गुजरात एपीसोड से पंजाब भी बोल्ड - अरविन्द सिसौदिया

 

 BREAKING NEWS: राजभवन पहुँचकर सीएम अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया  इस्तीफा... - Newstrend

 गुजरात एपीसोड से पंजाब भी बोल्ड - अरविन्द सिसौदिया

    पिछले दिनों भाजपा ने गुजरात में अपना मुख्यमंत्री भी बदला और फिर पूरा मंत्रीमण्डल भी बदल दिया। लगता है इसी की नकल कांग्रेस पंजाब में कर रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह राजभवन पहुंच कर अपना मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके है।सिंह के साथ साथ सभी पंजाब कांग्रेस के मंत्रियों ने भी त्यागपत्र दे दिया है। 

  इसे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का सिक्सर कहें या भाजपा की गुगली । कुछ समझ नहीं आ रहा है। लेकिन इतना समझ आ रहा है कि गुजरात में भी चुनाव हैं सो मुख्यमंत्री बदला गया और पंजाब में भी चुनाव हैं तो मुख्यमंत्री का इस्तीफा हो गया।

      गुजरात में सब कुछ एक अनुशासित कार्यकर्ता की तरह हुआ और पंजाब में कई
हीनों से तमाशा चल रहा था। बार बार कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपमानित किया जा रहा था। मजबूर केप्टन ने त्यागपत्र देकर रोज रोज के तमाशे का अंत कर दिया। यह चुनाव ही बतायेगा कि इससे कांग्रेस को फायदा हुआ या नुकसान ।

     कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके है। वे शनिवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के तकरीबन 20 विधायक और ज्यादातर सांसद शामिल थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट कर जानकारी दी उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए तस्वीर शेयर की। कैप्टन के साथ उनके पूरे मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा दे दिया है।
जय श्रीराम ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

भारत नें सालों तक याद रखने वाला सबक पाकिस्तान को सिखाया है - प्रधानमंत्री मोदी PM Modi

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

योगिराज श्यामा चरण लाहिरी महाशय Yogiraj Shyama Charan Lahiri Mahasaya

कांग्रेस का पाकिस्तान को बचाने का ये षड्यंत्र देशवासी समझ चुके है - अमित शाह Amit Shah Lok Sabha

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

जीवन मे कुछ करना है तो, मन को मारे मत बैठो

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग