अमरिन्दर सिंह captain-amarinder की बन गई नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस

अमरिन्दर सिंह की बन गई नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 
- अरविन्द सिसोदिया 9414180151

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से नाता तोड़कर नई पार्टी का गठन कर लिया है । इस पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस रखा गया है । निश्चित रूप से यह पार्टी कांग्रेस के वोटों को काटेगी और आने वाले समय में यह कांग्रेस को उसी तरह से साफ कर देगी जिस तरह बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस को साफ कर दिया है । अगले वर्ष पंजाब में विधानसभा चुनाव है । कैप्टन सिंह पंजाब में सिखों का बड़ा नाम है वे महाराजा हैं और माना जाता है कि कांग्रेस को उनके कारण वोट मिलते थे । क्योंकि कांग्रेस का सिख विरोधी इतिहास है और उसका नुकसान उन्हें अगले चुनाव में होनें वाला है ।
 
captain-amarinder
 पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह captain-amarinder-singh ने 2-11-2021को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने नये राजनीतिक दल ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के गठन की घोषणा की। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सात पन्नों का इस्तीफा भेजा है। सिंह ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू के साथ कटु सत्ता संघर्ष के बीच सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
 

 कांग्रेस में केंद्रीय नेतृत्व की हिटलरशाही के विरुद्ध पूर्व में भी कांग्रेस से अलग होकर कई पार्टीया बनीं जिनमें शरद पवार, ममता बनर्जी,  जगनमोहन रेड्डी की वायएसआर रेड्डी की कांग्रेस भी कांग्रेस से अलग हुए  नेताओं के दल हैं।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta