आखिर माता काली के अपमान पर सन्नाटा क्यों ...?

आखिर माता काली के अपमान पर सन्नाटा क्यों ...?

नूपर पर तमक रहे , सर्वोच्च न्यायालय के माननीय अब कहाँ हैं । उन्हें तो स्वतः संज्ञान का अधिकार है। हिंदुओं की आदरणीय देवी माता काली को विरूपित करके फ़िल्म में दिखाया गया है । हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है । बेशर्मी से चुनोती भी दी जा रही है। हिन्दू सहिष्णुता का खुलकर मजाक उड़ाया जा रहा है ।

इससे पहले भी कई फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करनें और उनका भद्दा मजाक बनाया जाता रहा है ।

आखिर भारत सरकार , राज्य सरकारें और उनके संस्थानों को इस नीचतापूर्ण सांप्रदायिक आपराधिकता को रोकना ही चाहिये ।

हिंदुओं में भी धर्म रक्षा के लिए युद्ध और विजय का निर्देश भगवान कृष्ण अर्जुन के माध्यम से देते हैं । किंतु कायर हिन्दू न धर्म की रक्षा कर पाता और न ही स्वयं की और गला कटवाता रहता है ।

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
लीना ने बीते शनिवार को अपनी शॉर्ट फिल्म KAALI का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद काफी हंगामा मचा। दिल्ली की गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली पुलिस में लीना के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। इसके जवाब में लीना ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी दिया था।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

हिन्दू नव वर्ष 2082 के आगमन पर मेटा AI से बनाये कुछ चित्र Hindu Nav Varsh AI Meta

हमें वीर केशव मिले आप जबसे : संघ गीत

हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा, हिन्दू समाज का विराट प्रगटीकरण होगा, प्रत्येक हिन्दू परिवार इसमें सम्मिलित होगा Hindu Nav Varsh

सर्व हिंदू समाज की " हिंदू नववर्ष शोभायात्रा " अद्भुत और दिव्यस्वरूप में होगी Hindu Nav Varsh Kota

हिन्दू युवा शक्ति में भारी उत्साह,हजारों की संख्या में शोभायात्रा में हिन्दू युवक सम्मिलित होंगे, 25 मार्च को बड़ी बैठक Hindu Nav Varsh

स्वदेशी मेला हिंदू संस्कृति के विविध रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न Hindu Nav Varsh Kota

कोटा महानगर में नववर्ष शोभायात्रा हेतु सघन संपर्क अभियान प्रारंभ Hindu Nav Varsh

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास