खड़े गणेश जी का मंदिर Khade Ganesh Ji
खड़े गणेश जी का मंदिर Khade Ganesh Ji
कोटा के खड़े गणेश जी के मंदिर में स्थापित मूर्ती लगभग 600 साल से भी अधिक पुरानी है। यह स्थान कोटा के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों में से एक है। खड़े गणेश जी का मंदिर कोटा मे रंगवाडी हनुमान ती के मंदिर से आगे है। कोटा रेल्वे स्टेशन से यहां के लिये सीधी बस जाती है। जो लगभग 20 रूपये लेती है। मंदिर के पास एक कुण्ड है । सुप्रशिद्ध गणेश उ़द्यान भी है। जिसके आसपास कई मोरों की मौजूदगी इस स्थान को आकर्षित बनाती है . भगवान गणेश के इस मंदिर की सबसे अनोखी बात यह है कि मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ती खड़ी है जो कि पूरे भारत में भगवान गणेश की एक मात्र खड़ी मूर्ती मानी जाती है।
सबसे बडी बात यह है कि मनोकामना सिद्धी के लिये यह प्रतिमा प्रसिद्ध है और दूर दूर से लोग अपनी मनोकामना सिद्धी के लिये मनौती बोलते हैं और यहां दर्शन हेतु आते हे। बुधवार को पूरे दिन मेला लगा रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें