उत्साहवर्द्धक शिरूआत है नरेन्द्र मोदी - जो बाइडेन द्विपक्षीय बैठक

अरविन्द सिसौदिया
9414180151

          मेरी समझ से यह बैठक भारत के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्यों कि हम चीन के शत्रु नहीं हैं मगर चीन हमारा शत्रु है। उसकी विस्तार वादी भूख में हमारी स्थिती निवाले जैसी है। वह हमें निगलना चाहता है। इसलिये चीन का शत्रु  अमरीका  हमारा स्वाभाविक मित्र है और यह मित्रता प्रगाढ़ होनी भी चाहिये और प्रगाढ़ करनी ही चाहिये।

         अफगानिस्तान एपीसोड में विश्वशांति के लिये चीन - पाकिस्तान गठजोड एवं क्रियाकलाप अत्यंत निराशाजनक रहे है। बल्कि वे खतरा बन कर उभर रहे हैं। इन परिस्थितियों में जो स्वाभाविक रूप इनके विरूद्ध होगा, वही हमारा मददगार एवं मित्र होगा । हमें कोई चीन पाकिस्तान तो साथ ले नहीं रहा है, हम उनके साथ जा भी नहीं सकते , इसलिये अन्ततः हमें अमरीका और उसके मित्र देशों का ही सहयोग लेना ही पढ़ेगा । यही सही रणनीति होगी ।  

      लगभग एक घण्टा द्विपक्षीय बैठक सकारात्म एवं स्वागत योग्य एवं सफल मानी जानी चाहिये। बहुत सारी बातें गुप्त भी रहती है। कुछ अभी सामने आनें वाली होंगी ।

छवि
 भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच,द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुई
 प्रधानमंत्री मोदी बोले - अमेरिका के विकास में भारतीय टैलेंट की अहम भूमिका रही है।

24 सितम्बर 2021

     बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति बाइडेन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के विकास में भारत के टैलेंट की अमह भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका में ट्रस्टीशिप की भावना एक जैसी है।

     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। दोनों के बीच ये वार्ता लगभग 57 मिनट चली। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत अमेरिका के रिश्ते पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होंगे।

    राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी से कहा कि हम आपको काफी समय से जानते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम भारत-अमेरिका संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। 40 लाख भारतीय अमेरिकी हर दिन अमेरिका को मजबूत बना रहे हैं।

     पीएम मोदी ने कहा- भारत और अमेरिका के रिश्तों में टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि आपने बताया कि 40 लाख भारतीय अमेरिका को मजबूत कर रहे हैं। लोगों से लोगों का संपर्क महत्वपूर्ण है और इसमें आपका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। इसी तरह, भारत और अमेरिका के रिश्तों में टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।  उसी प्रकार से भारत और अमेरिका के बीच व्यापार का अपना संबंध है और हम एक दूसरे के पूरक बन सकते हैं। ऐसी कई चीजें हैं जिसकी अमेरिका से भारत को जरूरत है और कई चीजें है जिसकी भारत से अमेरिका को जरूरत है।

 ------

पीएम मोदी के साथ व्हाइट हाउस में बैठक से पहले राष्ट्रपति बाइडेन ने किया ये ट्वीट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के साथ बैठक से पहले ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- आज सुबह मैं व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी की मेजबानी कर रहा हूं. मैं दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने, एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बनाए रखने और COVID-19 से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चीज पर बाचतीत के लिए तत्पर हूं.
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

चुनाव में अराजकतावाद स्वीकार नहीं किया जा सकता Aarajktavad

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

सांसारिक सुख, मोह और मायाजाल ही दु:खों का मुख्य कारण Sukh Dukhah

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

ईश्वर की परमशक्ति पर हिंदुत्व का महाज्ञान - अरविन्द सिसोदिया Hinduism's great wisdom on divine supreme power

मोक्ष : ईश्वर के कार्य योग्य अपने आपको बनाओ Moksha Ishwar Ka Dham

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

भगवान की संपत्ति हैं जीवात्माएं हैं , उन्हें सहयोग करना ईश्वर की सेवा है - अरविन्द सिसोदिया Ishwar ki Seva