इतनी शक्ति हमें देना दाता,मनका विश्वास कमजोर हो ना

 

 प्रार्थना - MORNING PRAYER - इतनी शक्ति हमें देना दाता - ITNI SHAKTI HAME  DENA DATA

 इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना
इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

दूर अज्ञान के हो अँधेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जीतनी भी दे भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसी का किसी से
भावना मन में बदले की हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें क्या किया है अर्पण
फूल खुशियों के बांटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाए मधुबन
ओ.. अपनी करुणा को जल तू बहा के
करदे पावन हर एक मन का कोना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

----- Addition ----
हम अँधेरे में हैं रौशनी दे
खो ना दे खुद हो ही दुश्मनी से
हम सज़ा पायें अपने किये की
मौत भी हो तो सह ले ख़ुशी से
कल जो गुज़ारा है फिरसे ना गुज़रे
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाए
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अंत हो ना

इतनी शक्ति हमें देना दाता,
मनका विश्वास कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे,
हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना

 

-----//------

 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' गाने वाली सिंगर 1-1 रु. के लिए मोहताज, किराए के कमरे में जी रहीं

pushpa

 बॉलिवुड फिल्मों की ऐसे गानों की बात की जाए जिसे कई पीढ़ियों ने सुना हो तो उनमें से एक फिल्म 'अंकुश' (Ankush) का गाना 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' (Itni Shakti Hame Dena Daata) को जरूर गिना जाएगा। यह गाना इतना पॉप्युलर हुआ कि कई स्कूलों में प्रेयर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। यूट्यूब पर जब आप इस गाने को सर्च करेंगे तो केवल ऊपर के 3 लिंक पर आपको 2 करोड़ 70 लाख, 90 लाख 50 हजार और 20 लाख 40 हजार व्यूज नजर आएंगे जो कुल मिलाकर 3 करोड़ 90 लाख होते हैं। इस गाने को सिंगर पुष्पा पगधरे (Pushpa Pagdhare) ने अपनी आवाज दी थी। आज इतने फेमस गाने को गाने वाली पुष्पा पाई-पाई को मोहताज हैं।

रॉयल्टी का एक रुपया तक नहीं मिला
अगर पुष्पा पगधरे के इस फेमस गाने के एक व्यू पर उन्हें एक रुपया भी दिया जाता तो यह रकम करोड़ों में हो जाएगी मगर वास्तविक्ता यह है कि पुष्पा राज्य सरकार से हर महीने मिलने वाली पेंशन के लिए जद्दोजहत कर रही हैं। पुष्पा को मानदेय के तौर पर राज्य सरकार से 3150 रुपये की छोटी रकम मिलती है और वह भी वक्त पर नहीं आती है। पिछले 35 सालों में एक भी म्यूजिक कंपनी ने रॉयल्टी के रूप में पुष्पा को एक रुपया तक नहीं दिया है। अब 80 साल की पुष्पा बेहद गरीबी में माहिम की मच्छीमार कॉलोनी में रह रही हैं और अपने रिश्तेदारों से मदद की गुहार लगा रही हैं।

गाने के लिए मिले थे केवल 250 रुपये
पुष्पा पगधरे को सिंगिंग रिऐलिटी शो देखना पसंद हैं मगर अब वह म्यूजिक इंडस्ट्री में किसी के संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'आजकल सिंगर्स को काफी अच्छा पैसा मिलता है लेकिन हमारे समय में जो भी प्रड्सूसर सोच लेता था उतना ही पैसा मिलता था।' जब उनसे पूछा गया कि 'इतनी शक्ति हमें देना दाता' के लिए उन्हें कितना मेहनताना मिला तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'म्यूजिक कंपोजर कुलदीप सिंह उस समय नए थे और उन्हें फिल्म अंकुश में ब्रेक मिला था। मुझे इस गाने के लिए 250 रुपये मिले थे और आज यह गाना बहुत से मंत्रियों और राजनेताओं की रिंगटोन है लेकिन कोई भी इस गाने को गाने वाली सिंगर की जरूरतों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।' पुष्पा ने कहा कि उन्हें आज भी एक घर की जरूरत है जो उनके पास नहीं है।

 ----/-----

 इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास.." गीत लिखने वाले अभिलाष का निधन

 “इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास..” गीत लिखने वाले गीतकार अभिलाष
साल 1985 में आई फिल्म  ‘अंकुश’ के बेहद लोकप्रिय गीत’ ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना…’  लिखने वाले गीतकार व लेखक अभिलाष को पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह कलाश्री अवार्ड से सम्मानित कर चुके हैं. उनका लिखा गीत  ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना…’ आज भी बेहद लोकप्रिय है. इसे स्कूलों, जेलों में प्रार्थना के रूप में गाया जाता है. अभिलाष ने गीतों के अलावा कई टीवी सीरियलों के स्क्रिप्ट का लेखन भी किया.

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रवाद Swami Vivekananda and Nationalism