सरदार 150 यूनिटी मार्च के पोस्टर का विमोचन किया Sardar150 Unity March


सरदार 150 यूनिटी मार्च के पोस्टर का विमोचन किया  
सरदार 150 यूनिटी मार्च के पोस्टर का विमोचन किया 

भारत रत्न सरदार पटेल की 150वीं जयन्ति पर ‘यूनिटी मार्च‘ के अन्तर्गत होंगे भव्य आयोजन
कोटा 29 अक्टूबर । भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रदेशभर में एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए ‘ यूनिटी मार्च ’ के नाम से देश भर में बहुआयामी व्यापक कार्यक्रम होंगे। इसक्रम में बुधवार को अपराहन में पत्रकारवार्ता आयोजित हुई जिसमें राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया, यूनिटी मार्च कोटा शहर जिला संयोजक राकेश मिश्रा, देहात जिला संयोजक ललित शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक रीना कुमारी, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया मंचस्थ रहे। मंचस्थ जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर यूनिटी मार्च के पोस्टर का विमोचन किया। 

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर नें कहा कि-
सरदार वल्लभ भाई पटेल से अन्याय नहीं हुआ होता तो वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री होते। उन्होने कहा कि देश की आजादी के बाद 600 से ज्यादा रियासतों का विलय भारत में पटेल की ही देन थी। 
दिलावर ने कहा कि आज जो भारत हमें अखंड स्वरूप में दिखाई देता है, उसका श्रेय सरदार पटेल की दूरदर्शिता और राजनीतिक सूझबूझ को जाता है। “उस समय सैकड़ों रियासतें थीं जो स्वतंत्र रहना चाहती थीं। हैदराबाद के निजाम ने मनमानी की कोशिश की थी लेकिन लौह पुरुष के दृढ़ निश्चय के आगे किसी की एक न चली। अंततः सभी रियासतें भारत का हिस्सा बनीं।” आज का भारत जिस रूप में एकजुट है, वह सरदार पटेल की राष्ट्रीय एकता की नींव का ही परिणाम है।
ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि- 
आज का संगठित भारत सरदार पटेल के महान परिश्रम का ही फल है। किन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर पटेल की विराट प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण कर उन्हे सम्मान देनें का काम किया गया, जो कि 182 मीटर ऊँची है और आज यह विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा के रूप में भारत की एकता और सामर्थ्य का प्रतीक बन चुकी है।
उन्होने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा, प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उन्होंने देश की एकता, अखंडता और प्रशासनिक स्थिरता की नींव रखी।
नागर ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, सेवा और दृढ़ता की मिसाल है, और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर ही युवा भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।

शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि-
लौह पुरूष सरदार पटेल की 150 वी जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च कार्यक्रम में कोटा शहर में जन्म दिवस 31 अक्टूबर से प्रारम्भ होकर संविधान दिवस 26 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान होने वाले आयोजन में पदयात्रा, रन फॉर यूनिटी, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य जांच शिविर, जन जागरण और सामाजिक कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित होनी है। यह आयोजन “अखंड भारत से आत्मनिर्भर भारत” की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

जिलाध्यक्ष जैन ने बताया कि 31 अक्टूबर को गुजराती सभा भवन में सरदार पटेल की प्रतीमा पर पुष्पांजलि, 16 नवंबर को सुबह शहीद स्मारक से युनिट माचर्, अग्रसेन सर्किल नयापुरा, नाना देवी मंदिर से सत्येश्वर महादेव मंदिर, जेडीबी कोलेज से होते हुए पुनः शहीद स्मारक पर समापन होगा। शहीद स्मारक पर सभी को आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया जायेगा।

उन्होने बताया कि यह अभियान युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, एकता की भावना, और समाज के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है।

जैन ने बताया कि सरदार पटेल को उनकी राष्ट्रीय सेवाओं और अद्वितीय योगदान के लिए प्रथम भारत रत्न मिलना चाहिये था किन्तु उन्हे 1991 में चन्द्रशेखर सरकार नें भारत का सर्वाेच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न‘ दिया गया। जो उनके साथ हुये भेदभाव को प्रमाणीत करता है। किन्तु प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पटेल को उनका अपेक्षित सम्मान दिया जा रहा है, 31 अक्टूबर सरदार पटेल की जयंती को वर्ष 2014 से मोदीजी की सरकार द्वारा “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। 

देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर ने कहा कि-
कोटा देहात में सांगोद स्टेडियम से पैदलयात्रा शुरू होकर शहीद स्मारक पर समापन होगा। सम्पूर्ण मार्ग में अनेकों स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस यात्रा में स्थानीय आमजन की सहभागिता रहेगी। इससे एकता अखण्डता का संदेश पूरे देश में जायेगा।

प्रेम गोचर ने बताया की इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी”, रैलियाँ, शपथ समारोह और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेेगे। इसका उद्देश्य लोगों में एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त करना है।

पत्रकारवार्ता आयोजित हुई जिसमें राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री मदन दिलावर ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर, कोटा शहर जिला अध्यक्ष राकेश जैन, देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, कोटा संभाग मीडिया संयोजक अरविन्द सिसोदिया, यूनिटी मार्च कोटा शहर जिला संयोजक राकेश मिश्रा , देहात जिला संयोजक ललित शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक श्रीमति रीना कुमारी, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया मंचस्थ रहे। संचालन अरविन्द सिसौदिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिन पाटोदिया ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री रितेश चित्तौडा, शैलेन्द्र ऋषि, रामलाल टटवाडिया, मीडिया संयोजक अनिल तिवारी, प्रवक्ता अमित सेन, महेश आहूजा, जगदीश सिंह मोहिल, सहित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

God’s Creation and Our Existence - Arvind Sisodia

Sanatan thought, festivals and celebrations

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

कविता - संघर्ष और परिवर्तन

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

My Gov केदियों से रक्षा बंधन, करबा चौथ और होली की भाई दौज पर मिलनी

My Gov अनिवार्य नागरिक आर्थिक सर्वेक्षण