बोलो नेहरू बोलो गांधी - मेरा हिन्दुस्तान कहां है ?

 

 Now no any educational institution will be named at Nehru-Gandhi  family-m.khaskhabar.com

 

यह कविता कई जगह है, गूगल पर , फेस बुक पर, वाट्सएप पर , किसने इसे लिखा है,यह पता नहीं, सही जानकारी हो तो आवश्य बतायें - अरविन्द सिसौदिया 9414180151

 
 
 
 
 
*जिसपर था सर्वस्व लुटाया,*
*मेरा वो अरमान कहां है?*
*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*
*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*


*सैंतालीस में भारत बांटा,*
*'उनको' पाकिस्तान दे दिया;*
*"दो गालों पे थप्पड़ खा लो"*
*मुझे फालतू ज्ञान  दे दिया;*
*मुझे बताओ यही ज्ञान तुम,*
*'उनको' भी तो दे सकते थे;*
*नहीं बंटेगी भारत माता,*
*ये निर्णय तुम ले सकते थे;*
*मगर देश को छिन्न-भिन्न कर,*
*दुनिया भर की सीख दे गए,*
*हिन्दू को दो-फाड़ कर दिया,*
*आरक्षण की भीख दे गए!*
*एक अरब हिन्दू लावारिस,*
*कहो हमारा मान कहां है?*
*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*
*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*


*'सेकुलर' राष्ट्र बनाना था तो,*
*बिन बंटवारे भी संभव था;*
*छद्म-धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र,*
*बिन भारत हारे भी संभव था;*
*'उन्हें' पालना ही था तो,*
*क्यों टुकड़े भारत के कर डाले?*
*मुझे बताओ किस की ख़ातिर,*
*डाके अपने ही घर डाले?*
*एक चीन क्या कम दुश्मन था,*
*बाजू पाकिस्तान बिठाया;_*
*कदम-कदम पर इसी पाक से,*
*हम सब ने फिर धोखा खाया;*
*जितनी सस्ती जान हमारी,*
*उतनी सस्ती जान कहां है?*
*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*
*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*


*मुस्लिम की ज़िद पूरी कर दी,*
*हिन्दू का अधिकार भुलाया;*
*भूले सावरकर की पीड़ा,*
*और बोस का प्यार भुलाया;*
*धूल-धूसरित, जग में लज्जित,*
*भारत का सम्मान कर दिया;*
*दो लोगों की पदलोलुपता,*
*पे भारत बलिदान कर दिया !*
*उधम सिंह को पागल बोला,*
*मरने दिया भगत को तुमने;*
*चापलूस के हैं पौ-बारह,*
*दिखला दिया जगत को तुमने;*
*जो जीते उनको हरवाया,*
*'वल्लभ' का सम्मान कहाँ है?*
*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*
*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*


*टूटा -फूटा जैसा भी था,*
*सैंतालिस में भारत पाया;*
*पर मुझको भी हक़ मिल जाये,*
*ये तुमको हरगिज़ ना भाया;*
*मुल्लों की तनख्वाह बांध दी,*
*मंदिर लूटे तुमने जी भर;*
*सेकुलर की परिभाषा गढ़ दी,*
*उन्हें सब्सिडी हिन्दू पे कर !*
*ना पुराण ना वेद पढ़ाये,*
*जाने क्या बकवास पढ़ाया;*
*शिक्षा में घोटाला कर के,*
*अधकचरा इतिहास पढ़ाया;*
*पूछे गौरव इस भारत में,*
*हिन्दू की पहचान कहां है?*
*बोलो नेहरू बोलो गांधी,*
*मेरा हिन्दुस्तान कहां है?*

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta