शौर्यपूर्ण बलिदान की भारतीय परम्परा : सारागढ़ी युद्ध

केसरी, सारागढ़ी, Saragarhi, #Saragarhi, Saragarhi, Akshay Kumar, @akshaykumar, Kesari, #KesariMovie, #Kesari

शौर्यपूर्ण बलिदान की भारतीय परम्परा : सारागढ़ी युद्ध

- अरविन्द सिसौदिया 9414180151

भारत में करोडों यशोगाथायें जिनमें भरतवंशियों ने युद्ध करना और मृत्यु का वरण करना स्विकार किया किन्तु पीठ दिखना कभी स्विकार नहीं किया । इसीक्रम में एक महान युद्ध की बरसी का यशोगान की यात्रा हम सभी करते है।
 

आज इतिहास प्रसिद्ध सारागढ़ी युद्ध की वर्षी है (12 सितंबर 1897)। यह युद्ध हल्दीघाटी के युद्ध की तरह ही प्रसिद्ध है। भारतवंशियों की महान वीरता की यशोगाथा है। भारत के महान शौर्यपूर्ण बलिदान की परम्परा का एक और अध्याय है। अफगानिस्तान क्यों ढहा इस तथ्य को समझने के लिये उदाहरण भी है।


  आज इतिहास का एक ऐसा दिन है जब भारत के 21 सिख योद्धाओं ने 10हजार के लगभग अफगान मुस्लिम हमलावरों के आगे आत्म समर्पण नहीं करते हुये युद्ध का निश्चिय किया और अंतिम दम तक युद्ध करते हुये, सैंकडों अफगान हमलावरों को मार गिराया था और अपना बलिदान कर दिया।’

सारागढ़ी तब भारत में था, अब सारागढ़ी पाकिस्तान के ख्य्बेर पख्तुन्वा में है। 36 सिख यूनिट के हवालदार इशर सिंह सारागढ़ी पोस्ट पर तैनात थे, उनके साथ उनके 20 साथी और थे। मात्र 21 की संख्या थी और ये 21 सिख सरगढ़ी पोस्ट को संभाल रहे थे।

12 सितम्बर को अचानक 10 हज़ार से अधिक मुस्लिम हमलावरों ने सरगढ़ी पर हमला कर दिया, उनकी भीड़ हथियार पैदल और घोड़ों पर होते हुए सरगढ़ी आई थी। पठानों ने सोचा की 21 है जल्दी इनको मार देंगे, पर ऐसी लड़ाई लड़ी गयी की 7 घंटे तक ये युद्ध होता रहा। 21 सिख सैनिक 7 घंटे तक मुस्लिम हमलावरों से लड़ते रहे। 1 के बाद 1 सिख सैनिक कम होते रहे, और 6 घंटे तक लड़ाई चली और आखिरी सिख जब तक लड़ता रहा तब तक लड़ाई चली । यहाँ 21 सिख बलिदानी हुए , पर आप जानकर चौंक जायेंगे इन्होने 10 हज़ार मिलावरों में से करीब करीब 1400 मुस्लिम हमलावरों को मार दिया था। यह संख्या अलग अलग भी बताई जाती है। किन्तु स्थानीय लोग इसे लगभग इजनी ही मानते है। क्यों कि उनके लाग मारे गये थे। जो भी है मात्र 21 सिख बलिदानीयों ने , बलिदानी होने से पहले बहुत बडी संख्या में मुस्लिम हमलावरों को मार गिराया था।

जब यह जानकारी ब्रिटेन पहुंची तब संसद चल रही थी। संसद के सभी सांसदों ने खडे होकर इन 21 वीरों को नमन किया । सभी को इण्डियन आर्डर ऑफ मैरिट Indian Order of Merit से सम्मानित किया गया जो कि हमारे परमवीर चक्र के समकक्ष है।
   सबाल आज भी यही है कि हमारी संस्कृति की रक्षा इस वीरता से होती है। बिना खडग ढाल वाली पंक्तियों से नहीं। मगर इतिहास के पाठयक्रमों में भारतीय वीरता को छुपाया जाता है और पराजयों को पढ़ाया जाता है। ताकि भारतीय हीन भावना से ग्रस्त हो कर हमेशा गुलाम बनें रहें। इस षडयंत्र को तोडना हो गाश् समाप्त करना होगा। 

Indian National Congress - Haryana - "सारागढ़ी युद्ध स्मृति दिवस". जब मात्र  21 सरदारों ने मार गिराए थे 600 क्रूर अफगानी आक्रान्ता। सारागढ़ी सेना के 21  ...

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झाँकी हिंदुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वंदे मातरम…

जब 21 सिख 10 हजार अफगानियों पर भारी पड़े... - fact about battle of saragarhi  - AajTak

------//-------

 ईशर सिंह के साथ 20 अन्य सैनिकों ने उनका इस युद्ध में साथ दिया उनके नाम निम्नानुसार हैं.
गुरमुख सिंह
चंदा सिंह
लाल सिंह
जीवन सिंह
बूटा सिंह
जीवन सिंह
नन्द सिंह
राम सिंह
भगवान सिंह
भोला सिंह
दया सिंह
नारायण सिंह
साहिब सिंह
हिरा सिंह
सुन्दर सिंह
उत्तर सिंह.
करमुख सिंह
गुरमुख सिंह (Same Name)
भगवान सिंह (Same Name)
राम सिंह (Same Name) सारागढ़ी का युद्ध

----------------//----------

बी बी सी का यह विस्तृत विवरण हमारे वीर योद्धाओं की वीरता की यशोगाथा है। जरूर पढ़नी चाहिये।

बैटल ऑफ़ सारागढ़ी,

सारागढ़ी युद्ध 12 सितम्बर 1897 को ब्रिटिश भारतीय सेना और अफ़गान ओराक्जजातियों के मध्य तिराह अभियान से पहले लड़ा गया। ... ब्रिटिश सैन्यदल में ३६ सिख (सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन) के 21 जाट सिख थे जिन पर 12000 अफ़गानों ने हमला किया। अग्रेज सेना का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मृत्यु पर्यन्त युद्ध करने का निर्णय लिया।

12 सितंबर, 1897 को सुबह 8 बजे सारागढ़ी किले के संतरी ने दौड़कर अंदर ख़बर दी कि हज़ारों पठानों का एक लश्कर झंडों और नेज़ों (भाला) के साथ उत्तर की तरफ़ से सारागढ़ी क़िले की तरफ़ बढ़ रहा है.

उनकी तादाद 8,000 से 14,000 के बीच थी. संतरी को फ़ौरन अंदर बुला लिया गया और सैनिकों के नेता हवलदार ईशेर सिंह ने सिग्नल मैन गुरमुख सिंह को आदेश दिया कि पास के फ़ोर्ट लॉकहार्ट में तैनात अंग्रेज़ अफ़सरों को तुरंत हालात से अवगत कराया जाए और उनसे पूछा जाए कि उनके लिए क्या हुक्म है?

कर्नल हॉटन ने हुक्म दिया, "होल्ड यॉर पोज़ीशन." यानी अपनी जगह पर डटे रहो. एक घंटे के अंदर क़िले को तीन तरफ़ से घेर लिया गया और ओरकज़ईयों का एक सैनिक हाथ में सफ़ेद झंडा लिए क़िले की तरफ़ बढ़ा.

उसने चिल्ला कर कहा, "हमारा तुमसे कोई झगड़ा नहीं है. हमारी लड़ाई अंग्रज़ों से है. तुम तादाद में बहुत कम हो, मारे जाओगे. हमारे सामने हथियार डाल दो. हम तुम्हारा ख्याल रखेंगे और तुमको यहाँ से सुरक्षित निकल जाने का रास्ता देंगे."

बाद में ब्रिटिश फ़ौज के मेजर जनरल जेम्स लंट ने इस लड़ाई का वर्णन करते हुए लिखा, "ईशेर सिंह ने इस पेशकश का जवाब ओरकज़ईयों की ही भाषा पश्तो में दिया. उनकी भाषा न सिर्फ़ सख़्त थी बल्कि गालियों से भी भरी हुई थी. उन्होंने कहा कि ये अंग्रेज़ों की नहीं महाराजा रणजीत सिंह की ज़मीन है और हम इसकी आख़िरी सांस तक रक्षा करेंगे."

क्यों हुई थी सारागढ़ी की लड़ाई
सारागढ़ी का क़िला पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम सीमांत क्षेत्र के कोहाट ज़िले में करीब 6000 फ़ीट की ऊँचाई पर है.
ये वो इलाका है जहाँ रहने वाले लोगों पर आज तक किसी सरकार का नियंत्रण नहीं हो पाया है.

1880 के दशक में अंग्रेज़ों ने यहाँ पर तीन चौकियाँ बनाईं जिसका स्थानीय औरकज़ई लोगों ने ज़बरदस्त विरोध किया, जिसकी वजह से अंग्रेज़ों को वो चौकियाँ खाली करनी पड़ी.

1891 में अंग्रेज़ों ने वहाँ दोबारा अभियान चलाया. रबिया खेल से उनका समझौता हुआ और उन्हें गुलिस्ताँ, लॉक्हार्ट और सारागढ़ी में तीन छोटे क़िले बनाने की अनुमति मिल गई.

लेकिन स्थानीय औरकज़ई लोगों ने इसे कभी पसंद नहीं किया. वो इन ठिकानों पर लगातार हमले करते रहे ताकि अंग्रेज़ वहाँ से भाग खड़े हों.

3 सितंबर 1897 को पठानों के बड़े लश्कर ने इन तीनों क़िलों को घेरने की कोशिश की लेकिन कर्नल हॉटन ने किसी तरह हालात को संभाल लिया.

लेकिन 12 सितंबर को औरकज़ईयों ने गुलिस्ताँ, लॉकहार्ट और सारागढ़ी तीनों क़िलों को घेर लिया और लॉक्हार्ट और गुलिस्ताँ को सारागढ़ी से अलग-थलग कर दिया.

'फ़ायरिंग रेंज'

औरकज़इयों का पहला फ़ायर ठीक 9 बजे आया.

सारागढ़ी लड़ाई पर बहुचर्चित किताब 'द आइकॉनिक बैटिल ऑफ़ सारागढ़ी' लिखने वाले ब्रिगेडियर कंवलजीत सिंह बताते हैं, "हवलदार ईशेर सिंह ने अपने जवानों को आदेश दिया कि गोली न चलाई जाए और पठानों को आगे आने दिया जाए और उन पर तभी फ़ायरिंग की जाए जब वो 1000 गज़ यानी उनकी 'फ़ायरिंग रेंज' में आ जाएं."

"सिख जवानों के पास सिंगल शॉट 'मार्टिनी हेनरी .303' राइफ़लें थीं जो 1 मिनट में 10 राउंड फ़ायर कर सकती थीं. हर सैनिक के पास 400 गोलियाँ थी, 100 उनकी जेबों में और 300 रिज़र्व में. उन्होंने पठानों को अपनी राइफ़िलों की रेंज में आने दिया और फिर उन्हें चुन-चुन कर निशाना बनाना शुरू कर दिया."

पठानों का पहला हमला नाकामयाब
पहले एक घंटे में ही पठानों के 60 सैनिक मारे जा चुके थे और सिखों की तरफ़ से सिपाही भगवान सिंह की मौत हो चुकी थी और नायक लाल सिंह बुरी तरह से घायल हो चुके थे.

पठानों का पहला हमला नाकामयाब हो गया. वो बिना किसी मक़सद के इधर-उधर दौड़ने लगे लेकिन उन्होंने सिखों पर गोली चलानी बंद नहीं की.

सिख भी उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे लेकिन हज़ारों फ़ायर करते हुए पठानों के सामने 21 राइफ़लों की क्या बिसात थी? और फिर कितने समय तक?

पठानों ने घास में लगाई आग
तभी उत्तर की तरफ़ से चलने वाली तेज़ हवा से पठानों को बहुत मदद मिल गई. उन्होंने घास में आग लगा दी और उनकी लपटें क़िले की दीवारों की तरफ़ बढ़ने लगीं.
धुएं का सहारा लेते हुए पठान क़िले की दीवार के बिल्कुल पास चले आए. लेकिन सिखों का निशाना ले कर की जा रही सटीक फ़ायरिंग की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा.
उस बीच सिख ख़ेमे में भी घायलों की संख्या बढ़ती जा रही थी. सिपाही बूटा सिंह और सुंदर सिंह वीर गति को प्राप्त हो चुके थे.

गोलियाँ बचा कर रखने का आदेश
सिग्नल मैन गुरमुख सिंह लगातार कर्नल हॉटन को सांकेतिक भाषा में बता रहे थे कि पठान एक और हमला करने की तैयारी कर रहे हैं और हमारी गोलियाँ ख़त्म होने लगी हैं.
कर्नल ने जवाब दिया, अंधाधुंध गोलियाँ न चलाई जाएं. जब आप बिल्कुल निश्चित हों कि गोली दुश्मन को लगेगी, तभी उन्हें चलाया जाए. हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह कुछ मदद आप तक पहुंचाई जाए.
अमरिंदर सिंह अपनी किताब 'सारागढ़ी एंड द डिफ़ेंस ऑफ़ द सामना फ़ोर्ट' में लिखते हैं, "लॉकहार्ट क़िले से रॉयल आयरिश राइफ़ल्स के 13 जवानों ने आगे बढ़ कर सारागढ़ी पर मौजूद जवानों की मदद करनी चाही."
"लेकिन उन्हें तुरंत अहसास हो गया कि उनकी संख्या इतनी कम है कि अगर वो उन पर 1000 गज़ की दूरी से भी फ़ायर करेंगे, पठानों पर इसका कोई असर नहीं होगा."
"अगर वो और क़रीब जाएंगे तो पठानों की लंबी नालों वाली 'जिज़ेल' और चुराई गई ली मेटफ़ोर्ड राइफ़लें उन्हें आसानी से अपना निशाना बना लेंगी. वो अपने क़िले वापस लौट गए."

पठानों ने क़िले की दीवार में किया छेद
ये सब हो ही रहा था कि दो पठान मुख्य क़िले के दाहिने हिस्से की दीवार के ठीक नीचे पहुंचने में सफल हो गए.
अपने तेज़ छुरों से उन्होंने दीवार की नेह और नीचे के पत्थरों के पलास्टर को उखाड़ना शुरू कर दिया.
इस बीच ईशेर सिंह अपने चार लोगों को क़िले के मुख्य हॉल में ले आए जब कि वो खुद ऊपर से फ़ायरिंग करते रहे.
लेकिन पठान क़िले की दीवार के निचले हिस्से में सात फ़ीट बड़ा छेद करने में सफल हो गए.

ब्रिगेडियर कंवलजीत सिंह बताते हैं, "पठानों ने एक और तरकीब निकाली. उन्होंने चारपाइयों को अपने सिर पर उठाया और उसकी आड़ ले कर आगे बढ़ने लगे ताकि सिख उन्हें देख कर निशाना न लगा पांए. उन्होंने क़िले की बनावट में एक नुख़्स का फ़ायदा उठाया."

"वो एक ऐसे कोण पर पहुंच गए जहाँ ऊपर से क़िले में छेद करते समय उन्हें कोई देख नहीं सकता था. फ़ोर्ट गुलिस्ताँ के कमांडर मेजर दे वोए अपने ठिकाने से ये सब होते हुए देख रहे थे."

"उन्होंने सारागढ़ी के जवानों को इस बारे में सिग्नल भी भेजे, लेकिन सिग्नल मैन गुरमुख सिंह लॉकहार्ट से आ रहे सिग्नलों को पढ़ने में व्यस्त थे, इसलिए इन सिग्नलों की तरफ़ उनका ध्यान ही नहीं गया."

लेफ्टिनेंट क्रैस्टर, लेफ्टिनेंट ब्राउन, लेफ्टिनेंट वैन सोमेर (खड़े, दाहिने से बाएं), लेफ्टिनेंट मन, कैप्टन कुस्टेंस, लेफ्टिनेंट कर्नल जॉन हॉटन, मेजर डेस वोएक्स, कैप्टन सर्ले, कैप्टन सर्जन प्राल, लेफ्टिनेंट टर्निंग (बैठे हुए, दाहिने से बाएं)

मदद की कोशिशें हुईं बेकार
लांस नायक चांद सिंह के साथ मुख्य ब्लॉक में तैनात तीन जवान साहिब सिंह, जीवन सिंह और दया सिंह मारे गए.
जब चांद सिंह अकेले रह गए तो ईशेर सिंह और उनके बाकी के साथी अपनी रक्षण 'पोज़ीशन' को छोड़कर उनके पास मुख्य ब्लॉक में आ गए.

ईशेर ने हुक्म दिया कि वो अपनी राइफ़लों में संगीन लगा लें. जो भी पठान उस छेद से अंदर घुसा, उस पर राइफ़लों से या तो सटीक निशाना लगाया गया, या उसे संगीन भोंक दी गई.
लेकिन बाहर किनारों पर कोई सिख तैनात न होने की वजह से पठान बांस की बनी सीढ़ियों से ऊपर चढ़ आए.
अमरिंदर सिंह लिखते हैं, "उस इलाके में हज़ारों पठानों के बढ़ने के बावजूद लेफ़्टिनेंट मन और कर्नल हॉटन ने एक बार फिर 78 सैनिकों के साथ सारागढ़ी में घिर चुके अपने साथियों की मदद के लिए फ़ायरिंग करनी शुरू कर दी, ताकि पठानों का ध्यान भंग हो."

"जब वो क़िले से सिर्फ़ 500 मीटर दूर थे कि उन्होंने देखा कि पठान क़िले की दीवार फलांग चुके हैं और क़िले के मुख्य दरवाज़े में आग लगी हुई है. हॉटन को अंदाज़ा हो गया कि अब सारागढ़ी गिर चुका है."

अंग्रेज़ अफसरों के साथ भारतीय सैनिक
गुरमुख सिंह का आख़िरी संदेश
इस बीच सिग्नल की व्यवस्था देख रहे गुरमुख सिंह ने अपना आख़िरी संदेश भेजा कि पठान मुख्य ब्लॉक तक पहुंच आए हैं.
उन्होंने कर्नल हॉटन से सिग्नल रोकने और अपनी राइफ़ल संभालने की इजाज़त माँगी. कर्नल ने अपने आखिरी संदेश में उन्हें ऐसा करने की इजाज़त दे दी.

गुरमुख सिंह ने अपने हेलियो को एक तरफ़ रखा, अपनी राइफ़ल उठाई और मुख्य ब्लॉक में लड़ाई लड़ रहे अपने बचे खुचे साथियों के पास पहुंच गए.

तब तक ईशेर सिंह समेत सिख टुकड़ी के अधिकतर जवान मारे जा चुके थे. पठानों की लाशें भी चारों तरफ़ बिखरी पड़ी थीं.
उनके द्वारा बनाया गया छेद और जल चुका मुख्य द्वार पठानों की लाशों से अटा पड़ा था. आख़िर में नायक लाल सिंह, गुरमुख सिंह और एक असैनिक दाद बच गए.

बुरी तरह ज़ख्मी होने के कारण लाल सिंह चल नहीं पा रहे थे, लेकिन वो बेहोश नहीं हुए थे और एक स्थान पर गिरे हुए ही लगातार राइफ़ल चला कर पठानों को धराशाई कर रहे थे.

दाद ने भी राइफ़ल उठाई
ब्रिटिश फ़ौज में तब तक एक अजीब सा क़ानून था कि फ़ौज के साथ काम कर रहे असैनिक बंदूक नहीं उठाएंगे.
दाद का काम था घायल हुए लोगों की देखभाल करना, सिग्नल के संदेश ले जाना, हथियारों के डिब्बे खोलना और उन्हें सैनिकों तक ले जाना.
जब अंत करीब आने लगा तो दाद ने भी राइफ़ल उठा ली और मरने से पहले उन्होंने पाँच पठानों को या तो गोली से उड़ाया या उनके पेट में संगीन भोंकी.
अमरिंदर सिंह लिखते हैं, "आख़िर में सिर्फ़ गुरमुख सिंह बचे. उन्होंने उस जगह जा कर 'पोज़ीशन' ली, जहाँ जवानों के सोने के लिए कमरे थे."
"गुरमुख ने अकेले गोली चलाते हुए कम से कम बीस पठानों को मारा. पठानों ने लड़ाई ख़त्म करने के लिए पूरे क़िले में आग लगा दी."
"36 सिख के आखिरी जवान ने हथियार डालने से बेहतर अपनी जान देना समझा."
गैरबराबरी की ये लड़ाई करीब 7 घंटे तक चली, जिसमें सिखों की तरफ़ से 22 लोग और पठानों की तरफ़ से 180 से 200 के बीच लोग मारे गए. उनके कम से कम 600 लोग घायल भी हुए.

सारागढ़ी की लड़ाई में ब्रितानी सिपाहियों ने .303 ली मेटफोर्ड राइफल का इस्तेमाल किया था
लकड़ी के दरवाज़े की वजह से क़िला फ़तह हुआ
ब्रिगेडियर कंवलजीत सिंह बताते हैं, "लड़ाई के बाद सारागढ़ी क़िले के 'डिज़ाइन' में एक और कमी पाई गई."
"क़िले का मुख्य दरवाज़ा लकड़ी का बना था और उसे मज़बूत करने के लिए कीलें भी नहीं लगाई गई थीं."
"वो पठानों की 'जिज़ेल' राइफ़लों से आ रहे लगातार फ़ायर को नहीं झेल पाया और टूट गया."
"तीन बजे तक सिखों की सारी गोलियाँ ख़त्म हो गई थीं और वो आगे बढ़ते पठानों से सिर्फ़ संगीनों से लड़ रहे थे."
"पठानों ने क़िले की दीवार में जो छेद किया था, वो तब तक बढ़ कर 7 फ़ीट गुणा 12 फ़ीट को हो गया था."

एक दिन बाद ही औरकज़ई सारागढ़ी से भगाए गए
14 सितंबर को कोहाट से 9 माउंटेन बैटरी वहाँ अंग्रेज़ों की मदद के लिए पहुंच गई. पठान अभी भी सारागढ़ी के क़िले में मौजूद थे.
उन्होंने उन पर तोप से गोले बरसाने शुरू कर दिए. रिज पर अंग्रेज सैनिकों ने ज़बरदस्त हमला किया और सारागढ़ी को पठानों के चंगुल से छुड़ा लिया.
जब ये सैनिक अंदर घुसे तो वहाँ उन्हें नायक लाल सिंह की बुरी तरह से क्षत-विक्षत लाश मिली. वहाँ बाकी सिख सैनिकों और दाद के शव भी पड़े हुए थे.
इस पूरी लड़ाई को पास के लॉकहार्ट और गुलिस्ताँ क़िलों से अंग्रेज़ अफसरों ने देखा.
लेकिन पठान इतनी अधिक संख्या में थे कि वो बहुत चाह कर भी उनकी मदद के लिए नहीं आ सके.
लेफ़्टिनेंट कर्नल जॉन हॉटन पहले शख़्स थे, जिन्होंने उन बहादुरों की वीरता को पहचाना. उन्होने सारागढ़ी पोस्ट के सामने मारे गए अपने साथियों को सैल्यूट किया.

सारागढ़ी की लड़ाई में भारतीय सैनिक .303 मार्टिनी हेनरी सिंगल शॉट राइफलों से लड़े थे
ब्रिटिश संसद ने खड़े होकर किया 21 सैनिकों का सम्मान
इस लड़ाई को दुनिया के सबसे बड़े 'लास्ट स्टैंड्स' में जगह दी गई. जब इन सिखों के बलिदान की ख़बर लंदन पहुंची तो उस समय ब्रिटिश संसद का सत्र चल रहा था.

सभी सदस्यों ने खड़े हो कर इन 21 सैनिकों को 'स्टैंडिंग ओवेशन' दिया.
'लंदन गज़ेट' के 11 फ़रवरी, 1898 के अंक 26937 के पृष्ठ 863 पर ब्रिटिश संसद की टिप्पणी छपी, "सारे ब्रिटेन और भारत को 36 सिख रेजिमेंट के इन सैनिकों पर गर्व है. यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है कि जिस सेना में सिख सिपाही लड़ रहे हों, उन्हें कोई नहीं हरा सकता."

21 सिख सैनिकों को सर्वोच्च वीरता पुरस्कार
जब महारानी विक्टोरिया को इसकी ख़बर मिली तो उन्होंने सभी 21 सैनिकों को इंडियन ऑर्डर ऑफ़ मैरिट देने का ऐलान किया.
ये उस समय तक भारतियों को मिलने वाला सबसे बड़ा वीरता पदक था जो तब के विक्टोरिया क्रॉस और आज के परमवीर चक्र के बराबर था.
तब तक विक्टोरिया क्रास सिर्फ़ अंग्रेज़ सैनिकों को ही मिल सकता था और वो भी सिर्फ़ जीवित सैनिकों को.
1911 में जा कर जॉर्ज पंचम ने पहली बार घोषणा की कि भारतीय सैनिक भी विक्टोरिया क्रॉस जीतने के हक़दार होंगे.

इन सैनिकों के आश्रितों को 500-500 रुपये और दो मुरब्बा ज़मीन जो कि आज 50 एकड़ के बराबर है, सरकार की तरफ़ से दी गई.
सिर्फ़ एक असैनिक दाद को कुछ नहीं दिया गया, क्योंकि वो 'एनसीई' (नॉन कॉम्बाटेंट इनरोल्ड) था और उसे हथियार उठाने की इजाज़त नहीं थी. ब्रिटिश सरकार की ये बहुत बड़ी नाइंसाफ़ी थी, क्योंकि असैनिक होते हुए भी दाद ने अपनी राइफ़ल या संगीन से कम से कम पाँच पठानों को मारा था.


लड़ाई के बाद मेजर जनरल यीटमैन बिग्स ने कहा, "21 सिख सैनिकों की बहादुरी और शहादत को ब्रिटिश सैनिक इतिहास में हमेशा स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा."





टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कविता -मोदीजी के युगपरिवर्तन से.... Modi ji ke yug parivartan se

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

भारत माता की जय , एक संकलन - अरविन्द सिसोदिया