भारत सुपर चैम्पियन की तरह खेला, उम्मीद कायम है T20 World Cup 2021

IND vs SCO

भारत आज सुपर चैम्पियन की तरह खेला , मगर पहले दो मैचों में भारत ने हर क्षेत्र में गैर जिममेवार प्रदर्शन किया था । इस कारण अभी भी भारत खतरे में है।


- अरविन्द सिसौदिया 9414180151
भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में पहुंचने की अभी भी उम्मीद बनाए हुए है ।


- भारत ने 8 विकेट से स्कॉटलैंड को सिर्फ 6.3 ओवर में ही हरा दिया है।
- ओपनर केएल राहुल ने मात्र 18 गेंदों में अपना अर्द्धशतक बनाया है।
- भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया ।
- भारत की ये जीत इसलिए खास रही क्योंकि भारत ने 86 रनों का लक्ष्य महज 6.3 ओवर में हासिल कर ग्रुप-2 में सबसे अच्छा नेट रनरेट हासिल भी कर लिया है।
वहीं.....
- नामीबिया को हरा पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम पहुंव गई है।
- न्यूजीलैंड टीम की अच्छी जीत से इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह हुई बेहद मुश्किल हो गई है।
- अब अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

 भारत की स्कॉटलैंड पर शानदार जीत, नेट रन रेट हुआ सबसे ज्यादा
भारत ने सुपर-12 के अपने चौथे मुकाबले में स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया की ये जीत खास इसलिए रही की भारत ने 86 रनों का लक्ष्य महज 6.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इसी के साथ ग्रुप-2 में भारत का नेट रनरेट सबसे अच्छा हो गया है। अब अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

- भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का 37वां मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हरा दिया।

- भारत की इस शानदार जीत में गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल ने 18 गेंदों पर पचासा ठोका और रोहित शर्मा ने भी 30 रनों की आतिशी पारी खेली। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को 85 रनों पर ढेर कर दिया था। भारत के लिए आज मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3-3 विकेट अपने नाम किए।
- भारत अभी खुद की जीत और दूसरों की हार पर सेमीफाइनल की रेस के लिए निर्भर है । वहीं स्कॉटलैंड इस रेस से बाहर हो चुकी है।
- ग्रुप-2 का ये मुकाबला भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला था। पॉइंट्स टेबल में भारत 4 में से दो मुकाबले जीतकर दो अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
- भारत को अगर सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो विराट ब्रिगेड को अब नामीबिया के खिलाफ अच्छे अंतर से जीतना तो होगा ही इसके अलावा न्यूजीलैंड को भी एक मैच हारना होगा। इस स्थिति में भी भारत तब पहुंचेगा जब भारत का नेट रनरेट तीन मैच जीतने वाली अन्य टीम से अच्छा होगा।

- भारत को पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से और दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी थी। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में खाता खोला था।
- हलांकी भारत की टीम के सामनें अफगानिस्तान, स्काटलैंड, नामीबिया बच्चा टीमें ही कहीं जायेंगीं। किन्तु मुकाबला तो मुकाबला ही होता है और अंकतालिका में इसका महत्व होता है। इसलिये भारत को इन अवसरों को भुना कर अपना रिकार्ड दुरूस्त करना ही चाहिये। अभी उम्मीद कायम है।

स्कॉटलैंड को महज 85 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया को अपना नेट रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर करने के लिए यह मैच 7.1 ओवर यानी कुल 43 बॉल में जीतना था।  भारत इसके लिए तैयार था और रोहित शर्मा (30) के साथ उतरे केएल राहुल (50) ने उसे मनचाही शरुआत दी । दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 82 पहुंचा दिया। हालांकि दोनों ही खिलाड़ी इस दौरान आउट होकर पवेलियन लौट गए लेकिन तब तक वह टीम को जीत की दहलीज पर ला चुके थे।

सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहने के लिहाज से किसी देश की जीत की बात करें तो यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है । उसने साल 2014 में नीदरलैंड्स को चिट्टगांव में 90 बॉल बाकी रहते हराया था। इस मामले में नंबर दो पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है । जिसने इसी वर्ल्ड कप में दुबई के ही मैदान पर बांग्लादेश को 82 बॉल बाकी रहते मात दी। नंबर 3 पर अब भारत का नाम है।
ये हैं सबसे ज्यादा बॉल बाकी रहने के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप में जीत
90 बॉल, SL v NET- चिट्टगांव 2014
82 AUS v BAN- दुबई 2021
81 IND v SCO- दुबई 2021 (इस मैच में)
77 SL v NET शारजाह 2021
74 NZ v KEN डरबन 2007
70 ENG v WI दुबई 2021



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

‘फ्रीडम टु पब्लिश’ : सत्य पथ के बलिदानी महाशय राजपाल

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कांग्रेस के पास एक भी बड़ा काम गिनाने को नहीं है - अरविन्द सिसोदिया

माँ बाण माता : सिसोदिया वंश की कुलदेवी

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हम विजय की ओर बढ़ते जा रहे....

भारत की सतर्क सुरक्षा एजेंसीयों ने बड़े भयानक षड्यंत्र को विफल कर देश की महान सेवा की है - अरविन्द सिसोदिया