क्या पाकिस्तान को खुश करनें मजबूत फौजी कैप्टन सिंह को बदला ? - अरविन्द सिसोदिया



      
पंजाब की खातिर अगला चुनाव लड़ेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, खुद ही किया खुलासा –  News18 Hindi        

क्या पाकिस्तान को खुश करनें 'मजबूत फौजी' कैप्टन सिंह को बदला ? 

- अरविन्द सिसोदिया

9414180151

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री, पटियाला के महाराजा एवं फौज में कैप्टन पद पर रहे अमरिंदर सिंह इन दिनों बागावती  तेवर में हैं । उनके जमीनी बजूद का सबूत यही है कि जब स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांघी अमेठी लोकसभा क्षेत्र से हार रहे थे, उत्तर भारत सहित तमाम राज्यों में कांग्रेस साफ हो रही थी । उन परिस्थितियों में वे कांग्रेस को जिता कर लाये थे ।

      यूं भी कांग्रेस स्वर्णमंदिर पर सैन्य कार्यवाही और सिखों के नर संहार के बाद अपना कोई वर्चस्व सिखों में नहीं रखती है । सिख महाराजा कैप्टिन अमरिन्दर सिंह के कारण कांग्रेस को जीत मिल रही थी ।


      कैप्टन नें कांग्रेस हाई कमान पर जो आरोप लगाये हैं वे बिलकुल सही हैं। कांग्रेस में सोनिया जी और राहुल जी के नेतृत्व में , वे सभी कांग्रेसी अपमानित या दरकिनार किये गये, जिनका जमीनी बजूद था । इसमें शरद पंवार NCP, ममता बनर्जी TMC,जगन मोहन रेड्‍डी (YSR कांग्रेस)  प्रमुख नाम हैं । वहीं युवा नक्षत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया,
जितिन प्रसाद और सचिन पायलेट को भी जनाधार के अनुकूल सम्मान नहीं मिला ।

  अगले साल होनें वाले विधानसभा चुनावों में पंजाब ही एकमात्र ऐसा प्रदेश था जहां कांग्रेस वापसी कर रही थी। कांग्रेस हाईकमान को न जानें क्या कुलबुलाहट हुई कि शांत तालाब में पत्थर फेंके मारा । सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया। वह भी उस व्यक्ति के लिये जो भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में आया, सबसे ज्युनियर कांग्रेसी था । माना जाता है कि मुन्नी और पप्पू शब्दों का अविष्कारक ही ये शख्स रहा है । पाकिस्तान से दोस्ती भी बैक प्वाइंट है। किसान आंदोलन में भी दूर दूर रहा है।

     आज भी यही प्रश्न है कि कांग्रेस नेतृत्व को सिध्दू में ऐसा क्या दिखा जो उसके लिये सब कुछ तहस नहस कर दिया । लोग शंका करते हैं कि  “ क्या इमरान का फोन सिध्दू के लिये आया था ?“
पाकिस्तान से सटे भारतीय प्रान्त पंजाब में मजबूत फौजी मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह निश्चित ही पाकिस्तान को अखरते होगें । विशेष कर पाकिस्तानी फौज और उनकी गुप्तचर एजेंसी ISI को ...। क्यों कि पाकिस्तान ड्ग्स और आतंकवाद का सबसे बड़ा केंद्र है। पंजाब भी ड्रग पीडित प्रदेश है। पिछले चुनाव में नशे पर काबू पाने की मुहिम भी चली थी। मुख्यमंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह इस पर काबू पाना भी चाहते थे। किन्तु वे सफल नहीं हो पा रहे थे।

   कांग्रेस वह दल है जिसके नेता पाकिस्तान में जाकर भाजपा हटाने की मदद मांगते रहे हैं । कांग्रेस हाई कमान से पूछे बिना तो वे वीं गये नहीं होंगे। कांग्रेस वह पार्टी है जो चीन से MoU करती है । क्या - क्या  लेन देन चीन से कांग्रेस का होगा  गुप्त है । संदिग्धता का निर्माण कांग्रेस ने किया ही है । पंजाब में भी अनावश्यक उठा पटक भी संदेह पैदा कर रही है ।

   निश्चित ही पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित पंजाब की चिंता भारत सरकार को अधिक सतर्कता से करनी होगी। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह की राष्ट्रीय सुरक्षा सम्बंधी आशंकाओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता । 

-------------

सिद्धू को देश के लिये खतरा बताया केप्टन नें
कैप्टन अमरिंदर ने  कहा, “पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान सिद्धू का दोस्त है । जनरल बाजवा के साथ इसकी दोस्ती है। पाकिस्तान से हर रोज पंजाब में हथियार, ग्रेनेड और विस्फोटक आते हैं। हेरोइन आती है। ये सब पाकिस्तान से आता है। हमारा पाकिस्तान से 600 किलोमीटर का बॉर्डर है। इसलिए ये नेशन सिक्योरिटी का मामला है।”

----------------

     मार्च, 2016 में राहुल ने कहा “ जब पीएम नरेंद्र मोदी नवाज शरीफ से मिलने पाकिस्तान जाते हैं तो जम्मू-कश्मीर का काम खराब कर देते हैं। “ यही बात पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू के बारे में कह रहे है। कांग्रेस के विचारों से तो अमरिन्दर सिंह ने राहुल को ही फोलो किया है। बल्कि राहुल अपने बयाना के विरूद्ध जा कर सिद्धू को फेबर रहे हे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण