आखिर माता काली के अपमान पर सन्नाटा क्यों ...?

आखिर माता काली के अपमान पर सन्नाटा क्यों ...?

नूपर पर तमक रहे , सर्वोच्च न्यायालय के माननीय अब कहाँ हैं । उन्हें तो स्वतः संज्ञान का अधिकार है। हिंदुओं की आदरणीय देवी माता काली को विरूपित करके फ़िल्म में दिखाया गया है । हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया जा रहा है । बेशर्मी से चुनोती भी दी जा रही है। हिन्दू सहिष्णुता का खुलकर मजाक उड़ाया जा रहा है ।

इससे पहले भी कई फिल्मों में हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करनें और उनका भद्दा मजाक बनाया जाता रहा है ।

आखिर भारत सरकार , राज्य सरकारें और उनके संस्थानों को इस नीचतापूर्ण सांप्रदायिक आपराधिकता को रोकना ही चाहिये ।

हिंदुओं में भी धर्म रक्षा के लिए युद्ध और विजय का निर्देश भगवान कृष्ण अर्जुन के माध्यम से देते हैं । किंतु कायर हिन्दू न धर्म की रक्षा कर पाता और न ही स्वयं की और गला कटवाता रहता है ।

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
लीना ने बीते शनिवार को अपनी शॉर्ट फिल्म KAALI का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद काफी हंगामा मचा। दिल्ली की गौ महासभा के अध्यक्ष अजय गौतम ने दिल्ली पुलिस में लीना के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। इसके जवाब में लीना ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी दिया था।


टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

कण कण सूं गूंजे, जय जय राजस्थान

‘‘भूरेटिया नी मानू रे’’: अंग्रेजों तुम्हारी नहीं मानूंगा - गोविन्द गुरू

दीवान टोडरमल के समर्पण शौर्य पर हिन्दुत्व का सीना गर्व से चौंडा हो जाता है - अरविन्द सिसौदिया Diwan-Todar-Mal

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

कविता - गिरेवान में जब झाँकोंगे तब खुद को पहचानोगे

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा Putrada Ekadashi fast story

कविता - जनमत रे तू जाग