मोदीजी से मुमकिन हुआ,ओलंपिक और पैरालंपिक में एैतिहासिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Tokyo Paralympics : PM मोदी ने बढ़ाया टोक्यो पैरालंपिक के खिलाड़ियों का  हौसला       

   भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की यह विशेषता है कि वे छाटी से छोटी बात को भी बडी बातों जितनी ही महत्वपूर्ण मानते है, पूरा पूरा ध्यान रखते है। समस्याओं को टालते नहीं हल करते हैं। इस कारण वे परिणाम देने में सफल होते है। इसी लिये कहा गया है कि मोदी है तो मुमकिन है। 


हमनें 1947 से 1977 तक एक छत्र कांग्रेस का राज देखा, इसके बाद 10 साल मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में कांग्रेस का राज देखा, मगर विश्व मंच पर भारत के वर्तमान मान सम्मान जैसा कभी कुछ नहीं देखा। विशेष कर खेलों में हम बहुत पिछडे रहे । क्यों कि भारत के मान सम्मान की चिन्ता किसी को थी ही नहीं। इसलिये भारतीय प्रदर्शनों को सरकार के स्तर पर कभी गंभीरता से लिया ही नहीं गया । उनकी तैयारी योजना आदि पर कभी पशीना बहाया ही नहीं गया । यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ओलम्पिक एवं पैरालम्पिक खेलों को गंभीरता से लिया और अभी तक के सर्व श्रैष्ठ प्रदर्शन किये। इसके लिये प्रधानमंत्री मोदी जी को कोटि - कोटि धन्यवाद तो बनता है। भारत का मान - सम्मान पूरे विश्व में भारत की युवा शक्ति ने बढ़ाया , उनकी विजय भविष्य में भी खिलाडियों का मार्गदर्शन करेगी और नई ऊर्जाप्रदान करेगी।

 ----------------//-------------------

Prime Minister Narendra Modi meets Tokyo Olympics contingent in Delhi
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है. अबकी बार भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर 24वां स्थान हासिल किया. ... अब टोक्यो ओलंपिक में जीते गए 19 पदकों को मिलाकर यह संख्या 31 तक पहुंच गई है.

केंद्र सरकार की नीतियों और बेहतर ट्रेनिंग के कारण ओलंपिक और पैरालंपिक में मिली शानदार सफलता
इस बार अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ...
ओलंपिक खिलाड़ियों जैसा ही प्रशिक्षण ...
सामान्य एथलीटों की भांति मिलता है सम्मान ...
सभी पैरालंपिक खिलाड़ी थे सरकार की विशेष स्कीम ...
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने निभाई अहम भूमिका
-----------------------//------------------------

Tokyo Olympics vs Paralympics: ओलंपिक के मुकाबले पैरालंपिक की ट्रेनिंग पर 1039 करोड़ कम खर्च, लेकिन मेडल 3 गुना आए
Tokyo Olympics vs Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) रविवार को खत्म हो गए. भारत ने पहली बार 19 पदक जीतकर इतिहास रचा. यह पिछले महीने खत्म हुए ओलंपिक खेलों में मिले 7 पदक से बेहतर है. बीते 5 साल में टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को लेकर अलग-अलग स्कीम के तहत खिलाड़ियों पर 1065 करोड़ रुपए खर्च किए गए. जबकि इसी अवधि में पैरालंपिक की तैयारियों पर कुल 26 करोड़ रुपए खर्च हुए. यानी ओलंपिक के मुकाबले पैरालंपिक खेलों की ट्रेनिंग पर 1039 करोड़ रुपए कम खर्च हुए. लेकिन मेडल 3 गुना आए.

नई दिल्ली. टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) रविवार को खत्म हो गए. भारत ने 19 पदक जीतकर यादगार प्रदर्शन किया. 53 साल के इतिहास में भारत ने पैरालंपिक में कुल 31 मेडल जीते हैं. इसमें से अकले 19 यानी 61 फीसदी पदक तो इसी बार जीत लिए. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल गया था. 9 खेलों मे देश के 54 पैरा एथली्टस ने हिस्सा लिया. इसमें से 19 ने मेडल जीते. यानी हर तीसरा खिलाड़ी पदक जीतने में सफल रहा. यह पैरालंपिक खेलों के इतिहास में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

दूसरी तरफ, ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics vs Tokyo Paralympics) में भी भारतीय एथलीट्स ने कामयाबी की नई इबारतें गढ़ीं. भारत ने इन खेलों के 121 साल के इतिहास में पहली बार एक रिकॉर्ड 7 पदक जीते. इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. भारत के 126 खिलाड़ियों ने इन खेलों हिस्सा लिया था और इसमें से 7 पदक जीतने में सफल रहे. यानी हर 18वां खिलाड़ी मेडल जीता. इसे पैरा एथलीट्स के प्रदर्शन के लिहाज से फीका ही कहा जाएगा.

अगर दोनों टीमों की टोक्यो खेलों की ओवरऑलर रैंकिंग पर भी नजर डालें तो पैरा एथली्टस की सफलता का अंदाज लग जाता है. टोक्यो ओलंपिक में भारत रिकॉर्ड 7 पदक जीतकर 48वें, जबकि पैरालंपिक की पदक तालिका में 19 मेडल के साथ 24वें पायदान (India In Tokyo Olympics) पर रहा. पैरा एथलीट्स की यह कामयाबी इसलिए भी बड़ी है. क्योंकि इनकी ट्रेनिंग पर बीते 5 साल में ओलंपिक की हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की तुलना में काफी कम पैसा खर्च हुआ है. खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों से इस हकीकत को समझा जा सकता है.
ओलंपिक की तुलना में पैरालंपिक की ट्रेनिंग पर 40 गुना कम खर्च

बीते 5 साल में टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को लेकर अलग-अलग स्कीम के तहत खिलाड़ियों पर 1065 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इसी अवधि में पैरालंपिक की तैयारियों पर कुल 26 करोड़ रुपए खर्च हुए. इसमें से 6 करोड़ रुपए टॉप्स यानी मिशन ओलंपिक पोडियम स्कीम के तहत, जबकि बाकी करीब 20 करोड़ रुपए एनुअल कैलेंडर ऑफ ट्रेनिंग एंड कॉम्पिटिशन (ACTC) के नाम पर खर्च हुए. जोकि ओलंपिक की तैयारियों पर खर्च हुई राशि से करीब 40 गुना कम है. लेकिन पैरा एथलीट्स ने ओलंपिक के 7 के मुकाबले 19 मेडल यानी करीब 3 गुना पदक जीते.

टोक्यो पैरालंपिक में एक मेडल 1.36 करोड़ का
खिलाड़ियों पर हुए खर्चे और उस तुलना में जीते पदकों के लिहाज से भी पैरा एथलीट्स का प्रदर्शन ओलंपिक से काफी बेहतर माना जाएगा है. पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर 26 करोड़ खर्च हुए और वो 19 मेडल जीतने में सफल रहे. यानी एक मेडल 1.36 करोड़ रुपए का पड़ा. दूसरी ओर, टोक्यो ओलंपिक की तैयारी पर 1065 करोड़ खर्च हुए और 7 पदक आए. यानी 1 ओलंपिक मेडल जीतने में 152 करोड़ रुपए खर्च हुए. जो पैरालंपिक की तुलना में काफी ज्यादा है.
पैरा एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन की वजह
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के 54 खिलाड़ियों ने 9 खेलों में हिस्सा लिया था. इनकी तैयारी पर सरकार ने अलग-अलग स्कीम के तहत 26 करोड़ से अधिक रुपए खर्च किए. यह रियो ओलंपिक में खर्च हुए 3.56 करोड़ की राशि से करीब 8 गुना अधिक है. पैरा एथली्टस ने पिछली बार के 4 के मुकाबले 5 गुना (19) पदक जीतकर ट्रेनिंग पर हुए खर्च को सार्थक भी किया. जबकि टोक्यो ओलंपिक में भारतीय एथली्टस ने भले ही ऐतिहासिक प्रदर्शन किया. लेकिन पैरालंपिक जैसी सफलता नहीं हासिल कर पाए.

निशानेबाजों की ट्रेनिंग पर 100 करोड़ खर्च हुए
एक बात साफ है कि सरकार ने ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों खेलों की ट्रेनिंग में पैसे की कमी नहीं आने दी. यह खेल मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े देखकर पता लग जाता है. दोनों के बजट में रियो के मुकाबले कई गुना इजाफा हुआ है. मगर प्रदर्शन के पैमाने पर अंतर जरूर नजर आ रहा है. उदाहरण के लिए सिर्फ शूटिंग को ली लें, तो टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए अलग-अलग स्कीम, ट्रेनिंग, कोचिंग और इक्विपमेंट पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए. लेकिन टोक्यो में भारत की झोली खाली ही रही. इन खेलों में पहली बार रिकॉर्ड 15 निशानेबाज शामिल हुए. लेकिन पदक कोई भी नहीं जीत पाया.

अवनि पैरालंपिक में गोल्ड लाईं
दूसरी ओर, टोक्यो पैरालंपिक में 19 साल की अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. अवनि ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वालीं पहली महिला निशानेबाज हैं और उनकी कामयाबी इसलिए भी बड़ी है कि उन्होंने सीधे गोल्ड पर निशाना साधा. उनके अलावा मनीष नरवाल ने भी गोल्ड जीता. यह पहला मौका है, जब ओलंपिक या पैरालंपिक में भारत को शूटिंग में एक साथ दो गोल्ड मिले.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण