मोदी है तो मुमकिन है : विपक्षी दल हिन्दू देवी देवताओ की शरण में - अरविन्द सिसौदिया

 


 मोदी है तो मुमकिन है : मजबूर विपक्षी दल हिन्दू देवी देवताओ की शरण में - अरविन्द सिसौदिया

राहुल गांधी अभी दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर है। इससे पहले भी कश्मीर यात्रा पर गये थे। अभी माता वैष्णों देवी के मंदिर में दर्शन किये है। इससे पहले भी खीर भवानी व हजरत दरगाह शरीफ थे। गुजरात चुनावों से पहले भी मंदिर - मंदिर गये थे । जनेऊ भी उसी दौरान आया था । राजस्‍थान चुनाव प्रचार के दौरान पुष्‍कर के मंदिर में राहुल गांधी ने खुद को कौल ब्राह्मण बताते हुए अपना गोत्र दत्‍तात्रेय बताया। कश्मीर में जाकर कश्मीरी पंण्डित अर्थात कौल होनें का दावा भी करते रहे है।

   लाहरीलाल नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया है कि , ’’ मोदी और योगी जी ने सब कुछ बदल दिया है.’’ राहुल गांधी माता वैष्णव देवी के दर्शन करने गए हैं, प्रियंका गांधी अयोध्या जा रही हैं, मायावती अपने मंच से हर हर महादेव का जाप कर रही हैं और टीपू सुल्तान के फैन अखिलेश यादव मथुरा में मंदिर निर्माण की घोषणा कर रहे हैं, हमारा वोट सार्थक हुआ।“

   इससे पहले हम बंगाल चुनाव में ममता दीदी को चण्डी पाठ करते,माता रानी की शरण में जाते और जयकारे लगाते हुये देख ही चुके है। वहीं आप पार्टी के हनुमान भक्त अरविन्द केजरीवाल तो पूरी तरह हिन्दुत्व के रंग में रंगे नजर आ रहे है। गणेश जी के विज्ञापन चलवा रहे है।।

    कुल मिला कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हिन्दुत्ववादी छवी और उसको पूरे देश के समर्थन के चलते कई विपक्षी दल वोट के लिये हिन्दुत्व के इर्द गिर्द नजर आ रहे है। अभी ये दल मात्र वोट झटकनें के लिये छदम हिन्दुत्व पर है। किन्तु अगले लोकसभा चुनाव में जनमत मोदी जी के साथ पुनः इसी ताकत से खडा होगा और तब निश्चित ही कुछ विपक्षी दल सत्य हिन्दुत्व पर आ जायेंगे। क्यों कि राजनिति की जान वोट में है।

एक समय राजनेताओं का धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मस्जिद जाना और चादर चढ़ाना सेक्यूलर माना जाता था और ये ही मंदिर और हिन्दुत्व के नाम पर नांक भौं सिकोडते थे, उसे साम्प्रदायिक करार देते थे।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह मुमकिन कर दिखाया कि ये सेक्यूलर अब मंदिर भी जा रहे है और गोत्र भी बता रहे है। सबसे मजे दार बात आज भी यह है कि वे अपनी असलियत छुपा रहे है।

 

 ------//------

'मस्जिद-मज़ारों में जाने वाले अब मंदिर-मंदिर घूम रहे...', 

राहुल की वैष्णोदेवी यात्रा पर भड़के नेटीजेंस
Samachar Jagat | Friday, 10 Sep 2021

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से संविधान का अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार (9 सितंबर 2021) से दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे. वे जम्मू पहुंचे और सबसे पहले मां वैष्णो के दर्शन करने निकले। उनके यात्रा मार्ग पर जाने के वीडियो भी माता वैष्णो देवी के जयकारों के साथ वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी के दौरे को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, 'मंदिर नहीं बनाऊंगा, लेकिन हिंदू लोगों को उल्लू बनाऊंगा, जब चुनाव नजदीक होगा, तो वे मंदिर जाएंगे और ड्रामा करेंगे. कौआ दूध से नहा भी ले तो सफेद नहीं होता।' विनय कुमार त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'किसी हिंदू राज्य में चुनाव होने वाले हैं, सावधान रहें ये नकली लोग मंदिर नहीं बनाने जा रहे हैं।'

लाहरीलाल नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ''मोदी और योगी जी ने सब कुछ बदल दिया है.'' राहुल गांधी माता वैष्णव देवी के दर्शन करने गए हैं, प्रियंका गांधी अयोध्या जा रही हैं, मायावती अपने मंच से हर हर महादेव का जाप कर रही हैं और टीपू सुल्तान के फैन अखिलेश यादव मथुरा में मंदिर निर्माण की घोषणा कर रहे हैं, हमारा वोट सार्थक हुआ।

बीना गोगरी नाम की एक यूजर ने लिखा कि 'पहले जो सिर्फ मस्जिदों-मजारों में नजर आते थे, अब उन्हें हिंदुओं को लुभाने के लिए हर चुनाव से पहले मंदिर-मंदिर घूमना पड़ता है। मोदी है तो मुमकिन है।' जीतू पाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि 'राहुल जी कहते थे कि मंदिरों में लोग लड़कियों को छेड़ने जाते हैं। अब राहुल जी आपने भी लड़की से छेड़छाड़ की या नहीं?'

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण