गुजरात एपीसोड से पंजाब भी बोल्ड - अरविन्द सिसौदिया

 

 BREAKING NEWS: राजभवन पहुँचकर सीएम अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से दिया  इस्तीफा... - Newstrend

 गुजरात एपीसोड से पंजाब भी बोल्ड - अरविन्द सिसौदिया

    पिछले दिनों भाजपा ने गुजरात में अपना मुख्यमंत्री भी बदला और फिर पूरा मंत्रीमण्डल भी बदल दिया। लगता है इसी की नकल कांग्रेस पंजाब में कर रही है। कैप्टन अमरिंदर सिंह राजभवन पहुंच कर अपना मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके है।सिंह के साथ साथ सभी पंजाब कांग्रेस के मंत्रियों ने भी त्यागपत्र दे दिया है। 

  इसे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष का सिक्सर कहें या भाजपा की गुगली । कुछ समझ नहीं आ रहा है। लेकिन इतना समझ आ रहा है कि गुजरात में भी चुनाव हैं सो मुख्यमंत्री बदला गया और पंजाब में भी चुनाव हैं तो मुख्यमंत्री का इस्तीफा हो गया।

      गुजरात में सब कुछ एक अनुशासित कार्यकर्ता की तरह हुआ और पंजाब में कई
हीनों से तमाशा चल रहा था। बार बार कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपमानित किया जा रहा था। मजबूर केप्टन ने त्यागपत्र देकर रोज रोज के तमाशे का अंत कर दिया। यह चुनाव ही बतायेगा कि इससे कांग्रेस को फायदा हुआ या नुकसान ।

     कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके है। वे शनिवार शाम को राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के तकरीबन 20 विधायक और ज्यादातर सांसद शामिल थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट कर जानकारी दी उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपते हुए तस्वीर शेयर की। कैप्टन के साथ उनके पूरे मंत्रिमंडल ने भी इस्तीफा दे दिया है।
जय श्रीराम ।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta