Coronavirus कोरोना अभी गया नहीं है, सावधानी बरतना हम सबकी जिम्मेदारी-पीएम मोदी PM Modi

 

 कोरोना अभी गया नहीं है, सावधानी बरतना हम सबकी जिम्मेदारी

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रविवार दिनांक 28.11.2021 को “मन की बात” कार्यक्रम के 83 वें एपिसोड को सम्बोधित करते हुये सभी देशवासियों को सजग किया, सावधान किया कि कोरोना अभी गया नहीं है। सावधानी रखें अपना बचाव करते रहें।

कोरोना अभी गया नहीं है, सावधानी बरतना हम सबकी जिम्मेदारी-पीएम मोदी
आप इस साल को कैसे विदा कर रहे हैं, नए साल में क्या कुछ करने वाले हैं, ये भी जरुर बताइये और हां ये कभी मत भूलना कोरोना अभी गया नहीं है। सावधानी बरतना हम सब की जिम्मेदारी है-पीएम मोदी

-----

* लंदन। दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले सामने आए कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट अब दुनिया भर में तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है। इटली और जर्मनी में ओमीक्रोन के मामलों की पुष्टि हुई है। दुनियाभर में हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों की जांच की रही है।

 

* बेंगलुरु। कोविड के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के बड़े पैमाने पर फैलने की आशंका के बीच कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका के 2 नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनके नमूनों को स्वरूप के बारे में पता लगाने के उद्देश्य से आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है।


* वॉशिंगटन/ नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोनावायरस (Coronavirus) (कोविड-19) के नए रूप ओमिक्रान (Omicron) ने दुनियाभर में लोगों की चिंता बढ़ा दी। कोरोना के इस रूप के कारण वैश्विक स्तर पर फैले भय के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जानलेवा नए खतरे को देखते हुए बचाव पर और अधिक ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। बयान में कहा गया, प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए उभरते साक्ष्यों (कोविड-19 के नए रूप) को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर पाबंदियों में ढील देने की योजना की समीक्षा की जाए।

* प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि कोविड महामारी के नए खतरे को देखते हुए लोगों को मास्क पहने तथा सार्वजनिक जगहों पर एक-दूसरे के साथ दूरी बनाकर रखने जैसी सावधानियों का पूरा अनुपालन करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा है कि ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले हर यात्री की कड़ाई के साथ घोषित नियमों और निर्देशों के अनुसार चिकित्सीय जांच कराई जाएगी।

 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग