क्या करोडपति बेरोजगार हैं कन्हैया कुमार

 

 Kanhaiya-kumar-net-worth

 

 

 यूनिकोड यहां 2 बार ज़मानत ज़ब्त करवा चुका राकेश टिकैत "योगी जी" को हराने की बात करता है। बेगूसराय में 4 लाख वोटों से अपनी नैय्या डुबाने वाला कन्हैया कुमार "कांग्रेस" की नैय्या बचाने की बात करता है!
पंजाब से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में फुल कॉमेडी शो चल रहा है।खुशी के आँसू के साथ चेहरा

2 जनवरी 1987 को जन्मे कन्हैया कुमार एक प्रसिद्ध नेता है। उनका जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के बिहट गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम जयशंकर सिंह है। उनका जन्म जिस विधानसभा क्षेत्र में हुआ वह भाकपा का गढ़ माना जाता है। इनकी मां मीना देवी एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। कन्हैया कुमार के बड़े भाई का नाम मणिकांत है। वह असम की एक कंपनी में सुपरवाइजर है।

 कन्हैया कुमार अखिल भारतीय छात्र परिषद, जो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्टूडैंट विंग है, का नेता है। वह 2015 में जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए थे।

नई दिल्ली: जेएनयू (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई (CPI) नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने कांग्रेस (Congress) पार्टी ज्वाइन कर ली है. मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस बीच सोशल मीडिया पर कन्हैया कुमार को लेकर कई तरह के सवाल पूछे जाने लगे. कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार की संपत्ति के बारे में भी जानकारी मांगी.

18 करोड़ के मालिक हैं कन्हैया कुमार?
इससे पहले साल 2019 के लोक सभा चुनाव में भी कन्हैया कुमार की संपत्ति को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. तब सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि कन्हैया कुमार के पास कोई आय का सोर्स नहीं है बावजूद इसके उनकी संपत्ति 18 करोड़ रुपये है. हालांकि तथ्यात्मक तौर पर ये दावा गलत साबित हुआ था.  

कन्हैया कुमार की कुल संपत्ति
साल 2019 में बिहार के बेगूसराय सीट से चुनाव लड़ने वाले कन्हैया कुमार ने अपने हलफनामे में खुद को बेरोजगार बताया था. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया कुमार के पास कैश इन हैंड 24 हजार रुपये थे.

कन्हैया के बैंक खाते में सेविंग और इनवेस्टमेंट की रकम 3,57,848 रुपये थी. साल 2017-18 में कन्हैया की कुल आय 6,30,360 रुपये थी जो 2018-19 में ये घटकर 2,28,290 रुपये रह गई.

इस तरह चलता है खर्चा
एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अपने हलफनामे में खुदको बेरोजगार बताया था जो कुछ फ्रीलांस राइटिंग का काम करता है. इसके अलावा वो कुछ यूनिवर्सिटी में गेस्ट लेक्चर भी देते हैं. इसके अलावा कन्हैया कुमार के पास न घर है न गाड़ी. बेगूसराय स्थित गांव बीहट में उनकी थोड़ी सी जमीन है, वह भी उन्हें विरासत में मिली है. कन्हैया कुमार बताते हैं कि उनको मिलने वाली आय का सबसे बड़ा स्रोत उनके द्वारा लिखी गई किताब 'बिहार टू तिहाड़' से मिलने वाली रॉयल्टी है.

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

रामसेतु (Ram - setu) 17.5 लाख वर्ष पूर्व

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया

हम ईश्वर के खिलोने हैँ वह खेल रहा है - अरविन्द सिसोदिया hm ishwar ke khilone

माता पिता की सेवा ही ईश्वर के प्रति सर्वोच्च अर्पण है mata pita ishwr ke saman

हमारा शरीर, ईश्वर की परम श्रेष्ठ वैज्ञानिकता का प्रमाण