उपराष्ट्रपति रहे हामिद अंसारी पर पाकिस्तान के पत्रकार एवं जासूस के आरोपों की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक

उपराष्ट्रपति रहे हामिद अंसारी पर पाकिस्तान के पत्रकार एवं जासूस के आरोपों की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक

वह काबिले जांच का विषय है  कि उपराष्ट्रपति रहते हुए हामिद अंसारी नें दस वर्षों तक पाकिस्तानी जासूस एवं पत्रकार  को भारत की क्या क्या आंतरिक जानकारियां दीं और उनका देश पर क्या क्या दुष्प्रभाव पड़ेगा ।

कारण यह है कि  देश के अत्यंत महत्वपूर्ण पद उपराष्ट्रपति पर आसीन होनें वाले व्यक्ति को देश की गोपनीय एवं गंभीर जानकारियों का संज्ञान होता है और वह अगर किसी शत्रु देश को दी गई हैं तो यह बहुत ही बड़ा घातक और गद्दारी पूर्ण कार्य है और जिसकी सजा भी गंभीर होती है ।

 इसलिए भारत सरकार को हामिद अंसारी के विषय में गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए उन्हें तुरंत गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए और वे सब जानकारियां  उगलवाना चाहिए जो उन्होनें पाकिस्तानी जासूस को दीं हैं । 

उनसे कड़ी पूछताछ होनी चाहिए , सरकार को जानना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान के जासूस को  क्या क्या बताया ।

-----
एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर वहीं के पत्रकार नुसरत मिर्जा के खुलासे से भारत में सनसनी मच गई है। यूट्यूबर शकील चौधरी के साथ बातचीत में मिर्जा ने कहा कि उन्हें तत्कालीन उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और एक अंग्रेजी अखबार मिली गजट के संस्थापक जफरूल इस्लाम खान के न्योते पर भारत आए थे। उन्हें भारत में कई संवेदनशील खुफिया सूचनाएं हासिल हुईं जिन्हें उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को पास किया। मिर्जा के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा बरप गया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ट्विटर पर लोग हामिद अंसारी और जफरूल इस्लाम खान के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी को भी कोस रहे हैं जो उस वक्त केंद्र की सत्ता में थी। बात 2011 की है। उस वक्त मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

हिन्दू युवा शक्ति में भारी उत्साह,हजारों की संख्या में शोभायात्रा में हिन्दू युवक सम्मिलित होंगे, 25 मार्च को बड़ी बैठक Hindu Nav Varsh

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

कोटा महानगर में नववर्ष शोभायात्रा हेतु सघन संपर्क अभियान प्रारंभ Hindu Nav Varsh

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास