गृह संपर्क योजना 26 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 RSS
*व्यापक गृह संपर्क योजना 26 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025*
चित्तौड़ प्रान्त
*"उद्देश्य"*
1. समाज से जीवंत संपर्क बनाए रखना l
2. संघ के कार्य का उद्देश्य बताना l
3. पंच परिवर्तन के विषयों को समाज में अपनाने का आग्रह l
4 समाज की सज्जन शक्ति और मातृ शक्ति को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना l
5 सर्वव्यापी,सर्व स्पर्शी,संपर्क की स्थाई रचना खड़ी करना l
अभियान के समय की विशेष बातें l
1 प्रत्येक हिंदू परिवार तक संपर्क करना अनिवार्य है l
2 परिवार में कर पत्रक, भारत माता का चित्र, मुख्य द्वार हेतु चिपकी l (यह निःशुल्क है, जो परिवार चित्र और चिपकी के लिए मना करे वहां जिद्द नहीं करे)
3 दो पुस्तकें (मूल्य 30/- रुपए) सभी परिवारों को खरीदने का आग्रह करना है l प्रथम पुस्तक शताब्दी वर्ष की (अनिवार्य) और द्वितीय पुस्तक (महाराणा प्रताप, बाबा साहब अंबेडकर, गोविंद गुरु तीन में से कोई एक ऐच्छिक देनी है)
3 गृह संपर्क में जहां तक संभव हो परिवार के साथ बैठना अपेक्षित है l
4 सामान्यतया एक परिवार में 10 से 15 मिनट लग सकते है l
5 एक ही परिसर में चार पांच परिवार तो एक साथ एक स्थान पर बुलाया जा सकता है l
6 प्रभावी और प्रतिष्ठित परिवारों की सूची शाखा और ग्राम अनुसार अलग अलग बनानी चाहिए l इनसे संपर्क के लिए विशेष संपर्क टोली अलग से बनानी चाहिए l अखिल भारतीय, क्षेत्रीय, प्रांत स्तर के अधिकारी जिस विभाग में रहते है अथवा प्रवास पर आते है उनको भी विशेष सूची से संपर्क करवाना है l
7 साहित्य यथा कर पत्रक पुस्तकें आदि की संख्या का आकलन कर अभियान प्रारंभ होने से पर्याप्त समय पूर्व नीचे तक पहुंचाना चाहिए l
*पूर्व तैयारी*
जिला , खंड , नगर उपखंड , मंडल , ग्राम बस्ती, गट , उपगट स्तर पर टोली का गठन करना l
2 प्रभावी एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क हेतु एक विशेष टोली बनाकर संपर्क किया जाना उचित रहेगा l
3 संपर्क के लिए टोली बनाना, टोली में स्वयंसेवक, विविध संगठनों में कार्य करने वाले स्वयंसेवक, उस क्षेत्र के प्रभावी व्यक्ति/महिला भी रखना l
4 जिस क्षेत्र में संपर्क करना है उसकी गहनतम जानकारी प्राप्त करना कुल कितने
परिवार l
5 टोली में प्रभावी विषय रखने वाला एवं परिचय कराने वाला भी रखना चाहिए l
6 टोली में मोबाइल पर जानकारी संकलन करने वाला भी कार्यकर्ता साथ रखना चाहिए l
7 समाज हित में कार्य में रुचि रखने वाले व्यक्तियों की सूची बनाना (शिक्षा, धर्म , स्वास्थ्य, सेवा, स्वदेशी , गौ सेवा, स्वावलंबन, संस्कार पर्यावरण, कुटुंब, समरसता, विविध संगठन आदि) l इसके लिए पत्रक में अंकित QR code की रचना है इस माध्यम से भी जानकारी भरवाई जा सकती है l
8 जिला स्तर तक टोली का प्रशिक्षण आभासी पद्धति से करना, खंड एवं नीचे के स्तर की टोलियां का प्रशिक्षण प्रत्यक्ष करना है l
8 टोली प्रशिक्षण में तंत्र, विषय,संवाद के प्रश्न, संपर्क के समय सावधानियां एवं प्रतिदिन की प्रगति प्राप्त करने की व्यवस्था का प्रशिक्षण देना l
9 अधिकतम संपर्क की टोलियां बनाकर प्रथम दिन रविवार एवं आगामी तीन दिन में ही अधिकतम ग्राम /स्थान कर लेने चाहिए, जिससे जहां कार्य नहीं है उन ग्रामों में भी निर्धारित समय में संपर्क किया जा सके l
*सावधानियां*
1 चाय, जलपान एवं अन्य स्वागत में समय न लगे l
2 जहां तक संभव हो घर के सभी सदस्यों से संवाद करना, केवल मुखिया से ही नहीं l
3 संवाद के समय किसी भी प्रकार का विवादित विषय आए तो उसे टालना l
4 राजनीतिक चर्चा एवं आरक्षण से संबंधित चर्चाओं में उलझना ना हो इसका पूर्ण ध्यान रखें l
5 अहिंदू परिवारों में सहज स्वागत अथवा स्वीकार्यता हो तो ही जाना l
6 संपर्क किसी भी प्रतिष्ठान, कार्यालय, विद्यालय , छात्रावास, महा विद्यालय अथवा बाजार में नहीं करना है स्मरण में रहे घर घर संपर्क अभियान है l
7 कर पत्रक, चित्र एवं चिपकी आदि एक घर के लिए एक ही है परिवार के सभी सदस्यों को नहीं दे l वाहन, दुकान, विद्यालय आदि के लिए नहीं है l
8 फोटो किनके लेना अ)परिवार का सामूहिक चर्चा वाला, ब )विशेष संपर्क सूची, स) सेवा बस्ती, द)जनजातीय क्षेत्र आदि के लेना l
व्यक्तिगत अथवा टोली का नहीं l फोटो कही भी वायरल नहीं करना निर्धारित नगर खंड के कार्यकर्ता अथवा समूह में भेजना l
*अनुवर्तन के प्रयास*
1 समाज हित में कार्य करने वाले व्यक्तियों (शिक्षा, धर्म , स्वास्थ्य, सेवा, स्वदेशी , गौ सेवा, स्वावलंबन, संस्कार पर्यावरण, कुटुंब, समरसता, विविध संगठन आदि) से संपर्क कर उनकी रुचि प्रकृति अनुसार जुड़ने का आग्रह करना l
2 विशेष संपर्क सूची एवं रुचि अनुरूप संकलित सूची वालों के व्यापक रूप से संघ परिचय वर्ग आयोजित करना l
3 विषय अनुसार बैठकें अथवा कार्यशालाएं करना l
4 समाज में सामाजिक दृष्टि से व्याप्त समस्याएं क्या-क्या है उनके समस्या समाधान हेतु योजना रचना करना l
5 सभी प्रकार के समूहों को प्रारंभिक वर्गों में लाने का प्रयत्न करना l
7 डॉक्यूमेंटेशन
विशेष संपर्क सूची को संकलित करना l
समाज के प्रभावी एवं रचनात्मक कार्य करने में सक्रिय व्यक्तियों की सूची को अपडेट करना।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें