लोकप्रियता के शिखर पुरूष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर रिकार्डों की धूम रही

 


 लोकप्रियता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर कोटा में डोर टू डोर वैक्सीनेशन करवाते हुये भाजपा कार्यकर्ता भाजपा पार्षद लव शर्मा, कोटा संभाग मीडिया प्रभारी अरविन्द सिसौदिया,स्टेशन मण्डल अध्यक्ष रमेश शर्मा चाचा सहित मण्डल टीम जिसमें महामंत्री अशोक गूर्जर एवं अमित गौतम उपाध्यक्ष निखिल शर्मा एवं लोकश खीची मंत्री शुभम शर्मा एवं सतीष नरवाल सहित भाजपा कार्यकर्तागण । 


 भारत में रिकॉर्ड टीकाकरण

 

                  भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस पर भारत में 2 करोड से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इससे पहले तीन बार 1 करोड से अधिक वैक्सीन देश में लगने का रिकार्ड है। देश में चौथी बार एक करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार हुआ है।  इससे पहले 27 अगस्त 1.03 करोड़ , 31 अगस्त को 1.33 करोड़ , 6 सितंबर को 1.13 करोड़ डोज लगाए गए । वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी ती के जन्मदिन यानि 17 सितंबर 2021 को  दो करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन टीका लगाया गया। हलांकी 6 अगस्त को भी रिकार्ड 93 लाख का रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ था।  इससे पहले दोपहर 1.30 बजे तक देशभर में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच गया। वहीं, 2.30 बजे तक यह आंकड़ा 1.25 करोड़ को पार कर गया। 3.30 बजे तक ये आंकड़ा 1.60 करोड़ के पार हो गया।

 

Narendra Modi
@narendramodi


Every Indian would be proud of today’s record vaccination numbers.

I acknowledge our doctors, innovators, administrators, nurses, healthcare and all front-line workers who have toiled to make the vaccination drive a success. Let us keep boosting vaccination to defeat COVID-19.

 71 की थीम

  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस पर जहां रिकार्ड वैक्सीनेसन हुआ, सवा दो करोड के रिकार्ड को पार किया। वहीं उनके 71 वें जन्मदिन को लेकर 71 की थीम पर भी लाखों आयोजन हुये है। जैसे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी को 71 लाल गुलाबों का गुलदस्ता भेजा है। किसी ने 71 मझलियों को गंगा में प्रवाहित किया तो किसी ने 71 किलो दूध से अभिषेक स्नान करवाया,तो 71 नावों पर 71 केक रख कर जन्मदिन मनाया अथवा 71 फीट लम्बे वैक्सीन सिरिंज के आकर के केक को काटा गया जो कहीं 71 किलो का केक भी काटा गया और 71 केक काटने के तो  हजारों कार्यक्रम हुये।  

 

 Modi Darbhanga

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

बड़ी जनहानि से बचना सौभाग्य, बहुअयामी विशेषज्ञ जाँच होनी ही चाहिए - अरविन्द सिसोदिया cfcl

पृथ्वी ईश्वर की प्रयोगशाला और जीवन प्रयोग से निकला उत्पादन jeevn or ishwar

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, मास्को जेल में..?

राष्ट्रवाद के महानायक परम पूज्य गोलवलकर जी

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान