राजस्थान की गहलोत सरकार में महिला सम्मान की रक्षा बडा प्रश्न women's - big question in Gehlot government
राजस्थान की गहलोत सरकार में महिला सम्मान की रक्षा बडा प्रश्न Protection of women's honor a big question in Gehlot government of Rajasthan Salient points of the press conference of BJP National Spokesperson Shri Shehzad Poonawalla द्वारा श्री शहजाद पूनावाला - 29-09-2023 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री शहजाद पूनावाला की प्रेस वक्तव्य के मुख्यबिन्दु 1- राजस्थान में रेड डायरी सीएम अशोक गहलोत सरकार के करप्शन से जुड़ा है, तो ब्लैक डिजिटल डायरी गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त होने से जुड़ा है। 2- राजस्थान की राजनीति में लाल डायरी चर्चित है। लाल डायरी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काले-काले कारनामों और भ्रष्टाचार के काले चिठ्ठे हैं। जब भी लाल डायरी की चर्चा होती है तो कांग्रेस के सीएम अशोक गहलोत बड़े ही असहज महसूस करते हैं। दूसरी ओर, ब्लैक डिजिटल डायरी में एक-एक प्रमाण है कि पिछले साढ़े चार सालों से राजस्थान की कानून व्यवस्था को किस प्रकार से ध्वस्त हुआ है। 3- जिस काल खंड भारतीय संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 पारित किया जाता है। प्रधानमंत्री श्री नरे...