भारत को हमेशा ही युद्ध को तैयार हैं कि भूमिका में रहना होगा always-ready for war

 

 India has to be in the role that is always ready for war

* अरविन्द सिसौदिया 9414180151

1962 में चीन ने भारत के ऊपर हमला कर दिया था, तब देश दिवाली मना रहा था। इस हमले का मुकाबला हमारे सैनिकों ने अत्यंत वीरतापूर्वक युद्ध लड कर किया और अपने खून से होली खेल कर देशवासियों के जीवन की रक्षा की। उस समय की तत्कालीन पं. नेहरू सरकार की सैन्य उपेक्षाओं एवं चीन के प्रति अनावश्यक अत्याधिक विश्वास के कारण भारतीय सेना बहुत ही दयनीय स्थिती में थीं। क्यों कि सेना के पास सामान्य सुरक्षा हथियार तक नहीं थे ।

 In 1962, when China attacked India, the country was celebrating Diwali. Our soldiers fought this attack with great valor and saved the lives of the countrymen by playing Holi with their blood. Due to the military neglect of the then Pt. Nehru government and unnecessary excessive trust in China, the Indian Army was in a very pathetic condition. Because the army did not even have normal security weapons.

 सैना के पास सहायता पहुचानें के मार्ग तक नहीं थे। इस कारण भारत ने चीन से युद्ध में भारी क्षती पाई थी और हजारों सैनिकों के प्राण गंवाये थे।  तब प्रसिद्ध राष्ट्रवादी कवि पंडित प्रदीप ने लिख था -

The army did not even have a way to reach the aid. Due to this, India had suffered heavy losses in the war with China and lost the lives of thousands of soldiers. Then the famous nationalist poet Pandit Pradeep wrote -

ये मेरे वतन के लोगों ........
जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली
क्या लोग थे वो दीवाने क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो कुरबानी

भारत की असली समस्या देश में वर्तमान विपक्ष है जो शत्रु राष्ट्रों को बैकअप देता हैं। 

The real problem of India is the current opposition in the country which gives backup to the enemy nations.

चीन के इस विश्वासघात के बाद भारत ने सैन्य आधुनिकीकरण पर ध्यान देना प्रारम्भ किया और इसके बाद हुये तमाम युद्धों में भारत ने विजय प्राप्त की है।
After this betrayal of China, India started focusing on military modernization and India has won all the wars that followed


भाजपा सरकारों ने सेना को मजबूत करने में महती भूमिका निभाई है। सेना के आवश्यक साजो-सामान और आधुनिक हथियारों से सुसज्जित करनें का जरूरी काम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सुरक्षा व्यवस्था और सैना के आधुनिकीकरण के साथ - साथ सीमा क्षैत्र की अन्य हिस्सों से पुहंच आसान करने के लिये सडकों एवं अन्य कनेक्टिविटी बढाने के प्रभावी उपाय किये है। देश की सेना के सामर्थ्य को बडानें का बहुत बडा काम मोदी सरकार में हो रहा है। प्रधानमंत्री एवं अन्य केबिनेटमंत्री सेना का मनोबल ऊंचा रखनें के लिये निरन्तर उनके बीच पहुंचते रहते हैं। 


BJP governments have played an important role in strengthening the army. Necessary work is being done to equip the army with the necessary equipment and modern weapons.
 Prime Minister Narendra Modi has taken effective measures to increase the roads and other connectivity to make the country's security system and modernization of the army easier as well as to make it easier to access the border area from other parts.A huge work of increasing the strength of the country's army is being done in the Modi government. The Prime Minister and other cabinet ministers regularly reach among them to keep the morale of the army high.


भारत जिस तरह के पडौसियों से घिरा हुआ है उसमें सैना और सेना के आधुनिकी करण और उसकी क्षमता में अत्यंतवृद्धि की निरंतर आवश्यकता है। क्यों कि चीन जहां विस्तारवादी मानसिकता का हिंसक देश है। वहीं पाकिस्तान अन्य देशों के संसाधनों सहयोग से भारत में अस्थिरता उत्पन्न करता रहता है। हाल ही में अफगानिस्तान में आतंकवादियों की सरकार बनने से भारत, चीन, रूस और यूरोप में इस्लामिक विस्तारवाद का नया बडा खतरा उत्पन्न हो गया है। इसलिये हमले को होनें से पहले ही खातमा करो की नीति पर काम करना होगा। भारत इसदिशा में तैयारी भी कर रहा है। भारत की असली समस्या देश में वर्तमान विपक्ष है जो शत्रु राष्ट्रों को बैकअप देता हैं। 

With the kind of neighbors that India is surrounded by, there is a constant need for modernization of the army and the army and its capability to greatly increase.Because where China is a violent country of expansionist mindset. On the other hand, Pakistan continues to create instability in India with the help of resources from other countries.The recent formation of a militant government in Afghanistan has posed a new threat of Islamic expansionism in India, China, Russia and Europe.Therefore, before the attack can happen, the policy of elimination has to be worked out. India is also making preparations in this direction. The real problem of India is the current opposition in the country which gives backup to the enemy nations.

देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं की स्थिती से ही सुरक्षा होती है। इसीलिये सतत सर्तकता ही स्वतंत्रता का मूल्य है की कहावत मायनें रखती है। वहीं सर्तकता हटी और दुर्घटना घटी की कहावत अपना असर दिखा जाती है। भारत को हमेशा ही युद्ध को तैयार हैं कि भूमिका में रहना होगा जिस तरह कि इजराईल रहता है, यही सुरक्षा को सर्वोत्तम नीति होगी।

There is no compromise with the security of the country, there is security only from the situation. That's why constant vigilance is the value of freedom, the saying matters. At the same time, the vigilance is removed and the proverb of the accident happened shows its effect.India is always ready for war that it has to be in the role that Israel lives, this will be the best policy for security.


------------------

 

Prime Minister Narendra Modi Lands in Jammu to celebrate Diwali 2021 with Soldiers


Diwali 2021: जम्मू के नौशेरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सैनिकों के साथ मनाई दिवाली

अन्य वर्षों की भांती ही,भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (PM Narendra Modi)  ने जम्मू के नौशेरा पहुंच कर भारतीय सेना के सैनिकों के साथ दिवाली मनाई है। पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में सेना के जवानों संग दिवाली मनाई। उन्हे अपने हाथों से मिठाई खिलाई।  

 भारत साल का सबसे बड़ी त्योहार दिवाली मना रहा है। प्रकाश का यह पर्व , बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दुनिया भर में और प्रवासी भारतीयों द्वारा हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैनिकों के साथ दिवाली मनाने नौशेरा पहुंचे, पीएम मोदी ब्रिगेड मुख्यालय में जवानों के साथ चाय और दोपहर का भोजन किया। पीएम मोदी ने 2019 में भी राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा  पर सैनिकों के साथ त्योहार मनाया था.

जवानों का होंसला बढ़ता है
जब देश का प्रधानमंत्री सैनिकों बीच पहुंच कर उनके साथ दीपावली मनाता है तो सैनिकों का भी होंसला बढ़ता है। सेना के बउे अधिकारियों का कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा से जवानों का मनोबल बढ़ा।

प्रधानमंत्री मोदी की नौशेरा, राजौरी की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब पुंछ में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है। पुंछ में पिछले 24 दिनों से मुठभेड़ जारी है।

 पीएम मोदी के दौरे के दौरान सेना के उत्तरी कमान के सभी वरिष्ठ सैन्य अधिकारी नौशेरा में मौजूद रहे,इस वक्त जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। घाटी में पिछले 4 महीनों में 14 जवान शहीद हुए हैं।

-----------

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

पहले दिन से सुपरफ़ास्ट दौड़ रही है भजनलाल शर्मा सरकार - अरविन्द सिसोदिया cm rajasthan bhajanlal sharma

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

युवाओं को रोजगार से जोडने की भाजपा की ऐतिहासिक पहल - राकेश जैन BJP Kota City

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

ईश्वर तो समदर्शी, भेद हमारे अपने - अरविन्द सिसोदिया ishwar

महापुरुषों के शौर्य को पाठ्यक्रम में पर्याप्त स्थान दिया जाये Mahapurushon ko sthan

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग