कविता - रावण के दस सर हमारे भीतर



कविता - रावण के दस सर हमारे भीतर हैँ 
- अरविन्द सिसोदिया 
   94141 80151 

रावण के दस सर हमारे भीतर हैँ 
वे सभी अवगुणों के अग्रचर भी हैँ,
इसीलिए रावण के सर जलते हर साल हैँ ,
पर वे हमारे मन में फिर भी बसते रहते हैँ,
इसी से हर वर्ष  रावण का कद ऊँचा होता है ,
क्या कभी हमने अपने रावण को मारा है,
सच यही के कि हर मनुष्य अपने रावण से हारा है ¡

काम की आग जो विवेक को भस्म करे,
संयम की वर्षा से उसे शीतल करें।
क्रोध की लपटें जो शांति जलाए,
क्षमा के दीप से उसका अंधकार मिटाएँ।

लोभ जो संतोष को छीनें ,
त्याग से उसे रोकें।
मोह जो अंधा बनाये ,
सत्य उसे मार्ग दिखाये।

मद जो अहंकार की नशा है ,
विनम्रता से स्वयं को बचाएँ 
मत्सर जो द्वेष है ,
स्नेह से उसका अंत करें 

स्वार्थ जो दृष्टि को अंधा करे,
कर्तव्य की रोशनी से स्वयं प्रकाशित हों ।
अपनी मर्जी ही असत्य का जंजाल,
सत्य मार्ग से उसे काटें।

अन्याय जो मन को अधम बनाए,
धर्म की शक्ति से उसे सुधारें।
अविवेक जो राह भटकाए,
ज्ञान की किरण से उसे भगाएं ।

आओ, आज जलाएँ वे दस सिर,
जो हमारे मन में पलते रहे 
राम को जागृत करें हृदय में,
अवगुण स्वयं ही मरते हैँ।

राम रावण युद्ध यही है,
सदगुणों से अवगुणों को मार भगाएं 
कम इच्छाओं के राम जगा कर,
मन विजय की विजयादसमी मनाएँ।
---



टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

स्वामी विवेकानन्द : प्रेरक प्रसंग Swami Vivekananda motivational incident

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

Complete heroic story of lord hanuman ji ( hindi and english )

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 को गाया गया था राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय है jan-gan-man

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

जागो तो एक बार, हिंदु जागो तो !