22 जून को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ द्वारा दिए बयान का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था- 'मुशर्रफ का कहना था कि कश्मीरी पाकिस्तान के साथ नहीं जाना चाहते उनकी पहली पसंद आजादी है। यह बयान तब भी सही था और अब भी सही है। मैंने भी यही बात कही है लेकिन मुझे मालूम है कि ऐसा नहीं हो सकता है।'

11 जुलाई को शशि थरूर ने कहा कि यदि 2019 में भाजपा जीती तो भारत हिंदू-पाकिस्तान बन जाएगा। उन्होंने कहा कि दोबारा जीतने पर भाजपा एक नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे राष्ट्र में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया जाएगा, उनका कोई सम्मान नहीं होगा और राष्ट्र को 'हिंदू पाकिस्तान' बना देगा। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों ने ऐसे राष्ट्र के लिए स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी थी।

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी देश में तेजी से बदल रही परिस्थितियों से निराश भी हैं और नाराज भी हैं। आज वह देश की स्थिति पर खुल कर बोले और उन्होंने कांग्रेस नेता शशि थरूर का भाजपा पर किए कटाक्ष का समर्थन भी किया। हामिद ने कहा कि थरूर पढ़े लिखे इंसान है और वह जो कुछ भी बोलते हैं वह सोच समझकर बोलते हैं।    

---------//------------- 

कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम व तालिबान

नेताओं का 'पाकिस्तान प्रेम'! कांग्रेस के चरित्र का पूरा इतिहास
आपको कांग्रेस पार्टी के पाकिस्तान वाले चरित्र से जरूर रूबरू होना चाहिए. क्योंकि जब-जब देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा होता है तो कांग्रेस की ओछी सियासत चालू हो जाती है.
Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Jan 14, 2020

नई दिल्ली: आज हर कोई कांग्रेस पार्टी से यही सवाल कर रहा है कि वो कैसे ये करामात, ये जुर्रत, ये हिम्मत कर पाती है कि हर मामले में उसे अपनी मजहब की दुकान खोलनी होती है. और अब तो कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा की अहम खबर पर एक बार फिर सियासत शुरू कर दी है. ऐसे में आपको कांग्रेस के चरित्र का पूरा इतिहास समझाते हैं.

कांग्रेस ने पुलवामा पर पाक को दी क्लीन चिट!
जम्मू-कश्मीर के डीएसपी देवेंद्र सिंह की गद्दारी पर सवाल उठाते उठाते कांग्रेस ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को ही क्लीन चिट दे दी. और ये कांग्रेस की आज की आदत नहीं है कि वो आतंक के खिलाफ और देश के खिलाफ खड़ी नजर आ रही है.

पुलवामा पर पाकिस्तान को कांग्रेस की 'क्लीन चिट'?

पुलवामा हमला
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'पुलवामा हमले की फिर से जांच हो'

बालाकोट एयर स्ट्राइक
नवजोत सिद्धू ने कहा, 'आतंकी मरे या सिर्फ पेड़ गिरे'

सर्जिकल स्ट्राइक
संजय निरुपम ने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक नहीं फर्जिकल स्ट्राइक थी'

26/11 मुंबई हमला
दिग्विजय सिंह ने कहा, 'मुंबई हमले में RSS का हाथ'

बाटला हाउस
सलमान खुर्शीद ने कहा, 'आतंकियों के मरने पर सोनिया गांधी रोईं'

कांग्रेस-पाकिस्तान का महागठबंधन?
ये सवाल इस लिए उठ रहा है क्योंकि जो कांग्रेस कहती है वहीं पाकिस्तान बोलने लगती है. कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने कहा था कि पुलवामा हमले में पूरे पाकिस्तान का हाथ नहीं है. इसपर पाकिस्तान ने उस वक्त बोला था कि पुलवामा हमला भारत ने खुद कराया है. राहुल गांधी ने सेना-सरकार से बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे तो पाक ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का दावा झूठा करार दे दिया. कांग्रेस के संजय निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक को फर्जीकल स्ट्राइक कह दिया था. पाकिस्तान भी कुछ ऐसी ही भाषा बोलता दिखा था. आपको बताते हैं कि पुलवामा अटैक कैसे हुआ था?

कैसे हुआ था पुलवामा हमला ?
14 फरवरी 2019 पुलवामा में आतंकी हमला हुआ
पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ
फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने हमला कराया
जांच एजेंसी NAI की चार्जशीट से बड़ा खुलासा हुआ
आतंकी मुदस्सिर पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था
मार्च 2019 में सुरक्षाबलों ने मुदस्सिर को मार गिराया

कांग्रेस नेताओं का 'पाकिस्तान प्रेम'
कांग्रेस नेताओं में सबसे पहले राहुल गांधी की बात बताते हैं. उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को 'मसूद अजहर जी' कहा था. वहीं उनके चहेते नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को 'फरिश्ता' बता दिया था. दिग्विजय सिंह ने तो आतंकी हाफिज को 'हाफिज साहब' तक कह दिया था. इसके अलावा कांग्रेस नेता बी के हरिप्रसाद ने ये आरोप लगाया था कि 'पुलवामा हमला मोदी और पाकिस्तान के बीच 'मैच फिक्सिंग' है.' वहीं मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि भारत-पाक के बीच बातचीत तभी आगे बढ़ेगी जब मोदी 'पीएम पद से हटेंगे'.

गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस पार्टी को न जाने किस बात का डर है जो देवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद वो सियासत चमकाने में जुट गई है.


---------//--------


तालिबान की मदद से कश्मीर हड़पने की साजिश करेगा पाकिस्तान, इमरान की पार्टी के नेता की गीदड़-भभकी
इमरान खान की पार्टी के नेता नीलम इरशाद शेख ने कहा है कि कश्मीर पर कब्जा करने में तालिबान मदद करेगा. पाकिस्तान पर आरोप लगे हैं कि वह तालिबान को चिकित्सा सहायता, हथियार और रसद प्रदान कर रहा है.
By Prabhat khabar Digital
Updated Date Wed, Aug 25, 2021



नयी दिल्ली : पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के एक नेता ने कहा है कि तालिबान भारत से कश्मीर को मुक्त करने में देश की मदद करेगा. एक टेलीविजन समाचार बहस में बोलते हुए, पीटीआई नेता नीलम इरशाद शेख ने कहा कि तालिबान ने कहा है कि वे हमारे साथ हैं और वे मुक्त कश्मीर में हमारी मदद करेंगे.

पाकिस्तानी पत्रकार और अमेरिका में पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी द्वारा रीट्वीट किये गये वीडियो की क्लिप ऑनलाइन सामने आई है और समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा इसे फिर से प्रसारित किया गया है. वीडियो में, न्यूज एंकर बार-बार शेख से उसकी जानकारी के स्रोत के बारे में पूछती है, यहां तक ​​​​कि एक बिंदु पर सोचती है कि क्या उसने व्हाट्सएप पर तालिबान द्वारा इस तरह की घोषणा के बारे में पढ़ा है.

न्यूज एंकर ने पीटीआई नेता से पूछा कि मैडम, क्या आप समझ गयी हैं कि आपने क्या कहा है. आपको पता नहीं है कि आपने अभी क्या कहा. यह शो दुनिया भर में प्रसारित होगा, इसे भारत में भी देखा जायेगा. हालांकि, शेख ने अपने बयान पर जोर दिया कि पाकिस्तान के पास अपनी सेना के साथ-साथ प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व की ताकत है ताकि उन्हें कश्मीर को भारत से मुक्त करने में मदद मिल सके.

शेख ने आगे कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान ने तालिबान का समर्थन किया था जब अफगानिस्तान में उसका पीछा किया जा रहा था. अब जब तालिबान का राज आया है तो उन्होंने कहा है कि वे पाकिस्तान को कश्मीर को अपने देश का हिस्सा बनाने में मदद करके एहसान का बदला चुकायेंगे. उनकी टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान पर लगातार अफगानिस्तान में तालिबान को बढ़ावा देने के लिए दोषी ठहराया जाता रहा है.
पाकिस्तान पर आरोप लगे हैं कि वह तालिबान को चिकित्सा सहायता, हथियार और रसद प्रदान कर रहा है. काबुल पर कब्जा करने और लगभग 20 वर्षों के बाद देश पर शासन की घोषणा करने के तुरंत बाद, तालिबान के एक अधिकारी ने कश्मीर को द्विपक्षीय और आंतरिक मामला करार दिया था और कहा था कि तालिबान इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा.
एक और वीडियो हाल ही में सामने आया जिसमें पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में कट्टरपंथी जामिया हफ्सा मदरसा के छात्रों को कविताओं का पाठ करके और समूह के झंडे प्रदर्शित करके अफगानिस्तान में विद्रोहियों की जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है. मदरसा के प्रमुख ने तालिबान के समर्थन के लिए छात्रों की सराहना की और कहा कि वह चाहते हैं कि इस्लामिक अमीरात अफगान सीमाओं से आगे बढ़े.

हालांकि, इस्लामाबाद प्रशासन ने दावा किया कि उन्होंने मदरसा की इमारत से तालिबान के झंडे हटा दिए हैं. इससे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अप्रत्यक्ष रूप से अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण की तुलना यह कहते हुए की थी कि युद्धग्रस्त राष्ट्र में गुलामी की बेड़ियां टूट गयी हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.


------//-------



क्या कश्मीर और पाकिस्तान पर पंजाब कांग्रेस का बयान सही है? जेपी नड्डा ने सोनिया और राहुल गांधी से पूछा सवाल
भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दिल्ली में भाजपा के हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू और उनके सलाहकारों पर हमला बोला.
By Prabhat khabar Digital
Updated Date Tue, Aug 24, 2021


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके कहा कि अगर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की तो यह माना जायेगा कि वे पंजाब कांग्रेस के नेताओं के बयान के साथ हैं. गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कहा है कि कश्मीर, कश्मीरी लोगों का देश है, वहीं सिद्धू के दूसरे सलाहकार प्यारे लाल गर्ग ने पाकिस्तान की आलोचना करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की निंदा की है. इस बयान के बाद राजनीति शुरू हो गयी है और कांग्रेस में भी इन बयानों पर बयानबाजी हो रही है.

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दिल्ली में भाजपा के हेड क्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नवजोत सिंह सिद्धू और उनके सलाहकारों पर हमला बोला. संबित पात्रा ने भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने यह स्पष्ट करें कि क्या वे भी यह मानते हैं कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कांग्रेस और उसके नेता समय-समय पर खिलवाड़ करते हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि मैंने कभी भी राहुल गांधी को पाकिस्तान के खिलाफ बयान देते हुए नहीं देखा है. उनकी पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू हैं जो पाकिस्तान जाकर वहां के जनरल बाजवा को गले लगाते हैं और इमरान खान को अपना यार बताते हैं. मैं राहुल गांधी से यह पूछना चाहता हूं कि क्या हमें पाकिस्तान की निंदा नहीं करनी चाहिए.

------//-----

सिद्धू का बाजवा के गले मिलना जघन्य अपराध है, राहुल गांधी सफाई दें: BJP By Rahul Kumar | Published: Saturday, August 18, 2018

नई दिल्ली। इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22 वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। इमरान खान के शपथ समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गए पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी ने सिद्धू पर निशान साधते हुए कहा है कि, सिद्धू का जनरल बाजवा के गले मिलना जघन्य अपराध है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी को सिद्धू के इस कदम पर सफाई देनी चाहिए।

पात्रा ने कहा कि, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि किस हैसियत से सिद्धू को पाकिस्तान के राष्‍ट्रपति के पास बैठाया गया। सिद्धू को जब पाक कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति के पास बैठाया तो सिद्धू ने इसका विरोध क्यों नहीं किया। कांग्रेस की नियत पर सवाल खड़े होते हैं। कांग्रेस के यह बताना होगा कि क्या सिद्धू कांग्रेस से अनुमति लेकर पाकिस्तान गए थे।

पात्रा ने कहा कि, सिद्धू जी ने अपनी प्रेस वार्ता में पकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मेरे रोम-रोम से भी सहस्त्रों जुबान निकलने लगे तो भी मैं पकिस्तान का धन्यवाद नहीं कर सकता, सिद्धू जी किस चीज के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं - हमारे देश में आतंक फैलाने के लिए या निर्दोषों को मारने के लिए।

पात्रा ने पूछा कि, क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी सिद्धू के वक्तव्यों और उनके आचरण से सहमत हैं या नहीं और अगर सहमत नहीं है तो उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी और क्या कांग्रेस पार्टी से उन्हें सस्पेंड किया जायेगा? पात्रा ने सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि, हर हिंदुस्तानी ने इस बात को गंभीरता से लिया है। वहीं इस पूरे मामले से कांग्रेस पर भी सवाल खड़े होते हैं। कांग्रेस के नेता पकिस्तान में उन लोगों से जाकर गले मिलते हैं जो भारतवर्ष में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार है।



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग