इंडी गठबंधन के संरक्षण में पश्चिम बंगाल भाजपा पर हिंसक हमला,लोकतंत्र को कुचलने की साजिश - अरविन्द सिसोदिया bjp rajasthan
इंडी गठबंधन के संरक्षण में पश्चिम बंगाल भाजपा पर हिंसक हमला,लोकतंत्र को कुचलने की साजिश - अरविन्द सिसोदिया
कोटा, 7 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सह-संयोजक अरविन्द सिसोदिया ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हुए बर्बर एवं खूनी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह हमला न केवल भाजपा के नेताओं पर, बल्कि भारत के लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा प्रहार है। "
उन्होंने कहा कि " भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद समिक भट्टाचार्य, विधायक शंकर घोष और आदिवासी समुदाय से दो बार सांसद रह चुके खगेन मुर्मू पर हुआ क्रूर और संगठित खूनी हमला, ममता सरकार और इंडी गठबंधन की असंवेदनशीलता और विफल शासन व्यवस्था का प्रमाण है।"
सिसोदिया ने कहा, “ हमले में घायल भाजपा नेताओं के खून से लथपथ चेहरे और वीडियो देखकर हर संवेदनशील व्यक्ती हृदय विचलित हो उठता है, केवल पत्थरदिल ममता सरकार और इंडी गठबंधन ही, संवेदनशीलता से परे इससे अप्रभावित है। यदि इस राज्य में सांसद और विधायक तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की स्थिति का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।”
उन्होंने कहा कि " इस क्रूर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध पश्चिम बंगाल सरकार और इंडी गठबंधन के नेताओं की मौन रह कर परोक्ष अपरोक्ष समर्थन देना और हमलावरों की गिरफ्तारी न करना " लोकतंत्र के लिए अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है"। "
सिसोदिया नें कहा कि " ममता सरकार और इंडी गठबंधन के नेता के नाते कांग्रेस का मौन रहना, संवैधानिक व्यवस्थाओं पर ‘गहरी और चिंताजनक चोट’ है। " उन्होंने कहा कि " ममता सरकार की तुष्टिकरण और हिंसा की राजनीति ने,पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का गला घोंटने और विपक्ष का दमन करने में " हिंसा के प्रयोग " की प्रयोगशाला बना दिया है। पश्चिम बंगाल में संवैधानिक व्यवस्थाएं पूरी तरह फैल हो चुकीं हैँ। सत्तारूढ़ दल टीमसी की हिंसक गुंडागर्दी के सामने संविधान विफल हो गया है।”
सिसोदिया ने कहा कि " इस हमले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तथा पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी आवश्यक है ।"
भवदीय
अरविन्द सिसोदिया
प्रदेश सह-संयोजक, मीडिया संपर्क विभाग
भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान
मोबाइल 9414180151
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें