कांग्रेस स्वप्न में भी सत्ता वापसी नहीं कर सकती - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan kota


कांग्रेस स्वप्न में भी सत्ता वापसी नहीं कर सकती - अरविन्द सिसोदिया 

 भजनलाल शर्मा के 20 महीने गहलोत सरकार के 5 साल पर भारी - अरविंद सिसोदिया 

      कोटा 13 अक्टूबर। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक एवं राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी अरविंद सिसोदिया ने कांग्रेस की वरिष्ठनेता एवं पूर्व केबिनेट मंत्री ममता भूपेश के भजनलाल शर्मा सरकार के विरुद्ध दिये बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि " कांग्रेस राजस्थान में सत्ता वापसी की बात भूल जाये, भजनलाल शर्मा सरकार नें बीस महीनेँ में ही कांग्रेस के गत पांच साल की ही नहीं बल्कि कांग्रेस की तीन गहलोत सरकारों को भी पीछे छोड़ा दिया है। " उन्होंने कहा कि " कांग्रेस कुर्सी प्रधान पार्टी है जिसमें जनहित को कोई जगह नहीं है,गत गहलोत सरकार के भी साढ़े चार साल कुर्सी युद्ध के सर्कस में ही गुजरे थे और तब जनता खुटी पर टांग दी गई थी। इसी से राजस्थान की जनता नें गहलोत और कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया । " 

       सिसोदिया नें कहा है कि " कांग्रेस को डबल इंजन सरकारों के द्वारा देश और प्रदेश का हो रहा बहुमुखी विकास नहीं दिखेगा, क्योंकि उनकी दृष्टि मात्र कुर्सी तक़ ही सीमित होती है। किन्तु कांग्रेस अच्छी तरह से समझले कि भजनलाल शर्मा सरकार के जमीन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की नीति के चलते। कांग्रेस स्वप्न में भी सत्ता वापसी नहीं कर सकती । " 

सिसोदिया नें कहा कि " मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में मात्र बीस महीने की सरकार में, राजस्थान विकास, पारदर्शिता और सुशासन के नए युग में प्रवेश कर चुका है। “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र को लेकर चल रही मोदीजी की सरकार के साथ मिल कर, जनकल्याण, महिला सशक्तिकरण, किसान उत्थान और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाए गये हैं। " उन्होंने कहा है कि " भजनलाल सरकार ने राजस्थान के इतिहास में नये अध्याय लिखें हैँ। जनता और वंचित वर्गों के हित में निर्णायक और दूरगामी फैसले लेते हुये मात्र बीस महीने मे वो कर दिखाया जो कांग्रेस अपनी पूर्ववर्ती तीन सरकारों में भी नहीं रह कर सकी। "

सिसोदिया नें कहा कि " भजनलाल शर्मा सरकार का उद्देश्य है कि " राजस्थान हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर, समृद्ध और सर्वसमावेशी बने।" मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान आज " विकास, सुशासन और सेवा की उस राह पर अग्रसर है जहाँ हर नागरिक की आकांक्षा को सम्मान और अवसर मिलता है।"

सिसोदिया नें कहा कि "भजनलाल शर्मा सरकार नें आते ही राजस्थान - मध्यप्रदेश नहर परियोजना पर प्रभावी कार्य प्रारंभ कर जल प्रबंधन की नई मिसाल क़ायम की है। राजस्थान की जल-सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भजनलाल सरकार ने राजस्थान–मध्यप्रदेश नहरी योजनाओं के अंतर्गत अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। "

सिसोदिया ने कहा कि " नर्मदा जल वितरण योजना के तहत दक्षिणी राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति बढ़ाने के लिए नई पाइपलाइन और नहरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कृषि उत्पादन बढ़ाने और भू-जल पुनर्भरण के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 1500 से अधिक छोटे नहर-संवर्धन कार्य पूरे किए हैं।"

सिसोदिया ने कहा कि " भजनलाल सरकार के 20 महीनों में राज्य ने विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं। जिसमें 32,357 किमी सड़क निर्माण, पिछली सरकार के 5 वर्षों में मात्र 29,430 किमी थी ! वहीं 2 करोड़ 62 लाख मीटर नहर सफाई, पिछली सरकार की तुलना में दोगुनी, 77,519 किसानों को इनपुट सब्सिडी, पहले केवल 41,685को थी। वहीं 46,288 सौर प्लांट, तीन गुना वृद्धि, 59.25 लाख महिला किसान फसल बीमा योजना से लाभान्वित।

सिसोदिया ने दावा किया है कि " 7,465 किसानों को गोदाम निर्माण अनुदान, पहले केवल 4,010। वहीं 42,394 करोड़ रुपये का ऋण वितरण सहकारी बैंकों से, जो दोगुना है, 66,695 मकान स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में, 4,955 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि, 34,384 हेक्टेयर भूमि आवंटित स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए। "

सिसोदिया नें कहा कि " पीएम गति शक्ति के अंतर्गत 2,435 “कंसेन्ट A” और 5,344 “कंसेन्ट C” जारी, पहले मात्र 486 और 57 थे। वहीं 22,541 करोड़ रुपये सड़क निर्माण में व्यय, जो तीन गुना अधिक है। इसी तरह 1,421 गाँव सड़कों से जोड़े गए, पिछली सरकार से 10 गुना अधिक। वहीं 6,786 किमी सड़क फिनिशिंग कार्य, पहले केवल 1,831 किमी। "

सिसोदिया नें कहा कि " 29.96 लाख लाभार्थी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित। इसी तरह 88,800 विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट, पहले 986 को ही। वहीं 10.51 लाख विद्यार्थियों को साइकिल वितरण, जो अब तक का सर्वाधिक है।

भवदीय,
अरविन्द सिसोदिया
भाजपा राजस्थान, मीडिया संपर्क विभाग – प्रदेश सह-संयोजक
शिक्षा प्रोत्साहन न्यासी, राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल
📞 9414180151

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS की शाखा में जाने के लाभ

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

My Gov दवा लेबलिंग में स्थानीय भाषा का उपयोग हो

"जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है"।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हिन्दु भूमि की हम संतान नित्य करेंगे उसका ध्यान