इस्लामिक मैगजीन में भाजपा नेताओं के खिलाफ हमले का आव्हान,भारत सरकार को पूरी ताकत से लडना ही होगा

  इस्लामिक मैगजीन में भाजपा नेताओं के खिलाफ हमले का आव्हान,भारत सरकार को पूरी ताकत से लडना ही होगा।

  जिस समय अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो रहा था, उसी समय यह तय हो गया था कि भारत का इस्लामिक जिहाद से डायरेक्ट संघर्ष प्रारम्भ होनें जा रहा है। कश्मीर सहित पूरे देश में आतंकी घटनायें बढेगीं, टकराव बढेगा और भारत में निरंतर चलने वाली आंतरिक अस्थिरता का दौर प्रारम्भ होगा ।

इसके लिये भारत की सरकार कतई जिम्मेवार नहीं है बल्कि ईस्लाम का तयसुदा एजेण्डा जो दुनिया भर में इसी तरह के मंसूबों पर काम करता है,यह उसका लक्ष्य है। इसलिये बचाव के लिये भारत सरकार को पूरी ताकत से लडना ही होगा।

 ---------
 इस्लामिक मैगजीन के कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, निशाने पर भाजपा के नेता ; पुलिस अलर्ट

इस्लामिक मैगजीन में भाजपा नेताओं के खिलाफ हमले का जिक्र किए जाने के बाद खुफिया विभाग ने बिहार पुलिस को अलर्ट जारी किया है।

द खुरासन डायरी ने ट्वीट किया है कि इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रांत (आइएसकेपी) के कवर पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना :

 इस्लामिक मैगजीन में भाजपा नेताओं के खिलाफ हमले का जिक्र किए जाने के बाद खुफिया विभाग ने बिहार पुलिस को अलर्ट जारी किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जोन व रेंज के पुलिस अधिकारियों व जिलों के एसपी को इस बाबत आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि द खुरासन डायरी ने ट्वीट किया है कि इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रांत (आइएसकेपी) के कवर पर भारतीय पीएम नरेन्द्र मोदी हैं। वायस ऑफ खुरासन पत्रिका ने अपने नवीनतम संस्करण में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमले का जिक्र किया है।

दर्द और पीड़ा के लिए जिम्मेदार लोग सिर्फ गौ पुजारी नहीं-
इसके अलावा टेलीग्राम चैनल के जरिए अंसार गजवातुल हिंद के नए अंतरिम कमांडर अमीर गाजी खालिद ने भी खतरनाक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि भारत के मुस्लिम युवाओं को समय पर एहसास होना चाहिए कि उनके दर्द और पीड़ा के लिए जिम्मेदार लोग सिर्फ गौ पुजारी नहीं हैं। उनके खिलाफ एक पूरी व्यवस्था लड़ रही है, जिसमें भारत की ब्राह्मण सरकार, अदालतें और उनकी पुलिस और सेना शामिल हैं। भारत में रहने वाले मुसलमानों को जितनी जल्दी यह एहसास होगा कि उनके खिलाफ यह युद्ध सदियों पुराने युद्ध का हिस्सा है, उतनी ही जल्दी वे अपने दोस्तों और दुश्मनों के बीच अंतर करने में सक्षम होंगे। कवर पेज और बयान जारी होने के बाद विशेष शाखा के द्वारा जिला पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन सुरक्षा उपाय करने को कहा गया है।

नूपुर से बदला लेना चाहते थे संदिग्ध आतंकी

इधर, पटना के पीएफआइ और एसडीपीआइ की आड़ में संचालित देश विरोधी गतिविधियों में शामिल अतहर परवेज के पास से बरामद मोबाइल में भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का पता और मोबाइल नंबर भी मिला है। वह गुप्त संगठन के जरिए दिल्ली में नूपुर के घर की रेकी भी करा चुका था। पीएफआइ के कहने पर ही सिमी के पूर्व सदस्यों को इस पार्टी से जोड़कर एक गुप्त संगठन तैयार कर रहा था। इनका उद्देश्य भारत में मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार का बदला लेना और उनको निशाना बनाकर हमला करना था। नूपुर द्वारा दिए गए बयान के बाद उनसे बदला लेने के लिए मुहिम चलाई जा रही थी। अतहर के साथ 26 से अधिक लोगों के शामिल होने की बात भी सामने आई थी। पुलिस इस बात का जिक्र दर्ज प्राथमिकी में भी किया है। 


अंग्रेज़ी से अनुवाद किया गया कॉन्टेंट -
इस्लामिक स्टेट - खुरासान प्रांत दक्षिण एशिया और मध्य एशिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह का एक सहयोगी है। कुछ मीडिया स्रोत समूह के संदर्भ में आईएसके, आईएसआईएसके, आईएस-केपी, दाएश-खोरासन या दाएश-के शब्दों का भी उपयोग करते हैं।

------------

Nupur Sharma News Islamic State Khurasan Province Printed Picture Pm Modi Covered In Blood Said Attack On Bjp

इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान ने छापी खून से सनी पीएम मोदी की तस्‍वीर, कहा-बीजेपी के खिलाफ करो हमले

Curated by शैलेश कुमार शुक्‍ला | नवभारतटाइम्स.कॉमUpdated: 14 Jul 2022,

Iskp Threatens Attack On Bjp Modi:
अफगानिस्‍तान से लेकर भारत तक में सक्रिय आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान प्रांत (ISKP) ने पीएम मोदी की खून से सनी पीएम मोदी की तस्‍वीर को अपने पत्रिका में छापा है। नुपूर शर्मा व‍िवाद के बीच आतंकी संगठन ने बीजेपी के खिलाफ हमले के लिए अपने आतंकियों से आह्वान किया है।
 
iskp-modi  इस्‍लामिक स्‍टेट खोरासान ने बीजेपी पर हमले की धमकी दी

हाइलाइट्स

वाइस ऑफ खोरासान के कवर पेज पर पीएम मोदी की खून से सनी तस्‍वीर छापी है
आईएसकेपी ने इस मैगजीन के कवर पर लिखा है, 'भारत दर्द और आशा के बीच'
आईएसकेपी ने अपने आतंकियों से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमले का आह्वान किया

काबुल: अफगानिस्‍तान में सक्रिय आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट खुरासान प्रांत (ISKP) अपनी पत्रिका वाइस ऑफ खोरासान के कवर पेज पर पीएम मोदी की खून से सनी तस्‍वीर छापी है। इस पर लिखा है, 'भारत दर्द और आशा के बीच'। आईएसकेपी ने अपने आतंकियों से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमले का आह्वान किया है। विश्‍लेषकों का कहना है कि आईएसकेपी ने यह दुष्‍प्रचार भारत के युवाओं को लक्ष्‍य करके किया है।
23 जुलाई से ऐमजॉन पर प्राइम डे सेल, शानदार ऑफर्स, जो मन करे, खरीद लें |

इससे पहले नुपूर शर्मा के पैगंबर पर दिए बयान के बाद भी आईएसकेपी ने बीजेपी को धमकी दी थी और कहा था कि वह भारत में अपने हमले को तेज करेगा। माना जा रहा है कि पीएम मोदी की खून से सनी तस्‍वीर और बीजेपी हमले का अह्वान भी नुपूर शर्मा विवाद से ही जुड़ा हुआ है। कुछ समय पहले आईएसकेपी की ओर से जारी न्‍यूज बुलेटिन में धमकी दी गई थी। उसने एक वीडियो जारी किया था जिसमें बीजेपी प्रवक्‍ता और मुस्लिमों के घरों को गिराते हुए दिखाया गया था।

सिखों पर आत्‍मघाती हमला कर चुका है आईएसकेपी
इसके बाद इस वीडियो आईएसकेपी के एक आत्‍मघाती बम हमलावर को दिखाया गया था जो भारतीय बताया गया था। आईएसकेपी ने धमकी दी कि जहां भी संभव होगा भारत में हमले किए जाएंगे। यही नहीं तालिबान के भारत सरकार के साथ बातचीत की भी कड़ी आलोचना की गई थी। उसने मुल्‍ला उमर के बेटे और अफगानिस्‍तान के रक्षामंत्री मुल्‍ला याकूब तथा विदेश मंत्री आमिर मुत्‍ताकी की भारतीय अधिकारियों से मुलाकात और भारतीय चैनल को दिए इंटरव्‍यू की भी आलोचना की गई थी।

आईएसकेपी के इस वीडियो में पीएम मोदी और सिखों पर आत्‍मघाती हमला करने को दिखाया गया था। उसने धमकी दी कि भारत पर जल्‍द ही हमले किए जाएंगे। इससे पहले भी आईएसकेपी ने पीएम मोदी की एक तस्‍वीर के साथ 50 पन्‍ने का दस्‍तावेज जारी किया था। इसमें भारत और भारतीय हितों के खिलाफ हमले के लिए कहा गया था। बता दें कि इसी आतंकी संगठन ने हाल ही में काबुल में सिखों के गुरुद्वारे पर आतंकी हमला किया था। उसने कहा था कि यह नुपूर शर्मा के बयान का बदला है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया