प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मोत्सव पर, ‘ जन सेवा में दो दशक ’’ थीम पर 20-दिवसीय अभियान
भारतीय जनता पार्टी ने वरिष्ठनेता एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का 71 वां जन्म दिवस 17 सितम्बर 2021 को आ रहा है। पूर्व में उनका जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है। किन्तु इस बार उनके जन्म दिवस के कार्यक्रम 20 दिन तक चलेंगें । क्यों कि उन्हे गुजरात के ‘मुख्यमंत्री पद संभालने से लेकर वर्तमान प्रधानमंत्री पद पर कार्य करते हुये भी 20 वर्ष पूर्ण होनें जा रहे है। अर्थात ‘जन सेवा में दो दशकों’’ की थीम पर, 20-दिवसीय ‘‘सेवा और समर्पण’’ अभियान शुरू करेगी ।
----------
भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा और समर्पण' अभियान का आयोजन करेगी
इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।
भाषा Updated: Sep 4, 2021
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘जन सेवा में दो दशकों’’ को चिह्नित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 सितंबर को उनके जन्मदिन पर 20-दिवसीय अभियान चलाएगी
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘‘जन सेवा में दो दशकों’’ को चिह्नित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 सितंबर को उनके जन्मदिन पर 20-दिवसीय ‘‘सेवा और समर्पण’’ अभियान शुरू करेगी जिसमें विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां शामिल होंगी।
वर्ष 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से भाजपा उनके जन्मदिन को 'सेवा दिवस' के रूप में मना रही है और एक सप्ताह के लिए देश भर में कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन करती है, लेकिन इस बार इसे बढ़ाकर 20 दिन कर दिया गया है क्योंकि मोदी चुनावी राजनीति में दो दशक पूरे कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अभियान के तहत स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर आयोजित करने तथा गरीबों को राशन वितरित करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने भाजपा की सभी प्रदेश इकाइयों से कहा है कि कल्याणकारी कार्य कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किए जाएं।
नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से टीकाकरण अभियान को सुगम बनाने के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शिविरों का दौरा करने के लिए भी कहा है। अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर को बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाएंगे और लोगों को खादी तथा स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
देशभर से भाजपा के कार्यकर्ता पांच करोड़ पोस्टकार्ड भी भेजेंगे जिसमें उल्लेख होगा कि वे जन सेवा के लिए खुद को समर्पित कर रहे हैं। पार्टी ने कार्यकर्ताओं से मोदी को मिले उपहारों की नीलामी का प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है। इसी तरह भाजपा का किसान मोर्चा भी मोदी के जन्मदिन को देश के हर जिले में ‘किसान जवान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाएगा। इस पहल के तहत पार्टी सैनिकों और किसानों के परिवारों को सम्मानित करेगी।
------
PM Modi BirthDay:
सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर "पीएम मोदी का जन्मदिन" मनाएगी "बीजेपी"
टाइम्स नाउ ब्यूरो टाइम्स नाउ ब्यूरो Updated Sep 04, 2021
PM Modi's Birthday: बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी, 7 अक्टूबर 2021 को सीएम और पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी 20 साल पूरा करेंगे।
नई दिल्ली: 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी तब से मोदी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए है। इस अभियान के जरिये बीजेपी (BJP) लोगों को सेवा के महत्व और राष्ट्र व समाज के समर्पण भाव को जागृत करेंगे। इसको लेकर बीजेपी पूरे देश मे कई कार्यक्रम चलाएगी
1- सभी प्रदेश और जिला मुख्यालय में पीएम मोदी के व्यक्तित्व और उनके जनकल्याण कामो की प्रदर्शनी लगाई जाएगी
2- नमो एप्प पर भी वर्चुअल प्रदर्शनी होगी
3- पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबो को मुफ्त राशन बैग वितरण बड़े स्तर पर हो और पार्टी के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अन्न वितरण केंद्र पर जाए
4- पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और स्वछता अभियान चलाएंगे
5- पार्टी के नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाए।
6- प्रत्येक मंडल पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे जाएंगे साथ ही जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा।
7- देश के सभी बूथों से पीएम नरेंद्र मोदी को उनके बधाई के 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे।
25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह का भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
8- 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर भी खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
9- नदी सफाई अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत 71 नदियों की सफाई की जाएगी।
10- उत्तर प्रदेश में 71 स्थानों पर गंगा की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही साथ अनाथ बच्चों के लिए भी पार्टी विशेष अभियान चलाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सेवा सप्ताह कार्यक्रम को लेकर के पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय डी पुरंदेश्वरी विनोद सोनकर और राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजकुमार चाहर को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
इन नेताओं की जिम्मेदारी कार्यक्रमों की व्यवस्थित योजना बनाने ,क्रियान्वयन और उसकी समीक्षा करनी है। पिछले साल पीएम मोदी के जन्मदिन को पार्टी ने सेवा दिवस के रूप में मनाया था।
अमित कुमार (डिप्टी न्यूज एडिटर)
टाइम्स नाउ नवभारत
----
PM मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में चलेगा वैक्सीनेशन महा अभियान, BJP करेगी ये काम
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा 20 दिन का 'सेवा और समर्पण अभियान' चलाएगी.
प्रमोद
शर्मा/भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना नियंत्रण
व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर प्रदेश में वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि पीएम मोदी का आगामी 17 सितंबर को जन्मदिन है. सीएम ने कोरोना
की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए वैक्सीनेशन कार्य में लगातार गति बनाए
रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
बीजेपी चलाएगी सेवा अभियान
प्रधानमंत्री
के जन्मदिन पर भाजपा 20 दिन का 'सेवा और समर्पण अभियान' चलाएगी. उत्तर
प्रदेश में 71 स्थानों पर गंगा सफाई कार्यक्रम होंगे. जगह-जगह मुफ्त
खाद्यान्न और गरीबों के लिए टीकाकरण के लिए धन्यवाद होर्डिंग्स लगाए
जाएंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन
किया जाएगा. इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी गई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें