केरल में ( RSS ) संघ कार्यालय पर बम से हमला , जांच केंद्रीय एजेंसियां करें - अरविन्द सिसोदिया

RSS office in Kerala bombed, central agencies should investigate - Arvind Sisodia
केरल में संघ कार्यालय पर बम से हमला , जांच केंद्रीय एजेंसियां करें - अरविन्द सिसोदिया

केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर  बम फेंक कर क्षतिग्रस्त करनें का समाचार है। जो कि सिर्फ निदनीय ही नहीं बल्कि गंभीर चिंता का विषय है। केरल में कई दशकों से साम्यवादी गठबंधन एल डी एफ और कांग्रेस गठबंधन यू डी एफ अर्थात दोनों ही गठबंधन की सरकारें शासन में आती जाती रहीं हैं।

There is news of the Rashtriya Swayamsevak Sangh office being damaged by throwing a bomb in Kerala. Which is not only condemnable but also a matter of serious concern. For many decades in Kerala, the communist coalition LDF and the Congress alliance UDF i.e. both the coalition governments have been coming under the rule.

इन दोनों ही सरकारों के कार्यकाल में, RSS से जुड़े निर्दोष स्वयंसेवको पर अत्यंत क्रूरता पूर्ण हमले होते रहे हैं । दोनों ही सरकारें अपराधियों को बचाती रहीं हैं । इसके पीछे मूल उद्देश्य RSS एवं भाजपा को एवं आतंक के बल पर रोके रखना है ।
During the tenure of both these governments, there have been very brutal attacks on innocent volunteers associated with RSS. Both the governments have been protecting the criminals.The basic objective behind this is to stop RSS and BJP on the strength of terror.

केरल में RSS कार्यालय को उड़ानें की कोशिश दहशतगर्दी के साथ साथ एक सोची समझी आतंकी घटना है ।  इस तरह की घटनाओं में राजनैतिक संलिप्तता हमेशा ही रही है । यदि इसकी जांच राज्य सरकार के भरोसे पर छोड़ी गई तो, लीपापोती मात्र होगी । अपराधी बचाये जाएंगे ।

The attempt to fly the RSS office in Kerala is a terror as well as a well thought out terrorist incident. There has always been political involvement in such incidents. If its investigation is left to the trust of the state government, then it will be just a cover-up. Criminals will be saved.

केरल के महामहिम राज्यपाल को तत्काल हस्तक्षेप कर मूल अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिये एवं वास्तविक सच को सामनें लाया जाना चाहिये ।

His Excellency the Governor of Kerala should immediately intervene and ensure the arrest of the original culprits and the real truth should be brought to the fore.

वहीं केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को इसकी जांच अपनें हाथ में लेनी चाहिए व आतंकी दृष्टिकोंण से जांच कर, सभी अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाये जानें तक प्रकरण की निगरानी करनी चाहिये।
On the other hand, the Ministry of Home Affairs of the Central Government should take its investigation in its own hands and after investigating it from a terrorist point of view, all the criminals should be monitored by the court till they are punished.
 ------


कन्नूर- 
केरल के कन्नूर जिले मेें आज मंगलवार 12 जुलाई 2022 को पय्यानुर में आरएसएस कार्यालय पर बम से हमला किया गया है। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार यह घटना आज सुबह हुई है, घटना में इमारत को नुकसान पहुंचा है और इमारत की खिड़की के शीशे टूटे गए हैं । धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल गया ।
बताया जा रहा है कि घटना के समय तक अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे, लेकिन जैसे ही तेज आवाज में धमाका हुआ तो लोगों की नींद टूटी, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
गौरतलब है कि इससे पहले आरएसएस कार्यालय को निशाना बनाया जा चुका है । साल 2017, जुलाई में संघ कार्यालय में तोडफ़ोड़ और आगजनी की गई थी। उस समय माकपा कार्यकर्ताओं पर घटना में शामिल होने का आरोप लगा था। फिलहाल भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने हमलों को रोकने में असफल साबित होने के लिए राज्य प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया