राममयी हुई अयोध्या में 12 लाख दियों की जगमग - 5वीं वार विश्व रिकार्ड World Recore on Deepotsav
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की सरकार 'दीपोत्सव (Deepotsav)' पर अयोध्या में 12 लाख दीये (12 lakh diyas in Ayodhya) जलाएगी, जिसमें से नौ लाख दीये सरयू नदी के तट पर जलाए जाएंगे. राम नगरी में आज फिर दीपोत्सव का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Recore on Deepotsav) बनेगा. पिछले वर्ष 'दीपोत्सव' पर छह लाख से अधिक दीये जलाए गए थे, जो एक विश्व रिकॉर्ड था.
राममयी हुई अयोध्या में 12 लाख दियों की जगमग - 5वीं वार विश्व रिकार्ड
*अयोध्या में 5वीं बार बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
*दीपोत्सव पर अयोध्या में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे
*श्रीलंका और नेपाल से आई सांस्कृतिक टीम
*योगी आदित्यनाथ जारी करेंगे अयोध्या का विजन
*32 घाटों पर 9.51 लाख दीप सजाए गए, 3 लाख से ज्यादा दीप प्राचीन मठ मंदिर और कुंड पर जलाए जाएंगे
*5 मिनट में जलाना होगा
अयोध्या 5वें दीपोत्सव पर एक और रिकॉर्ड बनाने को आतुर है।
*3 नवंबर की शाम 32 घाटों पर सजाए गए 9.51 लाख दीपकों की छटा देखने लायक होगी। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए 12 हजार वॉलंटियर तैनात हैं। इन्होंने दीप से रामायण कालीन प्रसंग सजाए हैं।
प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कल यानी बुधवार को दीपोत्सव में 9 लाख दीप से सरयू का श्रृंगार होना है। साथ ही, अयोध्या में 3 लाख से ज्यादा दीप प्राचीन मठ मंदिर और कुंड पर जलाए जाएंगे।
मंदिरों में दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार को धनतेरस से यम द्वितीया तक आयोजन होंगे। छोटी दिवाली को इन मंदिरों का नजारा अद्भुत होगा।
गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में फिर नाम दर्ज कराने की तैयारी
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने राम की पैड़ी पर दीप बिछाने के काम को अंतिम रूप दे दिया है। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की गाइडेंस में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 32 घाटों पर लगभग 200 समन्वयक, 32 पर्यवेक्षक एवं 32 प्रभारी नियुक्त किए हैं। विश्वविद्यालय परिसर के कई विभाग, महाविद्यालय, स्वयंसेवी संस्थाएं और इंटर कॉलेज के शिक्षक और छात्र बतौर वॉलंटियर शामिल किए गए हैं।
घाट पर दीपों को सजा दिया गया है। आज शाम इनमें तेल भरा जाएगा
आजादी के अमृत महोत्सव, केवट प्रसंग का पैटर्न
राम की पैड़ी के 32 घाटों पर रामायण कालीन प्रसंग के लिए 9 लाख से अधिक दीप सजाए गए हैं। 3 नवंबर को इनमें तेल डालने के साथ 9 लाख 51 हजार दिये जलाने का लक्ष्य है। हर एक वॉलंटियर को 75 दीप जलाने हैं। राम की पैड़ी के घाट नंबर 2 पर आजादी के अमृत महोत्सव का पैटर्न दिया गया है। घाट नंबर 3 और 4 पर केवट प्रसंग और राम-रावण युद्ध के पैटर्न पर दीए सजाए गए हैं। घाट नंबर 5 और 6 पर रामभक्त हनुमान, जबकि एक पर भारत श्रेष्ठ भारत का लोगो देखते ही बन रहा है।
वॉलियंटर को असुविधा न हो इसके लिए बसों का इंतजाम
विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने बताया कि वॉलंटियर के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के साथ उन्हें दीप जलाने को कहा गया है। बिना ID कार्ड के किसी को घाट पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
घाटों पर दीयों से अलग-अलग आकृतियां बनाई गई हैं।
ऐसे होती है दीपकों की गिनती
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के टाइम कंसल्टेंट निश्चल भनोट ने बताया कि रिकॉर्ड के लिए हर दीपक को कम से कम 5 मिनट एक समान जलाना होता है। एक ड्रोन के जरिए हम दीपों की गिनती करते हैं और दूसरा ड्रोन दीप के जलने और न जलने की हमें विजुअल जानकारी देता है।
5 दिनों तक चलेगा समारोह
उत्तर प्रदेश सरकार के बयान के अनुसार, सोमवार से शुरू हो कर पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के दौरान रामलीलाओं का मंचन, थ्री डी होलोग्राफिक प्रदर्शन, लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी. इस बयान में बताया गया है कि नदी के तट पर नौ लाख दीये जलाए जाएंगे और बाकी तीन लाख दीये शहर के अन्य हिस्सों में तीन नवंबर को शाम छह से साढ़े छह बजे के बीच जलाए जाएंगे.
अयोध्या दीपोत्सव का कार्यक्रम / 3 Nov 2021
1. शाम 06:30 बजे- राम की पैड़ी पर पर्यटन विभाग द्वारा 3D होलोग्राफिक प्रोजेक्शन मेपिंग, रामायण पर आधारित भव्य लेजर शो का आयोजन.
2. शाम 07:05 बजे- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण.
3. शाम 07:20 बजे- यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का भाषण.
4. शाम 07:30 बजे- माननीय पर्यटन मंत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया जाएगा.
5. शाम 07:40 बजे- नया घाट के मंच से माननीय विशिष्ट अतिथि भव्य आतिशबाजी और लेजर शो का अवलोकन करेंगे.
कोटि कोटि धन्यवाद मुख्यमंत्री योगी जी
Yogi Adityanath Speech on Diwali 2021 at Ayodhya: 31 साल पहले अयोध्या में क्या हो रहा था, 30 अक्टूबर और 2 नवंबर 1990 को रामभक्तों पर बर्बर तरीके से गोलियां चलाई गईं थीं. बर्बर लाठीचार्ज हो रहा था. तब 'जय श्रीराम' बोलना अपराध माना जा रहा था. अब अगर कभी कारसेवा होगी तो रामभक्तों पर गोली नहीं चलेगी. रामभक्तों और कृष्णभक्तों पर पुष्पवर्षा होगी. यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में कहीं. बता दें कि अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव कार्यक्रम में 9 लाख दीये जलाए गए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, साथ ही दीये जलाने का नया रिकॉर्ड बना.
योगी आदित्यनाथ ने छोटी दिवाली के अवसर पर दीपोत्सव कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पांच वर्ष पहले अयोध्या में दीपोत्सव की चर्चा सामने आई थी, तो अयोध्या में ही आज के दिन ये आयोजन नहीं हो रहा था. हमारी सरकार ने तय किया कि अगर अयोध्या को उसकी नई पहचान दीपोत्सव कार्यक्रम से माध्यम से दिलवानी है. योगी ने कहा कि मुझे याद है कि 2017, 2018, 2019 में भी एक ही नारा गूंज रहा था- 'योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो।'. मैंने तब भी कहा था कि मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला तैयार की जा रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें