गहलोत की अनचाही समझौता सरकार : अडंगेबाजी का नया मजमा - अरविन्द सिसोदिया

 

गहलोत  की अनचाही समझौता सरकार : अडंगेबाजी का नया मजमा

गहलोत का अनचाही समझौता सरकार : अडंगेबाजी का नया मजमा - अरविन्द सिसोदिया

राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की अशोक गहलोत सरकार ने लम्बे समय से चली आ रही उठापटक के बाद , गुट बाजी छीना झपटी की तमाम संघर्षों तथा नाकाम कोशिशें के बाद सचिन पायलट गुट के साथ अनचाही "समझौता मंत्रिमंडल" की नई सरकार बनाई है। 

याद रहे इससे पहले भी जब सचिन पायलेट राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष थे और उनके नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस सत्ता के सिंहासन पर चढ़ी थी तब भी लम्बे समय तक मुख्यमंत्री के निर्णय में खींचतान रही और अशोक गहलोत बाजी मार लेगये थे। इसी तरह का शोषण मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी हुआ था । जब सिंधिया ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की बाजी को पलट दिया और कमलनाथ सरकार को औंधे मुंह गिरा दिया। तो उसका असर राजस्थान में भी हुआ, राजस्थान में भी लगभग सत्ता पलट हो ही गया था । किन्तु मध्यप्रदेश की तरह संख्या बल राजस्थान में अनुकूल नहीं था  और सचिन पायलट खुद औंधे मुंह गिर गये। हारी बाजी को सचिन के कश्मीरी ससुर ने संभाला और उन्हे कांग्रेस में पुनः स्थापित किया । लेकिन लम्बी लडाई और हाईकमान की कृपा के बाद सचिन अपने कुछ वफादारों को सरकार में जगह दिला पाये है। वे विचारे से कुछ सहारे तक पहुंचे है। 

हालांकि अशोक गहलोत यह समझौता नहीं चाहते थे। माना यह जाता है कि वे सचिन की मजबूती को अपने पुत्र के लिये खतरे के रूप में देखते है। किन्तु यह पुर्न गठन सब हाईकमान ने किया है, सचिन अब भी घाटे में ही है। फिर भी अब वे गहलोत के गले में बंधी घंटी की तरह बंध गये है। देखना अब यह है कि यह सरकार चलेगी या लडखडायेगी  या एक दूसरे के टंगडी अडायेगी ।

----------------

जयपुर,21-11-2021, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में लम्बी खींचतान , उठा पटक और न चाहते हुये भी अन्ततः कैबिनेट का विस्तार किया गया । राज्यपाल महामहिम कलराज मिश्रा ने राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नये कैबिनेट मंत्रियों के तौर पर शपथ लेने वालों में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश बैरवा, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत सम्मिलित हुये । वहीं 4 जाहिदा, बृजेंद्र ओला, राजेंद्र गुढ़ा और मुरारीलाल मीणा को राज्यमंत्री के रूप में जगह मिली है.

इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम अशोक गहलोत और उनके मंत्रिपरिषद के मौजूदा मंत्री राजभवन पहुंचे। उनके अलावा वे 15 विधायक भी इस बैठक में पहुंचे, जिन्हें पुनर्गठन के तहत मंत्रिपरिषद में जगह मिली।शपथ ग्रहण कोविड प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया गया ।

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग