ओलंपिक - हीरो को तराशने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया - अनूप जलोटा
हीरो को तराशने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है आज ओलंपिक में हम 7 पदक जीते हैं कल 700 खिलाड़ी इसके लिए तैयार रहेंगे - अनूप जलोटा
न्यूज़ इंडिया के डिबेट शो में प्रसिद्ध भजन गायक एवं गजल गायक अनूप जलोटा ने ओलंपिक में सात खिलाड़ियों के द्वारा पदक जीते जाने पर बधाई देते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विशेष रूचि लेकर के इन खिलाड़ियों को हीरो की तरह तराशने का काम किया है । आज ये 7 पदक लेकर आए हैं कल ये 700 होंगे। खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होने कहा कि यह उनके लगन का ही करिश्मा था कि हम इन पदों को जीते और इस अवसर पर उन्होंने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन की 2 लाइनें सुनाएं , इसी तरह उन्होंने जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा की भी दो लाइने सुना कर कहा कि यह भारत देश की जिजीविषा है इस देश में कदम कदम पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है सवाल यह है कि उन्हें हीरे की तरह से कौन तरासे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यह किया और परिणाम पाया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें