आज गांधी और नेहरू को जिन्ना जैसा बता रही सपाsp, कल भारत को पाकिस्तान बताने लगें तो कोई आश्चर्य नहीं - अरविन्द सिसौदिया
- अरविन्द सिसौदिया 9414180151
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं, चुनाव जीतनें के लिये सपा के प्रमुखनेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश भ्रमण पर हैं। यूं तो भारत में अभी तक मुस्लिम वोटर महज वोट बैंक है, हिन्दुओं के कुछ वोट लेने वाली कुछ पार्टियां उनका वोट लेती रहीं है। प्रारम्भ में तो मुस्लिम वोट कांग्रेस लेती रही है मगर बाबरी ढ़ाचा ढहनें के बाद से मुस्लिम वोटरों ने ज्यादातर जगह जहां दूसरा विकल्प है, कांग्रेस से किनारा कर लिया है। जिसका फायदा दूसरे स्टेट लेवल के दलों को मिला है। जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी, बंगाल में तृण मूल कांग्रेस, बिहार में लालू यादव की पार्टी, महाराष्ट्र में शरद पंवार की पार्टी को ....
इसीक्रम में समाजवादी पार्टी भी वह दल है जो मुस्लिम वोट प्राप्त करती है। क्यों कि बाबरी ढ़ाचा बचानें के लिये दो बार हिन्दु कारसेवकों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने गोलियों चलवाईं थीं। सैकडों कारसेवक मारे गये थे । सरयू का रंग कारसेवकों के खून से लाल हो गया था। उन्हे हिन्दुओं पर गोली चलवानें के कारण मुस्लिम वोट मिलते है। उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटों का बडा रोल है।
इसीक्रम में देश के प्रथम गृहमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ भाई की जयंती के दिन उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुस्लिम वोटरों को खुश करनें के लिये जिन्ना को याद किया। अन्यथा जिन्ना की जन्म जयंती एवं पुण्यतिथि भी प्रतिवर्ष आते है। कभी उन्हे याद नहीं किया गया । अभी मुस्लिम वोट ठगनें की जरूरत है, इसलिये उन्होने यह तुलना की है किन्तु इस तुलना में महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू को कटघरे में खडा कर दिया । क्यों कि जिन्ना देश के विभाजक थे। देश का बंटवारा करवानें वाले थे। उन्होने देश को हिन्दू मुस्लमान के आधार पर बांटा था। अर्थात गददार से गांधी नेहरू की तुलना पूरी तरह अनुचित थी।
वर्तमान में मुस्लिम वोट बैंक अच्छी खासी संख्या प्रतिशत रखता है, उनके वोट ठगनें के लिये जो आज गांधी और नेहरू को जिन्ना जैसा बता रहे हैं वे कल भारत को पाकिस्तान बताने लगें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा ।
----------------------//----------------------
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुख्य नेता अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने कांग्रेस एवं मुसिलम लीग के अगुआ रहे मोहम्मद अली जिन्ना Mohammad Ali Jinnah को आजादी का नायक बताया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने आजादी के लिए संघर्ष किया है।
1-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया जिन्ना का जिक्र
2-अखिलेश यादव ने की जिन्ना की तारीफ
3-जिन्ना गांधी और पटेल की सोच एक ही थी
हरदोई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचे एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चुनावी फायदे एवं मुस्लिम वोट लुभनें के लिये अजब गजब बयान दिया है। अखिलेश यादव ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना आजादी के नायक थे। अपने भाषण में उन्होंने जिन्ना की तारीफ की। उन्होंने कहा की जिन्ना, गांधी और पटेल की सोच एक ही थी। अखिलेश यादव ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की मोहम्मद जिन्ना से तुलना की है।
यह बोला अखिलेश यादव नें
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे। इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे। साथ ही कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई। अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे।
------------------
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने रविवार को अखिलेश यादव का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया ‘ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भी इनको अपने आदर्श ‘जिन्ना’ याद आ ही गए.’
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल ने एक वीडियो जारी कर कहा ‘सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लौह पुरुष की तुलना जिन्ना से की है, अखिलेश यादव को पहले इतिहास पढ़ लेना चाहिए. जिन्ना ने हजारों हिंदुओं का कत्लेआम कराया और वह देश के बंटवारे के जिम्मेदार हैं.’ भाजपा सांसद ने कहा अखिलेश यादव जी सरदार पटेल की जयंती के एक दिन पहले आपके पिता जी (मुलायम सिंह यादव) ने 30 अक्टूबर, 1990 को अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाई थी, मां सरयू का आंचल लाल हो गया था. यादव को लक्ष्य कर उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण में इतना नीचे मत गिरो.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें