कर्म विधान - चीरहरण के समय द्रोपदी की साड़ी बड़ गई हजारों मीटर

*इंसान जैसे कर्म करता है कुदरत या परमात्मा उसे वैसा ही लौटा देता है।*

*एक बार द्रोपदी सुबह तडके स्नान करने यमुना घाट पर गई। भौर का समय था तभी उसका ध्यान सहज ही एक साधू की ओर गया जिसके शरीर पर मात्र एक लंगोटी थी। साधू स्नान के पश्चात अपनी दूसरी लंगोटी लेने गया तो लंगोटी अचानक हवा के झोके से उडकर पानी मे चली गई और बह गई। संयोगवश साधू ने जो लंगोटी पहनी थी वो भी फटी हूई थी। साधू सोच मे पड गया कि अब वह अपनी लाज कैसे बचाएं? थोडी देर मे सूर्योदय हो जायेगा और घाट पर भीड़ बढ़ जायेगी। साधू तेजी से पानी से बाहर आया और झाडी मे छिप गया। द्रोपदी यह सारा दृश्य देख कर अपनी साड़ी जो पहन रखी थी, उसमे आधी फाड़कर उस साधू के पास गई और उसे आधी साड़ी देते हुए बोली :- तात! मै आपकी परेशानी समझ गयी। इस वस्त्र से अपनी लाज ढँक लीजिए।*
 
*साधू ने सकुचाते हुए साड़ी का टुकड़ा ले लिया और आशीष दिया! जिस तरह आज तुमने मेरी लाज बचायी उसी तरह एक दिन भगवान तुम्हारी लाज बचायेगे, और भरी सभा मे चीरहरण के समय द्रोपदी की करूण पुकार नारद जी ने भगवान तक पहुंचाई तो भगवान ने कहा कर्मो के बदले मेरी कृपा बरसती है, क्या कोई पुण्य है द्रोपदी के खाते में?*
 
*जाँचा परखा गया तो उस दिन साधू को दिया वस्त्रदान का हिसाब मिला जिसका ब्याज भी कई गुणा बढ गया था। जिसको चुकाने भगवान पहुंच गये द्रोपदी की मदद करने दु:शासन चीर खींचता गया और हजारों गज कपड़ा बढ़ता गया।*

*"इंसान यदि सुकर्म करे तो उसका फल सूद सहित मिलता है और दुष्कर्म करे तो सूद सहित भोगना पड़ता है।"*

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

आज होगा विराट हिंदू संगम, लघु कुंभ जैसा दृश्य बनेगा कोटा महानगर में Hindu Nav Varsh

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

प्रत्येक हिंदू 365 में से 65 दिन देश को दे, जनसंख्या में वृद्धि कर समाज की सुरक्षा करें - महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta