पाकिस्तान अवैध तरीके से कब्जाए POK को फौरन खाली करे - भारत

 

 मिलिए उस युवा भारतीय अधिकारी से, जिसने UNGA में बंद कर दी Imran Khan की बोलती

 संयुक्त राष्ट्र महासभा : पाकिस्तान अवैध तरीके से कब्जाए कश्मीर को फौरन खाली करे - भारत 

 25 sep 2021

न्यूयॉर्क
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आदतन एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है । किन्तु उसे करारा जबाव भी तुरन्त ही मिल गया है। भारत की ओर संयुक्त राष्ट्र में तैनात, भारतीय फर्स्ट सेक्रटरी स्नेहा दुबे ने पाकिस्तान को करारा जबाव दिया है।
 
   संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाषण के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर इमरान ने भारत को घेरने की कोशिश की जिसका प्रखरता से जबाव देते हुये, स्नेहा ने कहा है कि “ सारी दुनिया यह मानती है कि पाकिस्तान की जमीन पर आतंकी पलते भी हैं और खुलेआम उन्हें सपॉर्ट किया जाता है।“ उन्होंने पाकिस्तान से सीधे मांग की “अवैध तरीके से कब्जाए कश्मीर के हिस्सों को फौरन खाली कर दे।”

भारत की स्नेहा दुबे ने दिया करारा जवाब
     इमरान को उनके भाषण पर भारत की फर्स्ट सेक्रटरी स्नेहा दुबे ने बुरी तरह धो डाला। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी नेता ने संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ गंदा और गलत प्रॉपगैंडा फैलाने के लिए किया और बेकार में दुनिया का ध्यान अपने देश के बिगड़े हालात से हटाने की कोशिश की है । जहां आतंकी आराम से रहते हैं जबकि आम लोगों, खासकर अल्पसंख्यकों का जीवन दूभर हो गया है।

आतंकियों को पनाह देने का रेकॉर्ड
स्नेहा ने कहा कि सदस्य यह जानते हैं कि पाकिस्तान का इतिहास और नीति आतंकियों को पनाह, मदद और खुलेआम सपॉर्ट देने की रही है। यह ऐसा देश है जिसके लिए पूरी दुनिया ने माना है कि यहां सरकारी नीति ही आतंकियों को सपॉर्ट, ट्रेनिंग, वित्तीय और हथियारों में मदद देने की रही है। इसका शर्मनाक रेकॉर्ड न्छैब् में पहचाने गए आतंकियों को पनाह देने का रहा है।

’खाली करे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’
स्नेहा ने संयुक्त राष्ट्र के सामने दो टूक सुनाया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पूरे केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न अंग रहे हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा, ’इसमें वह हिस्सा भी शामिल है जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले क्षेत्र फौरन खाली करने की मांग करते हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसियों से सामान्य संबंध चाहता है लेकिन इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान के ऊपर है कि वह ऐसा माहौल बनाने के लिए काम करे और कड़े कदम उठाए ताकि उसकी जमीन से भारत के खिलाफ क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद को अंजाम न दिया जाए।

कौन हैं स्नेहा दुबे?
भारत की ओर से संयुक्त राष्ट्र महासभा में फर्स्ट सेक्रटरी स्नेहा दुबे ने साल 2011 में पहले ही प्रयास में सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की थी। गोवा में पली-बढ़ीं स्नेहा ने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से ग्रैजुएशन के बाद नई दिल्ली की जवाहरलाल यूनिवर्सिटी से जियॉग्रफी में मास्टर्स की पढ़ाई की। वह हमेशा से इंडियन फॉरन सर्विस जॉइन करना चाहती थीं। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों में दिलचस्पी के चलते उन्होंने श्रछन् में ही स्कूल ऑफ इंटरनैशनल स्टडीज में एमफिल की पढ़ाई पूरी की। घूमने की शौकीन स्नेहा का मानना है कि प्थ्ै बनकर उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का सबसे बेहतरीन मौका मिला है।


याद दिलाया अमेरिका, बांग्लादेश का दर्द
स्नेहा ने याद दिलाया कि कुछ वक्त पहले ही दुनिया ने अमेरिका में 9/11 हमलों की 20वीं बरसी देखी है और दुनिया यह भूली नहीं है कि इस हमले के पीछे मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह दी गई थी और यहां की सरकार आज उसे शहीद का दर्जा देती है। पाकिस्तान आतंकवाद को सही साबित करने में लगा है। इसे आधुनिक दुनिया में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकियों को पालता है जिससे उसके पड़ोसियों को नुकसान पहुंचता है। उसकी नीतियों की वजह से भारत ही नहीं पूरी दुनिया ने परेशानियां झेली हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पाकिस्तान ने उन लोगों के खिलाफ धार्मिक और सांस्कृतिक नरसंहार छेड़ा जो आज बांग्लादेश है। इस साल उस भयानक त्रासदी के 50 साल पूरे हो गए हैं लेकिन पाकिस्तान ने माना नहीं।

-----------

भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे (Sneha Dubey)

नई दिल्ली:
भारत के लोगों की प्रतिभा का पूरी विश्व कायल है. भारतीय मूल के अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के मंच से भी दुनिया को भारत का अटल संदेश दिया है. ताजा मामले में जब पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) एक बार फिर भारत (India) के खिलाफ जहर उगलते दिखे तो विदेश विभाग (MEA) की अधिकारी और यूएन में भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने ऐसा जवाब दिया कि पूरे पाकिस्तान की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई.

Sneha Dubey ने ऐसे लगाई क्लास
स्नेहा दुबे ने राइट-टू-रिप्लाई
का इस्तेमाल करते कहा, ‘यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान के नेता ने यूएन के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए किया है. पाकिस्तानी नेता इससे अपने देश की दुखद स्थिति से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जहां आतंकी खुले घूमते हैं. जबकि आम नागरिक, खास तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ अत्याचार किया जाता है’.
 

पाकिस्तान की एक और बेइज्जती
देश की इस युवा अफसर ने पाकिस्तान के नापाक इरादों का पर्दाफाश करते हुए उसे ‘फायर ब्रिगेड’ के वेश में आगजनी फैलाने वाला एक ऐसा देश करार दिया है, जो अपनी ही जमीन पर आतंकियों को पालता है. सोशल मीडिया पर जवाब देते उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #SnehaDubey
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ये चौथा मौका था, जब हाल ही के दिनों में पाकिस्तान की इंटरनेशनल फजीहत हुई. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, सार्क के बाद अब स्नेहा दुबे ने इसकी बखिया उधेड़ी है. वहीं, एक और यूजर ने पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाते हुए कमेंट किया है, स्नेहा मैम आपको मेरा ग्रैंड सैल्यूट है. इमरान खान की क्या अल्टीमेट बेइज्जती की है.
 

------------------


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण