श्रीलंका जल गई , अब पाकिस्तान की बारी, चीन है सबकी बीमारी - अरविन्द सिसौदिया

 


श्रीलंका जल गई , अब पाकिस्तान की बारी, चीन है सबकी बीमारी - अरविन्द सिसौदिया
Sri Lanka burnt, now it's Pakistan's turn. China is everyone's disease - Arvind Sisodia

चीन के द्वारा चलाई जा रही  “कर्ज दो बार्बद करो” के षढयंत्रपूर्ण चक्रव्यूह में फंसी श्रीलंका सरकार ने धन के अभाव में जनशोषण की सभी सीमायें पार कर दी, नतीजा भयानक मंहगाई के रूप में सामनें है, जिसके विरोध में वहां भयंकर विद्रोह हो रहा है। श्रीलंका में जनप्रतिनिधियों को खोज खोज कर पीटा जा रहा है। प्रधानमंत्री का घर आग के हवाले हो गया, राष्ट्रपति घर छोड कर भाग गये।
The Sri Lankan government, caught in the conspiratorial maze of "waste the debt" run by China, has crossed all limits of public exploitation due to lack of funds, the result is in the form of terrible inflation, against which there is a fierce rebellion. . In Sri Lanka, public representatives are being searched and beaten up. The Prime Minister's house was set on fire, the President fled the house.

 यह आग बहुत जल्द पाकिस्तान भी पहुचनें वाली है। चीन के इशारे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बदला जा चुका है, क्यों कि इमरान खान भारत के विरूद्ध उतने कठोर नहीं बनें जिसकी अपेक्षा चीन कर रहा था। इसलिये चीन ने उन्हे बदलवा दिया। हलांकी चीन को आगे चल कर इसका नुकसान भी उठाना पड सकता है। मूल बात यही है कि पाकिस्तान की स्थिती चीन के मामले में अपरोक्ष गुलाम जैसी है,क्यों कि वह भी चीन के कर्ज चक्रव्यूह में फंसा हुआ है।
This fire is going to reach Pakistan very soon. Pakistan's Prime Minister Imran Khan has been changed at the behest of China, because Imran Khan did not become as harsh against India as China was expecting. That's why China got them replaced. However, China may also have to bear the loss in the future. The basic point is that the position of Pakistan is like an indirect slave in the case of China, because it is also trapped in the debt maze of China.

 चीन का मकसद भारतीय प्रायद्वीप के सभी छोटे छोटे देशों को कर्ज में फंसा कर उनकी प्रगति को रोकना और उन्हे अन्ततः गुलाम बना लेना और भविष्य में उन्हे चीन में परोक्ष अपरोक्ष विलीन करना है। चीन का कर्ज चक्रव्यूह नेपाल, बांगलादेश एवं मालदीप में भी फैला हुआ है। लाओस को पहले ही बर्बाद कर चुका है।
 चीन के कर्ज जाल में पाकिस्तान,श्रीलंका,नेपाल,मालदीप,लाओस,कर्गिस्तान,तजाकिस्तान,मोन्टेनोग्रे,मंगोलिया,जिबुती आदि कई देश फंसे हुये हैं।

The aim of China is to stop all the small countries of the Indian peninsula by implicating them in debt and eventually enslave them and to merge them indirectly with China in future. China's debt cycle is also spread in Nepal, Bangladesh and Maldives. Laos has already been destroyed.
 Many countries like Pakistan, Sri Lanka, Nepal, Maldives, Laos, Kyrgyzstan, Tajikistan, Montenogre, Mongolia, Djibouti etc. are trapped in China's debt trap.
 

टिप्पणियाँ

इन्हे भी पढे़....

सेंगर राजपूतों का इतिहास एवं विकास

हमारा देश “भारतवर्ष” : जम्बू दीपे भरत खण्डे

तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहे।

Veer Bal Diwas वीर बाल दिवस और बलिदानी सप्ताह

जन गण मन : राजस्थान का जिक्र तक नहीं

अटलजी का सपना साकार करते मोदीजी, भजनलालजी और मोहन यादव जी

इंडी गठबन्धन तीन टुकड़ों में बंटेगा - अरविन्द सिसोदिया

छत्रपति शिवाजी : सिसोदिया राजपूत वंश

खींची राजवंश : गागरोण दुर्ग

सफलता के लिए प्रयासों की निरंतरता आवश्यक - अरविन्द सिसोदिया